दी ओरिएन्टल पब्लिक स्कूल जैनामोड़ में छात्रवृत्ति सह पुरस्कार सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। ओरिएंटल पब्लिक स्कूल, जैनामोर, जरीडीह ब्लॉक में स्कूली बच्चों के बीच छात्रवृत्ति पुरस्कार समारोह का आयोजन किया। कार्यक्रम की शुरुआत पम्मी समूह द्वारा प्रस्तुत स्वागत गीत से हुई जिसमें योग्य छात्रों को अकादमिक उत्कृष्टता सम्मान से सम्मानित किया गया।

राज्य स्तरीय टीम ने नावाडीह के सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस का किया दौरा, एक राज्य स्तरीय दल ने नवाडीह में सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस का दौरा किया। बालिका विद्यालय नबादी के निरीक्षण उपमंडलीय शिक्षा अधिकारी धनबाद गौतम कुमार साहू झारखंड शिक्षा परियोजना अरुणलता क्रिकेट एक अतिरिक्त कार्यक्रम बोकारो ज्योति खलाको को टीम में शामिल किया गया था।

पेटरवार. पेटरवार स्थित पूज्य तपस्वी श्री जगजीवन जी महाराज ज्योति सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में दशम बोर्ड 2023-24 की परीक्षा में भैया विवेक कुमार ( पिता गुप्तेश्वर महतो, माता रेखा देवी, खत्री टोला पेटरवार निवासी )ने 92 प्रतिशत अंक ला कर विद्यालय टॉपर बने. वहीं भैया दीपक कुमार (पित जयप्रकाश महतो, माता गुंजा देवी, चंडीपुर निवासी ) ने 88.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर सेकेण्ड टॉपर  एवं भैया अभिषेक प्रजापति (पिता योगेश प्रजापति, माता बसंती देवी झिरके) ने 85.6 प्रतिशत अंक प्राप्त स्कूल के थर्ड टॉपर बनने का गौरव मिला साथ ही विद्यालय के सभी परीक्षार्थी उत्तीर्ण रहे. विद्यालय के प्राचार्य नवीन कुमार   व अन्य  शिक्षक -शिक्षिकाओं ने सफल छात्र-छात्राओं को शुभकामनायें दी.

ड्रॉप आउट छात्राओं को पुनः विद्यालय में जोड़ने  को लेकर प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओं ने गुरुवार को डोर टू डोर अभियान चलाया. इस क्रम में अभिभावकों से बात-चित करते हुए ड्रॉप आउट बच्चों को पुनः विद्यालय भेजने का अनुरोध किया. इस अभियान के तहत प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापिका भूमिका कुमारी ने कहा कि जो बच्चें बीच में ही किसी कारण वश अपनी शिक्षा अधूरी छोड़ दिए है वैसे बच्चियों को पुनः नामांकन कर शिक्षा देने का काम किया जायेगा ताकि छात्राएं शिक्षित हो सके.

Rajiv ki diary per

चन्द्रपुरा ब्लासम स्कूल में रंगा रंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ वार्षिक उत्सव मनाया गया

बनो नई सोच ,बुनो हिंसा मुक्त रिश्ते की आज की कड़ी में हम सुनेंगे महिलाओं के साथ होने वाले दुर्व्यवहार और हिंसा के बारे में।

मुख्यमंत्री उत्कृष्ट बालिका विद्यालय नावाडीह में बीडीओ ने दिए कैरियर काउंसलिंग के टिप्स

पेटरवार प्रखंड कार्यालय के निकट स्थित चिल्ड्रन पाराडाइज पब्लिक स्कूल में रविवार को 19 वां वार्षिक समारोह का आयोजन किया गया. स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष ब्रजेश कुमार मिश्रा ने दीप प्रज्वलित कर वार्षिक समारोह का विधिवत उद्घाटन किया. वार्षिक समारोह के दौरान स्कूल के बच्चों ने नाटक, व्याख्यान, कविता पाठ, गीत -नृत्य आदि कार्यक्रम की प्रस्तुति कर दर्शकों का मन मोह लिया. बच्चों के कार्यक्रम को देख सभी लोग प्रशंसा किये. कार्यक्रम में प्रथम स्थान पाने वाले प्रिंसी एंड ग्रुप, द्वितीय स्थान आनंद एंड ग्रुप तथा तृतीय स्थान  स्वीटी  एंड ग्रुप को स्कूल के अध्यक्ष ने पुरस्कार देकर उनका हौसला बढ़ाया. मौके पर विद्यालय के संचालक अभिषेक कुमार, अमित कुमार सिन्हा, विकास कुमार, कामेश्वर प्रसाद बक्शी, रणधीर सिन्हा, मनोज महथा, स्वरूप सहाय, अनु प्रसाद, अरविंद कुमार, राहुल बक्शी, सिंटू कुमार ,साजिदा बानो , समाइरा परवीन, अर्चना कुमारी , अबोध गुरु , प्रमिला, नीतू सिन्हा ,  काजल कुमारी, अजमेरून, निगार जहां, शिवदयाल सहित अन्य शिक्षक उपस्थित थे.

Transcript Unavailable.