राजू राणा छात्र सिमरिया से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया की पंचायत नवादा में एक सप्ताह के बाद हुई बारिश से किसानो में हर्ष हैं जिसके बाद वे अपने कृषि कार्यो में जुट गए हैं और उम्मीद हैं की इस बार धान की फसल अच्छी होगी।

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

श्री राहुल कुमार सिंह,ग्राम अंगड्दा,चतरा से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से कहना चाहते है कि आरक्षण का जो आधार है उसे जाती आधारित ना होकर आय पे आधारित होना चाहिए क्योकि बहुत से ऐसे फॉरवर्ड क्लास है जो बहुत ही गरीब है परन्तु फॉरवर्ड होने के कारन आरक्षण का लाभ नहीं ले पाते अतः इसके लिये एक सहित निति निर्धारित होनी चाहिए और केवल वोट बैंक कि राजनीती नहीं होनी चाहिए

Transcript Unavailable.

सुमंत कुमार चतरा,सिम्रयिया से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से जनप्रतिनिधि का ध्यान केन्द्रित करना चाहते है जबड़ा पंचायत से पूर्व नवादा तक जाने वाली सड़क विगत 4वर्षो से बन रहा था,जो आज तक नहीं बन सका,स्वेंदक की कर्यस्थिलता के कारण जो सड़क पहले चलने लायक था, आज वह और भी बत्तर हो गया है.क्योंकि जबड़ा ग्राम नवादा तक जो बोल्डर लगाया गया था वह निकल कर बहार आ गया है जिसके कारण दोपहिया चालक दुर्घटना का शिकार हो रहे है बड़े वाहन भी धीरे चला करते है दूसरी संमस्या सड़क निर्माण के दौरान जल निकासी के लिए नाली का निर्माण करना था तथा उसके ऊपर स्लैब ढालना था, पर वह भी संवेदक के लापरवाही के कारन खुला छोड़ दिया गया जिसके कारन अंधेरे में पशु और मनुष्य नाली में गिर कर दुर्घटना का शिकार हो रहे है अत: इस और प्रसासन का ध्यान आकृस्ट करना चाहते है तथा अनुरोध करना चाहते है की इस समस्या का समाधान जल्द से जल्द किया जाये

जिला चतरा के सिमरिया प्रखण्ड से राजु कुमार ने झारखण्ड मोबाइल मोबाइल वाणी को बताया कि कृषि उत्पादक का सहारा बना गाय का गोबर सिमरिया प्प्रखंड के समीप जबरा कोसाई पंचायत स्थित दर्जनो गांवो मे निवास करने वाले ग्रामीण अपने गांव में पशु पालन करते है यंहा के लोगो का एक मात्र साधन पशु पालन एव कृषि है।इस गांव में पानी की समस्या अधिक होती है जिससे पूर्ण रूप से खेती क्र पाना मुश्किल होता है यंहा के लोग ज्यादातर गाय,भेस,बकरी,सुवर आदि का पालन करते है,जो लोग आर्थिक रूप से कमजो, गरीब व लाचार होते है वो गाय व भेस से उत्पादित गोबर को अपने खेतो में डालते है जिससे खेतो को नमी और उर्वाकता शक्ति मिलती है।राजु कुमार झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से सरकार को यह कहना चाहते है की इस समस्या पर सुधार की जाए।

जिला चतरा के सिमरिया प्रखंड से राजु राय झारखण्ड मोबाइल वाणी को बताते है कि चतरा मुख्य मार्ग की सड़क छतिग्रस्त हो जाने से वाहनो को आने-जाने में परेशानी हो रही है। सरकार विभाग को यह बताना चाहते है की सड़क के कार्य में चल रहे स्थिर गति से जन जीवन को काफी नुकशान हो रहा है अत:इस कार्य को जल्द से जल्द पूरा किया जाए।

Transcript Unavailable.