पेटरवार प्रखंड अंतर्गत उलगड्डा गांव निवासी फूलमनी देवी 35 वर्ष गुरुवार की सुबह 6 बजे आग से झुलसकर गंभीररूप से घायल हो गई. घायल महिला को 108 एम्बुलेंस से ला कर इलाज के लिए पेटरवार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. चिकित्सा पदाधिकारी डॉ संजय कुमार ने प्राथमिक उपचार कर बेहतर चिकित्सा के लिए सदर अस्पताल बोकारो रेफर कर दिया है. इस अगलगी की घटना में पैर के दोनों तालू, दोनों हाथ, पेट और पीठ का कुछ हिस्सा जल गया है. इलाज कर रहे चिकित्सक के अनुसार उक्त महिला का 40 फीसदी भाग आग से जल गया है. बताया जाता है कि जले चूल्हे को उठाकर घर के अंदर ले जाते समय आग उसके कपड़े में लगी और वह बुरी तरह झुलस गई.

Transcript Unavailable.

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के बारे में एक महिला क्या सोचती है... यह जानना बहुत दिलचस्प है.. चलिए तो हम महिलाओं से ही सुनते हैं इस खास दिन को लेकर उनके विचार!! आप अपने परिवार की महिलाओं को कैसे सम्मानित करना चाहेंगे? महिला दिवस के बारे में आपके परिवार में महिलाओं की क्या राय है? एक महिला होने के नाते आपके लिए कैसे यह दिन बाकी दिनों से अलग हो सकता है? अपने परिवार की महिलाओं को महिला दिवस पर आप कैसे बधाई देंगे... अपने बधाई संदेश फोन में नम्बर 3 दबाकर रिकॉर्ड करें.

Transcript Unavailable.

पेटरवार स्थित पूज्य तपस्वी श्री जगजीवन जी महाराज चक्षु चिकित्सालय में एक नि:शुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में गुरुवार को 14 नेत्र रोगियों का मोतियाबिंद ऑपरेशन नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ अनुपमा कुमारी ने कर के लेंस का प्रत्यारोपण सफलता पुर्वक किया

पेटरवार स्थित पूज्य तपस्वी श्री जगजीवन जी महाराज चक्षु चिकित्सालय में 6 फरवरी को नि:शुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर का आयोजन किया गया. चक्षु चिकित्सालय में लगाए गए नि:शुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर में मोतियाबिंद से ग्रसित 22 नेत्र रोगियों का मोतियाबिंद ऑपरेशन नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ प्रीतिश प्रणय ने सफलता पूर्वक करके लेंस प्रत्यारोपण किया. डॉ प्रीतिश प्रणय ने फेको व अन्य विधि से ऑपरेशन करके मोतियाबिंद से ग्रसित नेत्र रोगियों को नेत्र ज्योति प्रदान किया.  इसके पूर्व शिविर का शुभारंभ यहां विराजमान साध्वी दर्शना बाई व साध्वी स्वाति बाई महासती ने मंगलाचरण की प्रस्तुति कर की. ऑपरेशन के अलावे सभी नेत्र रोगियों को संस्था की ओर से भोजन, चश्मा और एक महीने तक का दवा प्रदान किया गया. ऑपरेशन किए गए सभी रोगियों को अस्पताल से  छुट्टी दे दी गयी. 

पेटरवार स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सभागार में फाइलेरिया उन्मूलन को लेकर आंगनबाड़ी सेविकाओं का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन चिकित्सा प्रभारी डॉ कुंदन राज की देख-रेख में किया गया. प्रशिक्षण शिविर में बताया कि आगामी 10 से 25 फरवरी तक यह अभियान चलाया जाएगा. जिसमें 10 फरवरी को बुथ डे एवं  25 फरवरी तक डोर -टू -डोर जाकर लोगों को फलेरिया की दवा खिलाई जाएगी. मौके पर पिरामल फाउंडेशन के साहिल गुप्ता, बीपीएम तपेश्वर सिंह, एमटीएस विजय रजक, ज्ञानी प्रसाद, ज्ञानेंद्र प्रसाद, रमेश कुमार आदि उपस्थित थे.

पेटरवार स्थित पूज्य तपस्वी श्री जगजीवन जी महाराज चक्षु चिकित्सालय में एक नि:शुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में विभिन्न क्षेत्रों से पहुंचे 24 नेत्र रोगियों का मोतियाबिंद ऑपरेशन नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ प्रीतिश प्रणय ने सफलता पूर्वक करके आईओएल लैंस लगाया. डॉ प्रीतिश प्रणय ने फेको व अन्य विधि से ऑपरेशन करके मोतियाबिंद से ग्रसित नेत्र रोगियों को नेत्र ज्योति प्रदान किया.  इसके पूर्व शिविर का शुभारंभ यहां विराजमान साध्वी दर्शना बाई व साध्वी स्वाति बाई महासती ने मंगलाचरण की प्रस्तुति कर की. सभी नेत्र रोगियों को संस्था की ओर से भोजन, दवा और चश्मा निशुल्क प्रदान किया गया. ऑपरेशन किए गए सभी रोगियों को अस्पताल से छुट्टी दे दी जाएगी. शिविर को सफल बनाने में सुधीर कुमार, मंजू लकड़ा, भुनेश्वर महतो सहित अन्य का योगदान रहा.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.