Transcript Unavailable.
फुसरो में डुमरी के पूर्व विधायक शेरे शिवा महतो की पूण्यतिथि मनाई गई।
फुसरो में डुमरी के पूर्व विधायक शेरे शिवा महतो की पूण्यतिथि मनाई गई।
पेटरवार के पोरदाग स्थित चिल्ड्रन पाराडाइज पब्लिक स्कूल में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के उपलक्ष पर कक्षा एक से आठ तक की विज्ञान प्रदर्शनी शुक्रवार को लगायी गयी. जिसमें बच्चों ने 41 तरह के मॉडल प्रस्तुत किए. इस अवसर पर प्राचार्य विकास कुमार ने विद्यार्थियों से गहन प्रश्न पूछे जिनका विद्यार्थियों ने सटीक जवाब दिए. इस मौके पर प्राचार्य ने कहा कि विज्ञान प्रदर्शनी विद्यार्थियों में विज्ञान पढ़ाने का सरल जरिया है जो विद्यार्थियों के दिल में गहन जगह बना लेता हैं. प्रयोग द्वारा आसानी से सीख सकते हैं. इस अवसर पर उन्होंने सभी भाग लेने वाले विद्यार्थियों को बधाई दी तथा कहा कि भविष्य में सभी विद्यार्थी कक्षा एक से आठ के विज्ञान प्रदर्शनी में भाग ले तो सबसे सुंदर कार्य होगा. इस अवसर पर प्रदर्शनी देखने आये अभिभावकों ने विज्ञान प्रदर्शनी केलिए छात्र छात्राओं की सराहना किया. इस मौके पर विज्ञान विषय के हेड ऑफ़ डिपार्टमेंट अमित कुमार ने मॉडल बनाने वाले विद्यार्थियों से अनेक सवाल पूछे. इस मौके पर निर्णायक मंडल ने कक्षा आठ की स्वीटी एंड ग्रुप का एसिड रेन माडल सर्वश्रेष्ठ घोषित किया गया. जो ईमारतों पर किस प्रकार से नुकसान पहुंचा रहा है इससे सम्बंधित था. दूसरे स्थान पर हैड्रॉलिक जेसीबी चुना गया. तीसरे स्थान पर कक्षा छह से प्रियांशु, आलिया एवं ग्रुप सूर्य एवं चंद्र ग्रहण पर आधारित प्रयोग अति सराहनीय रहा. उन्होंने बॉल और टॉर्च की सहायता से पृथ्वी सूर्य के चारो ऒर परिक्रमा का मॉडल प्रदर्शित कर रखा था. प्रदर्शनी में हाइड्रोलिक सिस्टम, स्वच्छ वातावरण, सोलर सिस्टम, पवन चक्की, पवन चक्की से बनने वाली बिजली को बहुत सुंदर ढंग से दर्शाया था. मौक़े पर विद्यालय के अध्यक्ष ब्रजेश कुमार मिश्रा, अभिषेक कुमार सिन्हा, अमित कुमार सिन्हा, सिंटू कुमार, अर्चना कुमारी, अनु कुमारी, समायरा परवीन, पूजा सिंह, कंचन कुमारी, दीपचंद प्रसाद,निकहत फिरदोस,नीतू सिन्हा, परमीला कुमारी, शिवदयाल महतो, अरविन्द कुमार, काजोल प्रसाद,अबोध गुरु सहित समस्त शिक्षक एवं शिक्षिकायें व अभिभावक उपस्थित थे.
पेटरवार स्थित लीला जानकी पब्लिक स्कूल में क्लासरूम मैनेजमेंट विषय पर इन हाउस ट्रेनिंग का आयोजन शुक्रवार को किया गया. विद्यालय के निर्देशक नीरज कुमार सिन्हा एवं प्रधानाचार्य अमर प्रसाद ने सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं को इस सत्र में जानकारी हासिल कर धरातल पर सहजता व कुशलता के साथ उतारने का मार्गदर्शन दिया. कार्यक्रम में संसाधन व्यक्ति मिथिला अकादमी के प्रधानाचार्य अशोक कुमार पाठक ने कक्षा प्रबंधन कौशल और तकनीकों की विस्तृत विविधता को पटल पर रखा. जिसका उपयोग शिक्षक छात्रों को कक्षा के दौरान संगठित, व्यवस्थित, केंद्रित, चौकस, कार्य पर और शैक्षणिक रूप से उत्पादक रखने के लिए आवश्यक बताया. बताया गया कि जब कक्षा-प्रबंधन रणनीतियों को प्रभावी ढंग से क्रियान्वित किया जाता है, तो शिक्षक उन व्यवहारों को कम करते हैं जो व्यक्तिगत छात्रों और छात्रों के समूहों दोनों के लिए सीखने में बाधा डालते हैं, जबकि उन व्यवहारों को अधिकतम करते हैं जो सीखने को सुविधाजनक बनाते हैं या बढ़ाते हैं. आम तौर पर प्रभावी शिक्षक मजबूत कक्षा-प्रबंधन कौशल प्रदर्शित करते हैं. जबकि अनुभवहीन या कम प्रभावी शिक्षक की पहचान एक अव्यवस्थित कक्षा होती है जिसमें ऐसे छात्र भरे होते हैं जो काम नहीं कर रहे होते हैं या ध्यान नहीं दे रहे होते हैं. पांच घंटे के इस कार्यक्रम में सभी अध्यापक-अध्यापिकाओं ने इस विषय में जानकारी हासिल किया.
Transcript Unavailable.
आशा विहार के समीप बनेगा प्रखण्ड स्तरिय स्टेडियम,खेल पदाधिकारी व अंचल अधिकारी ने किया स्थल निरीक्षण।
उद्यान विभाग बोकारो के द्वारा उद्यान विकास योजना के तहत मधुमक्खी पालन को बढ़ावा देने के लिए वित्तीय वर्ष 2024-25 में पेटरवार प्रखंड के कोह पंचायत भवन में पांच दिवसीय मधुमक्खी पालन प्रशिक्षण का समापन रविवार किया गया. कार्यक्रम में विभागीय पदाधिकारियों की उपस्थिति में लाभुकों के बीच मधुमक्खी पालन से संबंधित सामग्री का वितरण किया गया. इस दौरान कुल 9 लाभुकों को मधुमक्खी पालन हेतु आवश्यक मधुमक्खी बॉक्स, मधु संग्रहण उपकरण एवं अन्य जरूरी सामग्रियां प्रदान की गईं. जिससे स्थानीय किसानों और उद्यमियों को इस क्षेत्र में रोजगार के नए अवसर मिल सके. उन्हें प्रमाण पत्र प्रदान किए गए. मौके पर संगीता देवी, सीमा देवी, नीलू, अनंता, सुनिता, किरण, मीना,पिंकी को योजना का सीधा लाभ मिला. विभागीय अधिकारियों ने बताया कि सरकार की यह पहल स्थानीय किसानों की आय बढ़ाने और प्राकृतिक संसाधनों के सही उपयोग को प्रोत्साहित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. मौके पर मुखिया राजेंद्र रजवार, मोहम्मद नसीम सहित कई लोग उपस्थित थे.
भेंडरा पंचायत झामुमो महिला मोर्चा का हुआ गठन
जंगल में आग लगने से जीव जंतु के साथ पर्यावरण की भी भारी क्षति होती है :मुकेश महतो