Raju Kumar from Simaria block of Chatra district called to share with the listeners of JMV about the new place for tourism. He said that,the Bhawani Math Mandir is an ancient temple, which can be a new place for tourism. The villagers of the area said that it dates back to the time of Sri Ram. So, he requested the tourism department to consider this place as a tourist spot.
Raju Kumar from Simaria block of Chatra district called to inform that the Book Fair in the block would end today. He also said that, the fair had a varied collection, the other attraction was the literary meet. Also several competitions like painting and sports were arranged for the children.
Raju Kumar from Simaria block of Chatra district called to share a poetry with the listeners of JMR.
चतरा: राजू कुमार ने सिमरिया ,चतरा से झारखण्ड मोबाइल वाणी को बताया कि 10 फरवरी को नवोदय विद्यालय में प्रवेश हेतू परीक्षा का आयोजन किया गया जिसमे सुदूर इलाकों के बच्चों समेत हजारो की संख्या में बच्चों ने इस प्रवेश परीक्षा में भाग लिया। नवोदय विद्यालय में वैसे विद्यार्थियों का नामांकन होता है जो इस प्रवेश प्ररीक्षा को पास कर करते हैं। इसमें सरकार द्वारा द्वारा वर्ग 6 से लेकर 12वी तक निशुल्क शिक्षा दी जाती है।
चतरा: राजू कुमार ने सिमरिया, चतरा से झारखण्ड मोबाइल वाणी को बताया कि पुरे राज्य में पिछली बार पंचायत का चुनाव हुआ। इस चुनाव से राज्य के गरीब जनताओं में एक उम्मीद जगी कि अब राज्य का विकास होगा, गाँव का विकास होगा लेकिन आज तक कोई भी सकारात्मक परिणाम नही दिखाई दे रहा है इससे लोगो में पंचायती राज व्यस्था को लेकर जितनी आशाए थी वह टूटता नज़र आ रहा है। पहले जो बिचौलिया बाजी प्रखंड स्तर पर होती थी वह अब पंचायत स्तर पर हो रहा है।
चतरा: राजू कुमार ने सिमरिया,चतरा से झारखण्ड मोबाइल वाणी को बताया कि चतरा जिला के ग्रामीण क्षेत्रो में पाया जाना वाला पक्षी तोता जिसके छोटे-छोटे बच्चो को ग्रामीणों द्वार पक्षियों को बेचा जा रहा है। जबकि इस पर किसी का भी नज़र नही है न तो वन विभाग और न ही अन्य ग्रामीणों का। इससे पर्यावरण पर्यावरण पर भी प्रभाव पड़ता है और आज कई पक्षी ऐसे है जो विलुप्त होने कगार पर है। अत: वे कहते हैं कि इस बारे में लोगो में जागरूकता फ़ैलाने की जरूरत है।
चतरा: अखिलेश कुमार दास नेसिमरिया प्रखंड नवादा गाँव से झारखण्ड मोबाइल वाणी को बताया कि यहाँ ग्रामीणों द्वारा जंगल की कटाई की जा रही है। वे कहते है कि लगभग 20 वर्ष पहले जंगल की लकड़ियों से यहाँ के लोग लकड़ियों का उपयोग किया जाता था। अत: यहाँ के ग्रामीणों से अपील करते हैं कि जगंल की कटाई न करे बल्कि और अधिक जंगल लगाने का काम करें।
चतरा: सिमरिया, चतरा से अखिलेश कुमार ने झारखण्ड मोबाइल वाणी को बताया कि चतरा जिला के कई गाँव ऐसे है जहाँ पर बिजली की सुविधा नही जिससे लोगो को खास कर स्कूली बच्चों को पढ़ाई करने में परेशानी होती है। वे कहते हैं कि यहाँ पर बिजली की तार और बोर्ड लगाया गया है लेकिन बिजली नही है। यहाँ पर डीलरों द्वारा मनमानी की जाती है वे सही से लोगों को तेल का वितरण नही करते हैं जिससे लोगों को परेशानी होती है।
Akhilesh Pal from Simaria, Chatra district called to complain about the scarcity of water in his block. He said that, if in this season of the year there is scarcity of water than what would happen in the other months of the year. The irrigation is also hampered to a very great extend, and it is one of the major reasons for migration.
चतरा: राजू कुमार सिमरिया से झारखण्ड मोबाइल वाणी को बताया कि चतरा जिला अंतर्गत चांदर टोला गाँव जहाँ पर 25-30 परिवार रहते हैं जो वन विभाग के अन्दर ही रहते हैं यहाँ के लोग मूलभूत सुविधाओं से वंचित है। यहाँ के लोग लकड़ी आदि बेचकर अपने परिवार का पालन पोषण करते हैं। यहाँ के बच्चे कागज चुनते फिरते हैं। यहाँ पर ना स्कूल है और ना ही सही से संचालन होता है.सरकार द्वारा गरीबों के लिए इतनी सारी योजनाएं संचालित हो रही हैं लेकिन उन योजनाओं का लाभ यहाँ के लोगो को नही मिल पा रहा है।