बिहार राज्य के पूर्वी चम्पारण के सुगौली से अमरलाल खान ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि दक्षिण सिमपुर पंचायत के बटौलिया गांव के वार्ड संख्या नौ में कर्बला की चारदीवारी का निर्माण और रोपण पंचायती राज के कार्यकर्ताओं द्वारा किया गया है। अदालत या स्थानीय लोगों ने ठेकेदार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया था। यह आरोप लगाया गया था कि ठेकेदार द्वारा जो भी सामग्री का उपयोग किया जा रहा है, घटिया सामग्री का उपयोग किया जा रहा है। इससे सुगौली पंचायती राज पदाधिकारी नाराज हो गए। नाजियों के पद को तुरंत रोक दिया गया है। इस खबर को गंभीरता से लेते हुए विभाग ने काम रोक दिया है। पंचायती राज प्राधिकरण ने सूचित किया है कि जो कोई भी वहां है। बागड़ी को हटाने और अच्छी गुणवत्ता वाली सामग्री आने का निर्देश दिया गया है, तभी जांच के बाद काम शुरू किया जाएगा। अब्दुल तकुल, सर्व कर्ता रुसा मोहम्मदनगरी अब्दुल कलाम तादमीदलाबादी के लोगों ने कहा कि ठेकेदार द्वारा कर्बला की चारदीवारी का निर्माण ठीक से नहीं किया जा रहा है।

जंगली हाथियों का झुंड दो गुटों में बटकर गुरुवार की रात्रि में प्रखंड के चरगी पंचायत के लरबदार ओर पतकी पंचायत के मिर्जापुर में जमकर आतंक मचाया. जिसके कारण किसानों के खेतों में लगी हजारों रूपये मूल्य की संपति बर्बाद हो गयी. गुरुवार की रात्रि में जंगली हाथियों के गांव में होने के कारण ग्रामीण दहाशत में है. दो बच्चा सहित 18 जंगली हाथियों का झुंड चरगी के लरबदार में तो तीन बच्चा सहित 28 जंगली हाथियों ने मिर्जापुर के गांवों में दहशत फैला रहे थे.  

प्रतिबंधित क्षेत्र में विरोध कर रहे अतिथि शिक्षकों पर आज पुलिस ने लाठीचार्ज किया। राजवंशी नगर की ओर से नेहरू चौकी में प्रवेश कर रहे शिक्षकों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने हल्का बल प्रयोग किया। इस बीच, आधा दर्जन शिक्षकों को भी हिरासत में लिया गया है।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

झारखंड राज्य के हजारीबाग जिला से मोबाइल वाणी संवाददाता गीता सिंह जानकारी दे रही हैं की फैक्ट्री से निकलने वाले कचरे के कारण ग्रामीण बहुत परेशान हैं। नदी में सारे कचरे के डाले जाने से पानी दुषित हो रहा है। साथ ही क्षेत्र में बदबु भी फैल रही है। जिसके कारण बच्चे और ग्रामीण बीमारियों से ग्रस्त हो रहे हैं। जल्द से जल्द इस समस्या समाधान के लिए आवाज उठाई गई है

बोकारो जिले के गोमिया प्रखंड के पालीहारी गुरुडी पंचायत के लटकुट तक पहुँचाया। मंगलवार को सुबह लगभग 10 बजे, एक महिला जो अपने घर के पीछे कार चला रही थी, गाँव में बिजली की तार टूटने से गिर गई। उसे इससे चोट लगी थी, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गई थी। बिजली विभाग को इसके बारे में सूचित किया गया और लाइन काट दी गई।

छात्रो ने मुख्य मार्ग बंद कर किया धरना-प्रदर्शन वार्डन पर लगाये गंभीर आरोप।

पिण्डर तहसील मुख्यालय पर गुरुवार को किसानों के धरना-प्रदर्शन में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय भी शामिल हुए

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

आदिवासी छात्र एकता नामक संगठन ने मुख्य निर्वाचन आयुक्त को पत्र लिखकर चुनाव को पर्व की संज्ञा दिए जाने पर आपत्ति जताई है। संस्था के संयोजक इंद्र हेंब्रम, और केंद्रीय सदस्य राज बांकिरा ने भेजे गए ज्ञापन में कहा यह ठीक है, कि भारत देश पर्व- त्योहारों का देश है ।और विविधता में एकता के रूप में इसकी पहचान है। परंतु लोकसभा चुनाव 2024 के प्रचार में निर्वाचन आयोग का चुनाव को पर्व कहना उचित नहीं इसकी जगह किसी दूसरे उचित शब्द का इस्तेमाल किया जाए जो सभी को मान्य हो।