पेटरवार के पोरदाग स्थित चिल्ड्रन पाराडाइज पब्लिक स्कूल में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के उपलक्ष पर कक्षा एक से आठ तक की विज्ञान प्रदर्शनी शुक्रवार को लगायी गयी. जिसमें बच्चों ने 41 तरह के मॉडल प्रस्तुत किए. इस अवसर पर प्राचार्य विकास कुमार ने विद्यार्थियों से गहन प्रश्न पूछे जिनका विद्यार्थियों ने सटीक जवाब दिए. इस मौके पर प्राचार्य ने कहा कि विज्ञान प्रदर्शनी विद्यार्थियों में विज्ञान पढ़ाने का सरल जरिया है जो विद्यार्थियों के दिल में गहन जगह बना लेता हैं. प्रयोग द्वारा आसानी से सीख सकते हैं. इस अवसर पर उन्होंने सभी भाग लेने वाले विद्यार्थियों को बधाई दी तथा कहा कि भविष्य में सभी विद्यार्थी कक्षा एक से आठ के विज्ञान प्रदर्शनी में भाग ले तो सबसे सुंदर कार्य होगा. इस अवसर पर प्रदर्शनी देखने आये अभिभावकों ने विज्ञान प्रदर्शनी केलिए छात्र छात्राओं की सराहना किया. इस मौके पर विज्ञान विषय के हेड ऑफ़ डिपार्टमेंट अमित कुमार ने मॉडल बनाने वाले विद्यार्थियों से अनेक सवाल पूछे. इस मौके पर निर्णायक मंडल ने कक्षा आठ की स्वीटी एंड ग्रुप का एसिड रेन माडल सर्वश्रेष्ठ घोषित किया गया. जो ईमारतों पर किस प्रकार से नुकसान पहुंचा रहा है इससे सम्बंधित था. दूसरे स्थान पर हैड्रॉलिक जेसीबी चुना गया. तीसरे स्थान पर कक्षा छह से प्रियांशु, आलिया एवं ग्रुप सूर्य एवं चंद्र ग्रहण पर आधारित प्रयोग अति सराहनीय रहा. उन्होंने बॉल और टॉर्च की सहायता से पृथ्वी सूर्य के चारो ऒर परिक्रमा का मॉडल प्रदर्शित कर रखा था. प्रदर्शनी में हाइड्रोलिक सिस्टम, स्वच्छ वातावरण, सोलर सिस्टम, पवन चक्की, पवन चक्की से बनने वाली बिजली को बहुत सुंदर ढंग से दर्शाया था. मौक़े पर विद्यालय के अध्यक्ष ब्रजेश कुमार मिश्रा, अभिषेक कुमार सिन्हा, अमित कुमार सिन्हा, सिंटू कुमार, अर्चना कुमारी, अनु कुमारी, समायरा परवीन, पूजा सिंह, कंचन कुमारी, दीपचंद प्रसाद,निकहत फिरदोस,नीतू सिन्हा, परमीला कुमारी, शिवदयाल महतो, अरविन्द कुमार, काजोल प्रसाद,अबोध गुरु सहित समस्त शिक्षक एवं शिक्षिकायें व अभिभावक उपस्थित थे.
पेटरवार स्थित लीला जानकी पब्लिक स्कूल में क्लासरूम मैनेजमेंट विषय पर इन हाउस ट्रेनिंग का आयोजन शुक्रवार को किया गया. विद्यालय के निर्देशक नीरज कुमार सिन्हा एवं प्रधानाचार्य अमर प्रसाद ने सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं को इस सत्र में जानकारी हासिल कर धरातल पर सहजता व कुशलता के साथ उतारने का मार्गदर्शन दिया. कार्यक्रम में संसाधन व्यक्ति मिथिला अकादमी के प्रधानाचार्य अशोक कुमार पाठक ने कक्षा प्रबंधन कौशल और तकनीकों की विस्तृत विविधता को पटल पर रखा. जिसका उपयोग शिक्षक छात्रों को कक्षा के दौरान संगठित, व्यवस्थित, केंद्रित, चौकस, कार्य पर और शैक्षणिक रूप से उत्पादक रखने के लिए आवश्यक बताया. बताया गया कि जब कक्षा-प्रबंधन रणनीतियों को प्रभावी ढंग से क्रियान्वित किया जाता है, तो शिक्षक उन व्यवहारों को कम करते हैं जो व्यक्तिगत छात्रों और छात्रों के समूहों दोनों के लिए सीखने में बाधा डालते हैं, जबकि उन व्यवहारों को अधिकतम करते हैं जो सीखने को सुविधाजनक बनाते हैं या बढ़ाते हैं. आम तौर पर प्रभावी शिक्षक मजबूत कक्षा-प्रबंधन कौशल प्रदर्शित करते हैं. जबकि अनुभवहीन या कम प्रभावी शिक्षक की पहचान एक अव्यवस्थित कक्षा होती है जिसमें ऐसे छात्र भरे होते हैं जो काम नहीं कर रहे होते हैं या ध्यान नहीं दे रहे होते हैं. पांच घंटे के इस कार्यक्रम में सभी अध्यापक-अध्यापिकाओं ने इस विषय में जानकारी हासिल किया.
