Upendra Bhuyan from Simaria block of Chatra called to enquired about the the mismanagement in providing solar lamp in the area. He requested the Panchayat head to look into the matter as soon as possible.

चतरा: राजू कुमार ने झारखण्ड मोबाइल वाणी को बताया कि चतरा जिला के सिमरिया प्रखंड के कसारी पंचायत में एक तालाब(बड़का आहर ) का निर्माण भूमि संरक्षण विभाग के द्वारा तालाब का गहरीकरण, सौन्दरिकारण, और किसानों को लाभ हो इसके लिए बनाया जा रहा था . यह योजना २२ लाख का था जिसमे मात्र एक सप्ताह ही कम हुआ वो भी जे.सी बी मशीन के माध्यम से काम हुआ था. इस के बाद तालाब में पानी भरने के कारण काम नही हो पाया और आज भी अधुरा पड़ा है. इस सम्बन्ध में भूमि संरक्षण पदाधिकारी मदन मोहन जैसवाल से बात करने की कोशिश की गई लेकिन उन्होंने फोन नही उठाया और बात नही हो पाई.

चतरा: राजू कुमार ने सिमरिया, चतरा से झारखण्ड मोबाइल वाणी को बताया कि सिमरिया प्रखंड के पन्ना टांड़ गाँव के लोगो तक कोई भी सरकारी योजनाओं का पहुँच नही है। यहाँ के लोग बिजली, पानी, स्वस्थ्य, शिक्षा आदि जैसे मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं . यह एक आदिवासी बहुल क्षेत्र है यहाँ पर स्कूल की सुविधा नही जिसके कारन से यहाँ के बच्चों को पैदल या फिर साईकिल के माध्यम से सिमरिया स्कूल जाते हैं।जो की 8 से 9 किलोमीटर की दुरी पर है। वे कहते है कि गाँव में एक प्राथमिक स्कूल है जो सरकार द्वारा संचालित हो रहा है स्कूल में सुविधा व्यस्था नग्न है। जबकि इसका खबर लेने वाला कोई नही है। इतना ही नही यहाँ पर गर्मियों में जल संकट पूरी तरह से गहरा जाता है। लोगो को काफी परेशानी होती है।

Raju Kumar from Simaria, Chatra called to inform the listeners of JMR about the commencement of board exams which started from today. He said that, students in large number are appearing for the examinations. He also wished the students all success in their examination.

Raju Kumar from Simaria, Chatra called to inform the listeners of JMR about the situation improvement in the district. He said that, curfew is being relaxed for few hours, to make the situation better, also allow the people to come out of their houses. He said that if the present situation prevails then very soon Chatra district would be back to normal again.

Raju Kumar from Simaria block of Chatra district called to complain about the mismanagement regarding the land and water related schemes in the area. He informed that, the officials donot pay any heed to such issues. The native people mostly get misguided by the middleman. So, he requested the officials to look into the matter, so that a proper solution could be provided to the villagers as soon as possible.

Raju Kumar from Simaria, Chatra district called to inform the listeners of JMV about the situation in the area. He informed that, the situation is still tense and under the observation of the Deputy Commissioner, and henceforth curfew is still imposed in Pathalgadha village.

चतरा:राजू कुमार ने झारखण्ड मोबाइल वाणी को बताया कि सिमरिया प्रखंड के नवादा गाँव में आज स्वयं सेवी संस्था बिकाश भारती की ओर एक चिकित्षा शिविर का आयोजन किया गया.इस शिविर में सैकड़ों महिला एवं पुरुषों ने नि: शुल्क इलाज कराया. उन्होंने बताया कि इस तरह की शिविर विकाश भारती द्वारा प्रत्येक महीना १६-१७ तारिक को सिमरिया प्रखंड में लगाया जाता है. औए जरूरतमंद लोगो का नि:शुल्क इलाज कराया जाता है.

चतरा: राजू कुमार ने सिमरिया प्रखंड चतरा से झारखण्ड मोबाइल वाणी को बताया कि जबड़ा से लेकर भवानी मठ मंदिर तक लगभग ६ किलोमीटर लम्बी सड़क का निर्माण प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजन के तहत पिछले ५ सालों से बनाई जा रही है.लेकिन आज तक यह कार्य पूरा नही हुआ है जबकि इस कार्य को मार्च २०१२ तक ही पूरा करना था.यह सड़क का निर्माण १ करोड़ ७१ लाख के लगत से बनाया जा रहा है.इस कार्य को रामचंद्र नामक एजेंसी के द्वारा बनाया जा रहा है.सड़क को देखने से मालूम हतो है कि इस ओर सरकारी कर्मचारी कितना देख -भाल करते हैं. उन्होंने बताया कि सड़क भवानी मठ मंदिर से लेकर गाँव तक पक्कीकरण का कम चल रहा है लेकिन इसमें भी भरी अनियमितता बरती जा रही है. यहाँ पर अधिक से अधिक लोगों के पढ़े-लिखे नही रहने के कारण उनके पास जानकारी का आभाव है. जिसका फीड यहाँ के ठीकेदार लोग उठाते हैं.

Raju Kumar from Simaria from Chatra district called to share with the listeners about the preparations of Saraswati Puja in the area. He said that, students, teachers participate equally to make the occasion successful. He also mentioned that 15th February is the day when Goddess Saraswati would be worshiped and offered prayers. This occasion is celebrated by the students throughout the state.