चतरा: राजू कुमार ने सिमरिया, चतरा से झारखण्ड मोबाइल वाणी को बताया कि चतरा जिला में पुस्तक मेला का आयोजन किया गया। यह मेला 3 फरवरी से 11 फरवरी तक चलेगा। इस मेला में ग्रामीण क्षेत्रों से भी लोगो काफी भीड़ देखा जा रहा है। लोग इस मेले को लेकर काफी उत्साहित हैं। मेले में सभी तरह के पुस्तक उपलब्ध है। इस मेले बच्चो द्वारा तरह-तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जा रहे है बच्चो के क्विज प्रतियोगिता का आयोजन भी किया जाता है।
चतरा: राजू कुमार ने झारखण्ड मोबाइल वाणी पर एक कविता प्रस्तुत किया है जिसका शीर्षक है- " देश का नाम करूँगा"
चतरा: राजू कुमार ने झारखण्ड मोबाइल वाणी को बताया कि चतरा जिला के गिद्दौर प्रखंड में मुख्यालय स्थित जवाहर मैदान में एक क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.मैच बिद्धौर व्यावसायिक संघ तथा सार्वजानिक नव युवक विकास संघ के बीचखेला गया. सार्वजानिक नव युवक संघ ने निर्धारित २० ओवर २३९ रन बनाये. जवाब में बिद्धौर व्यावसायिक संघ की टीम ने १५ ओवर में मात्र ७४ रन ही बना सकी. मैच में मैं ऑफ़ द मैच अनुपम गिरी को दिया गया.
चतरा: राजू कुमार ने चतरा से झारखण्ड मोबाइल वाणी को बताया कि २२ फरवरी से 10 वीं और 12 वीं की परीक्षाएँ शुरू हो रही है। चतरा जिला में इसके लिए प्रखंड एवं जिला स्तर में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। उन्होंने बताया कि यहाँ से लगभग 10 हज़ार विद्यार्थी परीक्षा में शामिल होंगे। इसके लिए यहाँ के छात्र पूरी तरह से तैयारी में लग गए हैं। वे कहते है कि यह पिछड़ा क्षेत्र होने के बाद भी बड़ी संख्या में हर साल विद्यार्थी परीक्षा में शामिल होते हैं।
चतरा: राजू कुमार ने चतरा से झारखण्ड मोबाइल वाणी को बताया कि यहाँ पर जगह-जगह पर कचड़ों का अम्बार लगा रहता है। लेकिन यहाँ पर नगर निगम की ओर से बिलकुल ध्यान नही दिया जाता है। इस तरह फैले कचड़ों से तरह -तरह की बीमारियाँ फैलाती है। अत: नगर निगम से अनुरोध है कि यहाँ पर साफ-सुथरा रखा जाये। ताकि लोगो को परेशानी न हो।
Raju Kumar from Simaria, Chatra called to share with the listeners of JMR about the newspaper advertisement on MNREGA and other government schemes. He said that, such advertisements makes him ponder as to why we need these advertisements. He said that, if India is an independent country then every citizen should possess every right, rather than some living below poverty and some in lavish lifestyle. He also said that all these militant issues are because of the uneven social structure in the society, it could be only solved by providing same opportunities to the people at large.
Raju Kumar from Simaria block of Chatra district shared his story on migration with the listeners of JMR. He said that, he migrated to Mumbai with his elder brother to earn a livelihood. He said that, the fast life in Mumbai was very difficult for him to get accustomed too. He said, that he was paid only rupees hundred per day, even after being literate he was living the life of a daily wage earner. He also said that the life of a migrant if very difficult as the people donot respect you are show any sympathy as the migrants are considered outsiders.
Raju Kumar from Chatra district called up to inform about the mismanagement in the MNREGA scheme. He said that the middleman exploit the labourers. The labourers are paid a meager 126 rupees, but make them work very hard.
Raju Kumar from Chatra called up to share about the active initiative by the Superintendent of Police who solved the murder mystery of a congress member. He informed that the SP took the matter, also did put the criminals behind the bars. The people of the area are happy with such positive initiative.
चतरा: राजू कुमार ने चतरा जिला के सिमरिया प्रखंड से झारखण्ड मोबाइल वाणी को बताया कि सिमरिया प्रखंड के नवनिर्वाचित पंचायत कसारी पंचायत में मनरेगा योजना के तहत सड़क निर्माण का कार्य किया जा रहा है जिसमे भारी अनियमितता बरती जा रही है उन्होंने बताया कि यहाँ पर मनरेगा योजना के तहत तीन सड़को का निर्माण किया जा रहा है। इनमे से जो एक सड़क बनाया जा रहा है वह वैसे जगह पर बनाया जा रहा है जहाँ पर सिर्फ जंगल है और काफी दुरी के बाद एक गाँव है करम टांड़ वो भी उस गाँव में पहले से सड़क बना हुआ है। उसी में सड़क बनाया जा रहा है। वे कहते है कि यहाँ पर जो सड़क निर्माण में अनियमितता बरती जा रही है उस पर जाँच किया जाये।