उद्यान विभाग बोकारो के द्वारा उद्यान विकास योजना के तहत मधुमक्खी पालन को बढ़ावा देने के लिए वित्तीय वर्ष 2024-25 में पेटरवार प्रखंड के कोह पंचायत भवन में पांच दिवसीय मधुमक्खी पालन प्रशिक्षण का समापन रविवार किया गया. कार्यक्रम में विभागीय पदाधिकारियों की उपस्थिति में लाभुकों के बीच मधुमक्खी पालन से संबंधित सामग्री का वितरण किया गया. इस दौरान कुल 9 लाभुकों को मधुमक्खी पालन हेतु आवश्यक मधुमक्खी बॉक्स, मधु संग्रहण उपकरण एवं अन्य जरूरी सामग्रियां प्रदान की गईं. जिससे स्थानीय किसानों और उद्यमियों को इस क्षेत्र में रोजगार के नए अवसर मिल सके. उन्हें प्रमाण पत्र प्रदान किए गए. मौके पर संगीता देवी, सीमा देवी, नीलू, अनंता, सुनिता, किरण, मीना,पिंकी को योजना का सीधा लाभ मिला. विभागीय अधिकारियों ने बताया कि सरकार की यह पहल स्थानीय किसानों की आय बढ़ाने और प्राकृतिक संसाधनों के सही उपयोग को प्रोत्साहित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. मौके पर मुखिया राजेंद्र रजवार, मोहम्मद नसीम सहित कई लोग उपस्थित थे.
आंगनबाड़ी केंद्र के लिए सहायिका चयन को लेकर बाल विकास परियोजना कार्यालय पेटरवार की ओर से एक ग्राम सभा का आयोजन पेटरवार प्रखंड अंतर्गत चरगी पंचायत के उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय दांदु बांध में किया गया. ग्राम सभा की अध्यक्षता पंचायत की मुखिया रानी कुमारी मुर्मू ने की. इस ग्राम सभा में सहायिका चयन के लिए कुल चार महिला उम्मीदवारों ने आवेदन दिया था. जिनमें लक्ष्मी कुमारी, फूलकुमारी, प्रियंका कुमारी और सुरजी देवी के नाम शामिल हैं. ग्राम सभा में सर्वसम्मति से उच्च योग्यता धारी प्रियंका कुमारी का चयन सहायिका के रूप में किया गया. इस मौके पर पंचायत की मुखिया रानी कुमारी मुर्मू, पंचायत समिति सदस्य मंजू देवी, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी चंदा रानी, उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक बालेश्वर हेम्ब्रम, राधेश्याम राम सहित काफी संख्या ग्रामीण महिला -पुरुष उपस्थित थे.
पेटरवार. राज्य के पेय जल व स्वच्छता एवं उत्पाद व मद्य निषेध विभाग के मंत्री योगेंद्र प्रसाद के निर्देश पर उनकी धर्म पत्नी सह पूर्व विधायक बबीता देवी ने पेटरवार स्थित पी डब्ल्यू डी कार्यालय परिसर में पथ प्रमंडल बोकारो के तहत बनने वाले निरीक्षण भवन का शिलान्यास पूजा- अर्चना व नारियल फोड़ कर किया. इस योजना का निर्माण 78 लाख 83 हजार 653 रूपये की लागत से किया जायगा. इस मौके पर प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष मुकेश कुमार महतो, झामुमो नेता मनोहर मुर्मू, अशोक मुर्मू, कृष्णा महतो, गंगाधर महतो, कोलेश्वर सोरेन, प्रकाश महतो, महेन्द्र कश्यप, संतोष कुमार महतो, बिपिन किस्कू, अहसनुल अंसारी, शौकत अंसारी, हारून रसीद, कौशर हाश्मी, मिथुन कुमार महतो, शहादत अंसारी, शिवचरण महतो सहित अन्य लोग उपस्थित थे.
