झारखण्ड राज्य के बोकारो जिला के जरीडीह से शिव नारायण महतो मोबाइल वाणी पर चलाये जा रहे कार्यक्रम 'मेरा मुखिया कैसा हो' के तहत सुरेश कुमार महतो से बातचीत कर रहे हैं। इस विषय पर सुरेश कुमार ने बताया कि मुखिया पढ़ा-लिखा शिक्षित होना चाहिए जो गरीबों का भला कर सके
झारखंड राज्य के बोकारो जिला के जरीडीह प्रखंड से शिव नारायण महतो और इनके साथ सनातन महतो हैं वे मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते हैं कि मुखिया ऐसा होना चाहिए जो कानून की जानकारी रखता हो,सरकारी योजनाओं के बारे में जानता हो तथा जो जनता की सेवा में हर समय उपस्थित रहे।
झारखंड राज्य के बोकारो जिला के जरीडीह प्रखंड से शिव नारायण महतो और इनके साथ रंगलाल महतो हैं वे मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते हैं कि गाँव के विकास के लिए एक ऐसे मुखिया को चुना जाए तो शिक्षित हो। जो सभी को एक साथ ले कर चले चाहे वह मजदूरों की समस्या हो या आम जनता की। साथ ही कहते हैं कि जनता अपनी बात बिना कोई झिझक के ग्राम सभा में ही रख पाती है इसलिए मुखिया को ग्राम सभा अवश्य करवाना चाहिए
Transcript Unavailable.
झारखंड राज्य के बोकारो ज़िला के जरीडीह प्रखंड से शिव नारायण महतो झारखंड मोबाइल वाणी के माध्यम से जरीडीह प्रखंड के एक ग्रामीण सुरेंद्र नाथ महतो से कार्यक्रम 'मेरा मुखिया कैसा हो' के तहत वार्ता कर रहे हैं।सुरेंद्र नाथ महतो ने बताया कि झारखण्ड बनने के बाद एवं दो बार पंचायत चुनाव होने के पश्चात् भी गॉँव में ना ही ट्रांसफार्मर आया और न ही लोगों को वृद्धा पेंशन एवं प्रधानमंत्री आवासीय योजना का लाभ मिला। सुरेंद्र नाथ महतो कहते हैं कि गाँव का मालिक गाँव का मुखिया होता है लेकिन मुखिया ने गाँव के विकास में कोई भी बदलाव नहीं किया। मुखिया को किसी भी प्रकार के झगड़े को सुलझाने की क्षमता होनी चाहिए। गरीब ,असहाय व्यक्ति जो सरकारी योजनाओं एवं सुविधाओं से वंचित हैं उनके लिए मुखिया को आवाज़ उठानी चाहिए। जिससे गाँव के लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ मिल सके।
झारखंड राज्य के बोकारो जिला के जरीडीह प्रखंड से शिव नारायण महतो और इनके साथ एक ग्रामीण व्यक्ति जिनका नाम गोपाल कुमार है वे झारखंड मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते हैं कि मुखिया ऐसा आए जो पढ़ा लिखा हो, उसे सभी योजनाओं की अच्छी जानकारी हो। कोई भी पंचायत का काम हो उसे अच्छे से करे। योजनाओं के बारे में सभी जनता को अच्छे से समझा कर उससे लाभन्विन्त करे
झारखण्ड राज्य के बोकारो जिला के जरीडीह प्रखंड से सुरेन्द्रनाथ महतो मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है कि उनके गांव में एक गरीब महिला है जिसके पास अपना परिवार चलाने के लिए लॉक डाउन की वजह से कोई काम नहीं है। बता रहे है की महिला के पास राशन की बहुत समस्या है, ना ही राशन कार्ड बना है और न ही सरकारी कोई भी सहायता का लाभ