चतरा से राजू कुमार जी ने झारखण्ड मोबाइल वाणी को मनरेगा एवं सरकार द्वारा चलाये जा रहे योजनाओं के बारे में जानकारी दी और बताया की आज सरकार की सारी योजनायें कानून के अनुसार नहीं बल्कि अफसरों के कानून के अनुसार चलती हैं. सरकार पलायन को रोकने को लेकर एक तरफ मनरेगा जैसे कानून बनती तो हैं मगर उन्हें पालन नहीं कर पाती है जिस कारण इन सरकारी योजनायों में भ्रष्टाचार के मामले सामने आ रहे हैं.आज मनरेगा के तहत गावों में विकाश का कार्य होना था मगर आज हो नहीं पा रहा हैं जिस कारण गावों में समस्याएँ ज्यों की त्यों बनी हुई हैं. और आज भी लोगो को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा हैं.
चतरा से राजू कुमार ने झारखण्ड मोबाइल वाणी को बताया की स्वयंसेवी संस्था विकाश भारती द्वारा चतरा जिले के विभिन्न प्रखंडो के मुखियाओं का प्रशिक्षण का आयोजन 9 एवं 10 को आरोग्य भवन बरियातू रांची में दिया जायेगा. उन्होंने बताया की स्वयंसेवी संस्था विकाश भारती द्वारा चतरा जिले के विभिन्न सुदूरवर्ती क्षेत्रो में जाकर चल चिकित्सा वाहन द्वारा वहा के लोगो का इलाज किया जाता हैं. और इन क्षेत्रो के मुखियां को इस बैठक में भाग लेंना अनिवार्य हैं. उनके आने जाने का खर्च संस्था द्वारा उठाया जायेगा जिसकी जानकारी विकाश भारती के जिला समन्वयक सुशिल कुमार ने दी.
चतरा: राजू कुमार ने झारखण्ड मोबाइल वाणी पर कहते है कि ८ मार्च को महिला दिवस मानाने के बाद आब महिलाएं शिवरात्रि की तैयारी में लगी है.वे कहते है की आज के पुरुष प्रधान समाज में महिलाओं ने चार दिवारी में रहकर भी पुरुषों के समर्थन में आगे आकर अपना भूमिका निभा रही है. समाज में महिलाओं की भूमिका अहम् है. वे कहते हैं कि नारी के बीना समाज ही अधुरा है.
Rajesh Kumar from Chatra called to complain about the immense mismanagement in the government schemes.
Namdhari from Chatra district called to share his opinion regarding agriculture with the listeners of JMR. He explained that several initiatives were taken to improve the agriculture in the area, but due to lack of proper checks every now and then, things didnot work properly. He said that micro-lifts, pumps, etc were purchased but were stored in the ownership of the village headman. Such mismanagement caused lack in proper irrigation in the area.
Namdhari from Chatra district called to complain about the mismanagement regarding infrastructure construction in his block. He said that, several projects and schemes are taken up but none are completed properly, so as to cater to the needs of the villagers. Therefore, he requested the concerned officials to look into the matter and take proper steps to solve the issue.
चतरा: उमेश कुमार तुरी ने चतरा से झारखण्ड मोबाइल वाणी में बताया कि चतरा में दो समुदायों के बीच झड़प होने के कारन से चतरा में कर्फ्यू लगा हुआ है और माहौल शांत है.
Namdhari from Chatra district called to share with the listeners of JMR about the event organised on "Surya Namaskar Yagya". IN this event the students were explained and taught the importance of Surya Namaskar. Almost five hundred students from several schools took part in the event.
Transcript Unavailable.
Raju Kumar from Chatra block of Chatra district called up to inform the listeners of JMR about the form fillup dates of Class XII students. He said that there are various mistakes in the admit cards of the candidates who would sit for their board exams, namely- name, birth-date, name of the parent are misspelt. In the institutions the form charges seems to vary, which is quite confusing.