सरकार की ओर से प्रदत्त खाद, चना, मक्का, मसूर, गेहूं, सरसों आदि बीज समय पर किसानों को नहीं मिलता है. अनुदानित योजना का लाभ जमीनी स्तर पर खेत-बाड़ी में काम कर रहे किसानों को न दे कर पदाधिकारी निजी लाभ के लिए फर्जी लोगों का भी चयन कर लेते हैं. कृषि के क्षेत्र में फर्जी तरीके से काम करने वाले पदाधिकारी बक्से नहीं जायेंगे -उक्त बातें राज्य के पेय जल व स्वच्छता एवं उत्पाद व मद्य निषेध विभाग के मंत्री सह गोमिया विधायक योगेंद्र प्रसाद ने बतौर मुख्य अतिथि पेटरवार प्लस टू उच्च विद्यालय के मैदान में मंगलवार को जिला कृषि विभाग की ओर से आयोजित जिला स्तरीय किसान मेला सह कृषि प्रदर्शनी को संबोधित कर कहा. मंत्री श्री महतो ने कहा कि कृषि को बेहत्तर बनाने के लिए विभिन्न इकाईयां जमीनी हकीकत को ढूंढे और योजना का संचालन व समाधान का उपाय खोजे. ऐसे कार्यक्रम किसानों के सही विकास, जानकारी व प्रोत्साहन के लिए किया जा रहा है. इससे भी बडा कार्यक्रम आयोजित किया जायगा. 50 हजार से दो लाख रूपये तक की ऋण माफी, उत्पादन का सही मूल्य व बाजार उपलब्ध करने, सिंचाई, मिलेट मिशन आदि की योजनाओं की सफलता के लिए राज्य सरकार गंभीर है. मंत्री योगेंद्र प्रसाद एवं चन्दनकियारी के विधायक उमाकांत रजक ने फीता काट कर प्रादर्श प्रदर्शनी का उद्घाटन किया और स्टॉल का निरीक्षण किया. इन कृषि प्रादर्श का लगा प्रदर्शनी :- अमरुद, कोहड़ा, लौकी, आलू, मूली, बीट, फूल गोभी, बंध गोभी, सरसों, मकई, गेंदा सहित अन्य फूल, बैगन, बेर, डाभा, मटर, ओल, अरहर, टमाटर, संतरा, गाजर, कटहल, बेल, मिर्च, हल्दी, स्ट्रो बेरी, खीरा, मशरूम, तरबूज, शिमला मिर्च, करेला, फोरस बीन, लहसुन, प्याज, अदरख, मुनगा, शलजम, पपीता, बटेर, अमेरिकन पीकन डक का अंडा आदि कृषि उपज प्रदर्शनी में लगाया गया था जिला उद्यान बोकारो, केवीके का प्राकृतिक खेती बारी जागरूकता, कृषि केंद्र, ग्रामीण पोल्ट्री फॉर्म, खेती बारी ग्रीन गार्डेन नर्सरी,भारती महिला संघ का उत्पाद सहित दर्जनों स्टॉल लगाया गया था. बेहत्तर कृषि उपज लाने वाले किसानों को उपहार दे कर प्रोत्साहित किया गया. मौके पर जिला कृषि पदाधिकारीमो शाहिद, एलडीएम बोकारो, पेटरवार बीडीओ संतोष कुमार महतो, सीओ अशोक राम, थाना प्रभारी राजु कुमार मुंडा, जिप सदस्य अशोक मुर्मू, कृषि विज्ञान केंद्र के कृषि वैज्ञानिक डॉ अनिल कुमार, मनोहर मुर्मू, राधानाथ सोरेन, सदमा पंचायत की मुखिया साबित्री देवी, बुंडू मुखिया निहारिका सुकृति, शांति लाल जैन, कृष्णा महतो, शक्तिधर महतो, मुकेश कुमार महतो, प्रकाश महतो, कोलेश्वर सोरेन, अरुण सोरेन, अरबिंद महतो सहित पंचायत, प्रखंड व जिला के पदाधिकारी व जिला भर के किसान काफी संख्या में मौजूद थे.
