राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष सह गोमिया के पूर्व विधायक योगेंद्र प्रसाद महतो ने गुरुवार को पेटरवार प्रखंड अंतर्गत जरूआटांड़ से आधा दर्जन से अधिक जायरीनों के जत्थे को हज उमराह के लिए सऊदी अरब स्थित मक्का के लिए रवाना किया. उन्होंने जायरीनों को इस इस्लामी यात्रा के लिए शुभकामनाएं दीं. अध्यक्ष श्री महतो ने उन सभी को फूल माला पहनाकर अभिनंदन करते हुए मक्का के लिए रवाना किया. मौके पर बड़ी संख्या में झामुमो कार्यकर्ता सहित मुस्लिम धर्मावलंबी उपस्थित थे.
नवयुवक संघ मठ टोला पेटरवार की ओर से दुर्गा पूजा महोत्सव को बेहत्तर व्यवस्था के तहत सम्पन्न कराने के लिए एक बैठक अशोक कुमार पांडेय की अध्यक्षता में की गई. जिसमें नवयुवक संघ के सभी सदस्य मौजूद थे. बैठक में दुर्गा पूजा के अवसर पर सप्तमी, अष्टमी व नवमी को कार्यक्रम आयोजित करने को लेकर निर्णय लिया गया. दुर्गा पूजा को व्यवस्थित ढंग से सम्पन्न कराने के लिए सदस्यों को जिम्मेवारी दी गयी.
गोमिया के विधायक डॉ लम्बोदर महतो की पत्नी सह गोमिया विधानसभा स्तरीय विधायक प्रतिनिधि कौशल्या देवी ने पेटरवार प्रखंड अन्तर्गत ओरदाना पंचायत के सरैया टांड़ गांव में 63 केवीए का विद्युत ट्रांसफॉर्मर का उद्घाटन पूजा अर्चना कर किया. मौके पर प्रदीप कुमार, जितेंद्र महतो, भुनेश्वर महतो सहित दर्जनों महिला-पुरूष उपस्थित थे.
भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश महामंत्री रुपेश सिन्हा और मनीष दुबे का पेटरवार तेनु चौक पर पेटरवार प्रखंड भाजयुमो के प्रखंड अध्यक्ष पिंटू महतो और महामंत्री रौनक प्रसाद की ओर से अंगवस्त्र देकर स्वागत किया गया. ये प्रदेश महामंत्री पार्टी के कार्यक्रम में शामिल होंने के लिए रांची से जामताड़ा जा रहे थे. इस दौरान कुछ देर के लिए पेटरवार तेनु चौक पर रुके थे जहां उनका स्वागत किया गया. इस मौके पर मुख्य रूप से पेटरवार प्रखंड भाजपा अध्यक्ष रवि शंकर जायसवाल भी मौजूद थे.
पेटरवार प्रखंड अंतर्गत पेटरवार पंचायत के मुखिया टोला एवं बुंडू पंचायत के केवट टोला में बुधवार को धूम- धाम के साथ माँ मनसा पूजा का तीन दिवसीय पर्व संपन्न हुआ. बुधवार को पारण किया गया. इन दोनों जगहों पर विषहरी माँ मनसा की मूर्ति स्थापित कर श्रद्धा व भक्ति के साथ पूजा-अर्चना किया गया. इन जगहों पर स्थित मनसा मंडप में खास सजा- सज्जा, लाइट व्यवस्था व सुविधायें बहाल करते हुए पर्व उत्सव मनाया गया. . श्रद्धालु ग्रामीण प्राय: सभी घरों में विशेष साफ -सफाई के बाद सोमवार को संयत और मंगलवार को उपवास रख कर महिला -पुरुष इस पर्व में पूजा अर्चना किये. इसके पूर्व बारी (जल) की पूजा अर्चना किया गया. इस अवसर पर धान रोपनी समाप्त कर बारी पूजा करते हैं. किसान आराध्य देव बारी (जल ) से याचना करते हैं कि आपके सहयोग व माध्यम से खेतों में धान रोप कर चास किये हैं और आपके आशीर्वाद से खेत हरा भरा रहे और संफला सम्पूर्ण अन्नाज हो यही कामना करते है. इस मौके पर मनसा मंगल नाटक, जांत, मंत्र अभ्यास किया गया. संध्या में प्रतिमा के साथ नगर भ्रमण करते हुए स्थानीय जलाशयों में प्रतिमा विसर्जन कर दिया गया.
पेटरवार भाजपा मंडल की एक बैठक बुंडू पंचायत के सभागार में मंडल अध्यक्ष रवि शंकर जायसवाल की अध्यक्षता में की गई. बैठक में आगामी 23 अगस्त को युवा आक्रोश रैली को सफल बनाने एवं मन की बात कार्यक्रम को लेकर चर्चा की गई. इस बैठक में पेटरवार मंडल के सभी भाजपा कार्यकर्ताओं से आक्रोश रैली में अधिक से अधिक संख्या में मोरहाबादी मैदान रांची पहुंचने का आह्वान किया गया. बैठक में कहा गया कि आगामी 25 अगस्त को सभी बूथों के प्रभारी अपने-अपने बूथों पर मन की बात सुनेंगे और मन की बात सुनकर सरल एप में फोटो जरूर डालेंगे. बैठक में मुख्य अतिथि गोमिया विधानसभा के प्रभारी संजय सिंह एवं मंच संचालन प्रदीप नायक ने की.
