चतरा: राजू कुमार ने सिमरिया, चतरा से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते हैं कि चतरा एवं हजारीबाग के सुदूरवर्ती क्षेत्रों में आज के आधुनिक युग में भी डायन प्रथा का प्रचलन है इन गाँवों में अन्धविश्वाश को मानते हुए देवास लगाये जाते हैं और किसी भी गरीब,विधवा, और असहाय महिलाओं को डायन करार देकर मानशिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया जाता है.वे कहते हैं हैं की सरकार द्वारा इस तरह के अंधविश्वास पर कानून तो बनाये गए हैं, सुदूरवर्ती इलाकों में कानून का भय नही है.
चतरा: राजू कुमार ने सिमरिया,चतरा से झारखण्ड मोबाइल वाणी को बताया कि सिमरिया प्रखंड के कसारी पंचायत में स्वयं सेवी संस्था विकाश भारती द्वारा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया.जिसमे कसारी पंचायत व जबरा पंचायत के नवादा गाँव में सैकड़ों लोगो को निशुल्क इलाज किया गया.इस संस्था के हर महीने के १६ तारिक को एरेगद्दा गँव में, १७ तारिक को कसारी और १८ तारिक को सेलम दाग पंचायत में लगाया जाता है.इस शिविर में सभी लोगो जो गरीब लोग है उनका इलाज किया जाता है.
मिथलेश कुमार राज चतरा सिमरिया से झारखण्ड मोबाइल वाणी पे जल के महत्व पर अपने विचार प्रस्तुत लिए किये और बताया की जंगल के कारण बारिश होती हैं जिससे जल की आपूर्ति होती हैं एवं किसानो को खेती के लिए जल उपलब्ध होता हैं. सभी प्राणियों के लिए जल जरुरी हैं जिससे वी जिन्दा रह सकते हैं.अगर किसी प्राणी को जल नहीं मिले तो वो अधिक दिन तक जीवित नहीं रह सकता हैं. गर्मियों का मौसम शुरु हो रही हैं अतः हमें जल का सरक्षण करना चाहिए.
चतरा: राजू कुमार ने झारखण्ड मोबाइल वाणी को बताया कि चतरा जिला में मेट्रिक व इंटर की परीक्षाएं संपन्न हो गई.कल परीक्षा का आखरी दिन था. उन्होंने बताया कि प्रत्येक वर्ष की बहती इस बार भी चतरा जिला से कुल १५,००० से ऊपर विद्यार्थी शामिल हुए. चतरा कॉलेज,चतरा में छात्रों के साथ अनियमितता के कारण कड़ाई की गई. बाकि पूरी विधि व्यवस्था के साथ सभी अधिकारीयों के बीच में संपन्न हुई.
चतरा से राजू कुमार ने झारखण्ड मोबाइल वाणी पर महिला सशक्तिकरण पर एक कविता प्रस्तुत की, तीर्थ कर है स्त्री निर्वाण, असंभव नहीं हर पल संभव, बहुत निकट है जीती है स्त्री, अपनी नियति नियति के नहीं नहीं, कुछ नहीं हैं मेरा यहाँ, नहीं कुछ वहा नहीं यह भी नहीं वह भी नहीं, दो पग की बस दुरी है, इस स्त्री की उस निर्वान से एक डोर बंधी है, उस प्रियतम से एक डोर बंधी संतान से.
Raju Kumar from Simaria, Chatra called to complain about the mismanagement in the functioning of MNREGA scheme related works. He informed that, several labourers are appointed under MNREGA to build a road in Kachari Panchayat but unfortunately the basic guidelines of providing minimal facilities to the labourers are missing. The labourers are ill-treated although the paperwork shows positive feedback regarding the same. So, he concluded by requesting the public to be aware about the situation and alarm the government with frequent questions.
चतरा से राजू कुमार ने झारखण्ड मोबाइल वाणी को बताया की चतरा प्रखंड के चंदवा में गायत्री महिला मंडल की महिलाओ के द्वारा स्थानीय नगर टंडवा में बैठक का आयोजन किया गया और रैली निकाली गयी जिसमे महिलाओ को जागरूक बनाने और उन्हें सशक्त करने के नारे लगाये गए. और साथ ही साथ उपस्थित स्थानीय जिला परिषद सदस्य बनवारी साहू ने लोगो को संबोधित करते हुए कहा की आज महिला किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं. बस जरुरत हैं उनका आत्मविश्वास को बनाये रखने की इन सबो को आगे आकर प्रेरित करना चाहिए.इस कार्यक्रम में स्वयंसेवी संस्था एवं ग्रामीणों ने भाग लिया. और आठ मार्च को आने वाली महिला दिवस मनाने पर चर्चा हुई.
Raju Kumar from Chatra, Simari called to talk about gender gap and its possible resolution. He pointed out the burning question of the expanding gender gap in today's society and his critical viewpoint on the social dynamics behind this phenomenon. The time is changing very fast and the women needs to catch up with the flow. Though they are well equipped to work at par with men, just an extra mile is required from men to inspire and motivate Women and bring them together to the mainstream.
Raju Kumar from Chatra called to inform the listeners of JMR about the onset of summer in Chatra region. With humid weather and hot winds blowing in the region, there is change visible around.The leaves on trees have dried up and bears a deserted look due to the hot winds.The village folk say that the trees are changing attire when new leaf buds up post this shedding period.A plant name Mahua known for intoxicating nature is called as ATM by villagers due to its economic value which is exported to distant places from this region.
Raju Kumar called from Chatra to talk about the evenness that exist in the social structure in the region. In an interview for JMR Sri Sarita Devi, a resident of Kasari Panchayat said that there is no visible gap in her village. The Women equally participate and assist the Men in agricultural practices , handle the household activities and also participate in micro investment community initiatives by local Self Help Groups. She also said that simply depending on government schemes is not enough, hence they all took initiatives within their community and started doing micro finance to help each other. A twelve member group started doing micro financing with an amount of fifty rupees from each which is given on a minimal interest to anyone in financial need.