पेटरवार के बीडीओ संतोष कुमार महतो, सीओ अशोक राम व थाना प्रभारी राजु कुमार मुंडा ने प्रखंड के झारखंड आंदोलनकारियों को शॉल ओढ़ा कर एवं प्रशस्ति पत्र दे कर सम्मानित किया. प्रखंड मुख्यालय में गणतंत्र दिवस के अवसर पर अधिकारियों ने पेटरवार प्रखंड अंतर्गत पतकी ग्राम निवासी कोलेश्वर सोरेन, उत्तासारा निवासी अरुण सोरेन सहित अन्य झारखंड आंदोलन कारियों को शॉल ओढ़ा कर एवं प्रशस्ति पत्र दे कर स्वागत किया.
झारखण्ड के नवनिर्वाचित विधानसभा अध्यक्ष सह नाला विधायक रविंद्र नाथ महतो का पेटरवार तेनुचोक में गोमिया के पूर्व विधायक डॉ लम्बोदर महतो ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ पुष्पगुच्छ देकर उनका स्वागत किया तथा नव वर्ष की शुभकामनाएं दी. अध्यक्ष श्री महतो अपने पैतृक आवास नाला से रांची जाने के दौरान कुछ देर पेटरवार में रुके. मौके पर जिला परिषद उपाध्यक्ष बबिता देवी, जिला परिषद सदस्य प्रह्लाद महतो, सिंटूराम सिंह, चंदन सिन्हा आदि उपस्थित थे
अयोध्या में भगवान श्रीराम के प्राण प्रतिष्ठा के एक वर्ष पूरा होने के उपलक्ष्य में पेटरवार प्रखंड के सदमा ग्राम में एक विशेष बालभोज कार्यक्रम का आयोजन रविवार को किया गया. कार्यक्रम का आयोजन संजय कुमार प्रसाद के आवास पर संपन्न हुआ. जहां करीब 300 बच्चों को भोजन कराया गया और उनकी शिक्षा को प्रोत्साहित करने के लिए कलम और कॉपी का वितरण किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ ब्रजेश मिश्रा के द्वारा किया गया. इस अवसर पर पंडित द्वारा रामचरितमानस का पाठ किया गया. जिसमें भगवान राम के आदर्शों और मूल्यों को रेखांकित किया गया. बच्चों को भगवान राम के जीवन से प्रेरणा लेने और उनके सिद्धांतों पर चलने के लिए प्रेरित किया गया. कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य भगवान राम के प्रति श्रद्धा व्यक्त करने के साथ-साथ बच्चों में शिक्षा और संस्कारों का महत्व उजागर करना था. स्थानीय निवासियों ने इस पहल की सराहना करते हुए इसे समाज के लिए प्रेरणादायक बताया. इस मौके पर मुखिया सावित्री देवी, लालदेव महतो, श्यामसुंदर मंडल, प्रवीण कुमार प्रसाद, ज्ञान रजर, सिमा देवी, सुषमा देवी, राधा देवी, रंजीत गुप्ता, संतोष गुप्ता, संजय रवानी सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे.
पेटरवार. निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी कार्यालय बेरमो के द्वारा पेटरवार प्रखंड कार्यालय के सभागार में प्रशस्ति-पत्र वितरण सह सम्मान समारोह का आयोजन शुक्रवार को किया गया. कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जिला अपर समाहर्ता मुमताज अंसारी ने कहा कि किसी भी चुनाव को सम्पन्न कराने में प्रतिनियुक्त बीएलओ की भूमिका महत्वपूर्ण होती है. मतदाताओं का नाम सूची में जोड़ने से लेकर बुंथ तक मतदाताओं को पहुंचाने में आपसबों की निर्णायक भूमिका होती है. एसडीएम मुकेश मछुवा ने कहा कि अपने गृहस्थ कार्यो के साथ निर्वाचन सबंधित जवाबदेही को बेहतर कार्य के लिए सम्मानित किया जा रहा है जिसका आप हकदार हैं. मौके पर पदाधिकारियों के द्वारा गोमिया 34 एवं बेरमो विधानसभा क्षेत्र 35 में प्रतिनियुक्त बीएलओ एवं सुपरवाइजर को प्रशस्ति पत्र एवं शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया. मौके पर जिला भू-अर्जन पदाधिकारी द्वारिका बैठा, बीडीओ संतोष कुमार महतो, सीओ अशोक राम, प्रखंड लेखपाल गुलाम रशूल सहित आदि मौजूद थे.