धनबाद विभाग द्वारा आयोजित विभाग स्तरीय प्रश्नमंच के वैदिक गणित बाल वर्ग में पूज्य तपस्वी श्री जगजीवन जी महाराज ज्योति सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, पेटरवार के छात्रों ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. जिन्हें विद्यालय में पुरस्कार दे कर सम्मानित किया गया. इस विद्यालय के कक्षा सप्तम के भैया ओम कुमार, भैया सुमित कुमार एवं भैया आर्यन कुमार प्रसाद ने सामूहिक रूप से सरस्वती शिशु मंदिर कस्तूरबा श्री विद्या निकेतन ढोरी में आयोजित धनबाद विभाग के विभाग स्तरीय प्रश्नमंच के वैदिक गणित (बाल वर्ग) में प्रथम स्थान प्राप्त कर विद्यालय का नाम रौशन किया. विद्यालय की ओर से प्रभारी सुरेश साव एवं वैदिक गणित के आचार्य राजीव रंजन मिश्रा ने इन विद्यार्थियों को पुरुस्कार देकर सम्मानित किया एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए प्रान्त स्तरीय प्रश्नमंच में भी सफलता प्राप्त करने का आशीर्वाद दिया. इनकी सफलता में विद्यालय के अन्य सभी आचार्य एवं दीदी जी का भी भरपूर सहयोग रहा.
Transcript Unavailable.
पूज्य तपस्वी श्री जगजीवन जी महाराज ज्योति सरस्वती शिशु विद्या मंदिर पेटरवार में संकुल स्तरीय प्रश्नमंच प्रतियोगिता का आयोजन गुरुवार को किया गया. जिसका उद्घाटन विद्यालय समिति के उपाध्यक्ष रविकांत सिंघला, सचिव संजय सिन्हा, कोषाध्यक्ष नागेश्वर सिंह, सदस्य रथलाल महतो, सदस्या नेहा साव, जैनामोड़, खैरा चातर व पेटरवार के प्रधानाचार्य क्रमशः आनंद गोस्वामी, रजनीकांत पाण्डेय व नवीन कुमार ने सामूहिक रूप से दीप प्रज्ज्वल व वंदना के साथ किया. इस प्रतियोगिता में विज्ञान, कंप्यूटर, वैदिक गणित, संस्कृत, अंग्रेजी, संस्कृति ज्ञान एवं मूर्तिकला विषयों के शिशु वर्ग, बाल वर्ग एवं किशोर वर्ग के लिए संकुल के चार विद्यालय पेटरवार, जैनामोड़, कसमार और खैराचातर के लगभग 150 भैया-बहनों ने भाग लिया. प्रश्नमंच में विज्ञान विषय के शिशु वर्ग में प्रथम स्थान पेटरवार, द्वितीय स्थान जैनमोड़, बाल वर्ग में प्रथम स्थान पेटरवार, द्वितीय स्थान जैनमोड़, किशोर वर्ग में प्रथम स्थान पेटरवार, द्वितीय स्थान जैनामोड़, कंप्यूटर विषय के शिशु वर्ग में प्रथम स्थान पेटरवार, द्वितीय स्थान जैनामोड़ , बाल वर्ग में प्रथम स्थान पेटरवार, द्वितीय स्थान जैनामोड़, किशोर वर्ग में प्रथम स्थान पेटरवार, द्वितीय स्थान जैनामोड़, वैदिक गणित विषय के शिशु वर्ग में प्रथम स्थान पेटरवार, द्वितीय स्थान कसमार, बाल वर्ग में प्रथम स्थान पेटरवार, द्वितीय स्थान जैनामोड़ किशोर वर्ग में प्रथम स्थान पेटरवार, द्वितीय स्थान जैनामोड़ , संस्कृत विषय के शिशु वर्ग में प्रथम स्थान पेटरवार , द्वितीय स्थान जैनामोड़, बाल वर्ग में प्रथम स्थान पेटरवार , द्वितीय स्थान जैनामोड़ , किशोर वर्ग में प्रथम स्थान पेटरवार , द्वितीय स्थान जैनामोड़, अंग्रेजी बिषय के शिशु वर्ग में प्रथम स्थान कसमार, द्वितीय स्थान जैनामोड़, बाल वर्ग में प्रथम स्थान पेटरवार, द्वितीय स्थान जैनामोड़, किशोर वर्ग में प्रथम स्थान जैनामोड़, द्वितीय स्थान पेटरवार, संस्कृति ज्ञान विषय के शिशु वर्ग में प्रथम स्थान खैराचातर , द्वितीय स्थान जैनामोड़, बाल वर्ग में प्रथम स्थान पेटरवार , द्वितीय स्थान जैनामोड़, किशोर वर्ग में प्रथम स्थान जैनामोड़, द्वितीय स्थान पेटरवार एवं मूर्तिकला में प्रथम स्थान में बहन विनीता कुमारी पेटरवार रहे. इस प्रतियोगिता को सुसम्मपन कराने में विद्यालय के सभी आचार्य एवं दीदीजी का सहयोग रहा.
पेटरवार प्रखंड अंतर्गत मध्य विद्यालय मिर्जापुर के 33 छात्र छात्राओं के बीच साइकिल का वितरण गोमिया विधायक डॉ लंबोदर महतो, प्रखण्ड 20 सूत्री अध्यक्ष मुकेश कुमार महतो, ज़िप सदस्य माला देवी, पंसस मनीषा कुमारी ने संयुक्त रूप गुरुवार को किया. 24 छात्रा व 9 छात्रों को साइकिल मिला. मौके पर स्कूल अध्यक्ष रविशंकर प्रधानाधायक संतोष कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित थे.