Transcript Unavailable.

राज्य स्तरीय टीम ने नावाडीह के सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस का किया दौरा

"गांव आजीविका और हम" कार्यक्रम के तहत हमारे कृषि विशेषज्ञ कपिलदेव शर्मा पपीता के फसल में वृक्ष रोपण के छह महीने बाद प्रति पौधा उर्वरक देना चाहिए की जानकारी दे रहें हैं । अधिक जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें

पेटरवार. पेटरवार स्थित पूज्य तपस्वी श्री जगजीवन जी महाराज ज्योति सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में दशम बोर्ड 2023-24 की परीक्षा में भैया विवेक कुमार ( पिता गुप्तेश्वर महतो, माता रेखा देवी, खत्री टोला पेटरवार निवासी )ने 92 प्रतिशत अंक ला कर विद्यालय टॉपर बने. वहीं भैया दीपक कुमार (पित जयप्रकाश महतो, माता गुंजा देवी, चंडीपुर निवासी ) ने 88.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर सेकेण्ड टॉपर  एवं भैया अभिषेक प्रजापति (पिता योगेश प्रजापति, माता बसंती देवी झिरके) ने 85.6 प्रतिशत अंक प्राप्त स्कूल के थर्ड टॉपर बनने का गौरव मिला साथ ही विद्यालय के सभी परीक्षार्थी उत्तीर्ण रहे. विद्यालय के प्राचार्य नवीन कुमार   व अन्य  शिक्षक -शिक्षिकाओं ने सफल छात्र-छात्राओं को शुभकामनायें दी.

जंगली हाथियों का झुंड दो गुटों में बटकर गुरुवार की रात्रि में प्रखंड के चरगी पंचायत के लरबदार ओर पतकी पंचायत के मिर्जापुर में जमकर आतंक मचाया. जिसके कारण किसानों के खेतों में लगी हजारों रूपये मूल्य की संपति बर्बाद हो गयी. गुरुवार की रात्रि में जंगली हाथियों के गांव में होने के कारण ग्रामीण दहाशत में है. दो बच्चा सहित 18 जंगली हाथियों का झुंड चरगी के लरबदार में तो तीन बच्चा सहित 28 जंगली हाथियों ने मिर्जापुर के गांवों में दहशत फैला रहे थे.  चरगी पंचायत के लरबदार में दो बच्चा सहित 18 जंगली हाथियों का झुंड गुरुवार की रात्रि करीब 12 बजे गोला( रामगढ़) सीमा क्षेत्र से प्रवेश किया. जंगली हाथियों ने पहले राजबल मुर्मू के खेत में लगाए गए तरबूज और कद्दू की खेती को खाकर और पैरो तले रौंद कर बर्बाद कर दिया. साथ ही मुर्गी शेड को तोड़कर क्षतिग्रस्त कर दिया. जंगली हाथियों ने मोतीलाल मांझी के खेत में लगे कद्दू, खीरा और भिंडी की फसल को खाकर और रौंदकर बर्बाद कर दिया और इसी गांव के मदन मांझी के खेत में लगाए गए सकरकंद के लत को पैरो से कुचलकर बर्बाद कर दिया. जंगली हाथियों के इस आतंक के कारण तीनों ग्रामीणों को हजारों रूपये मूल्य की संपति बर्बाद हो गई. शुक्रवार को पंचायत की मुखिया रानी कुमारी मुर्मू ने घटना स्थल का जायजा लेते हुए वन विभाग से आवश्यक कदम उठाने की मांग की. पतकी पंचायत के मिर्जापुर गांव में 28 जंगली हाथियों का झुंड ने सूरज सिंह का मकान तोड़ दिया और घर में रखे चावल भी खा गए. जबकि संजय केवट के जमीन पर की गई मकई की फसल को पैरो से रौंदकर बर्बाद कर दिया.

मैट्रिक बोर्ड परीक्षा में प्लस टू हाई स्कूल पेटरवार के परीक्षार्थी ईश्वर चंद महतो ने 88.20 प्रतिशत अंक प्राप्त कर स्कूल टॉपर होने का गौरव प्राप्त किया. जबकि आयुष कुमार साव ने 84.40 प्रतिशत एवं नितीश बास्के ने 82.40 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रौशन किया. स्कूल के प्रधानाध्यापक राजेश विश्व कर्मा ने बताया कि इस विद्यालय से कुल 247 विद्यार्थी अपीयर हुए. जिनमें प्रथम श्रेणी से 124, द्वितीय 107 एवं तृतीय श्रेणी से 2 विद्यार्थी सफल हुए. इस प्रकार कुल 223 पास हुए एवं 14 मार्जिनलिजेड हुए.

पेटरवार प्रखंड अंतर्गत बुंडू पंचायत सचिवालय में शुक्रवार को पलाश, जेएसएलपीएस की द्वारा संचालित भारती महिला संघ की ओर से लोकसभा आम चुनाव 2024 को लेकर वोटिंग फॉर मीटिंग कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया. इस अभियान में भारती महिला संघ के तहत आने वाले स्वयं सहायता समूहों के सभी ग्राम संगठन और संकुल संगठन की महिलाओं ने हिस्सा लिया. मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत रंगोली बनाकर और रैली निकालकर लोगों को मतदान के लिए जागरूक किया गया. संगठन की महिलाओं की ओर से पंचायत भवन से  स्लोगन लिखे तख्ती के साथ एक रैली निकाली गई जो नगर के विभिन्न मार्गो से गुजरते हुए वापस कार्यक्रम स्थल पर पहुंची. इस मौके पर बुंडू पंचायत की मुखिया निहारिका सुकृति, बीडीओ संतोष कुमार महतो, भारती महिला संघ के अध्यक्ष रेणुका देवी सहित अन्य महिलाएं उपस्थित थीं.

टी बचाओ, बेटी पढ़ाओ" के नारे से रंगी हुई लॉरी, टेम्पो या ऑटो रिक्शा आज एक आम दृश्य है. पर नेशनल काउंसिल ऑफ एप्लाइड इकोनॉमिक रिसर्च द्वारा 2020 में 14 राज्यों में किए गए एक अध्ययन में कहा गया है कि योजना ने अपने लक्ष्यों की "प्रभावी और समय पर" निगरानी नहीं की। साल 2017 में नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (CAG) की रिपोर्ट में हरियाणा में "धन के हेराफेरी" के भी प्रमाण प्रस्तुत किए। अपनी रिपोर्ट में कहा कि बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ स्लोगन छपे लैपटॉप बैग और मग खरीदे गए, जिसका प्रावधान ही नहीं था। साल 2016 की एक और रिपोर्ट में पाया गया कि केंद्रीय बजट रिलीज़ में देरी और पंजाब में धन का उपयोग, राज्य में योजना के संभावित प्रभावी कार्यान्वयन से समझौता है।

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.