झारखण्ड राज्य के बोकारो जिला के कासमार गाँव से सदाम कुमार सेन मोबाइल वाणी के माध्यम से बात रहे हैं कि गर्मी के मौसम में बिजली का काटना आम बात है, वह भी रात में जब बच्चे सोते हैं और रात में बिजली चली जाती है। यह मच्छरों का दिन है। मच्छर काटता है। गर्मी परेशान करने वाली है। बीमारी की आशंका बनी रहती है, ऐसे में रात में गांव की बिजली काट दी जा रही है। ली आज चला गया है अब भी चला गया है इस तरह की समस्या कामकाजी लोगों की है जो घर पर मजदूर परिवार की तरह गरीब परिवार से बिलंग रखते हैं उनके बच्चे काफी हैं बिजली चली जाने के कारण कम से कम रात में सोने के समय बिजली होना बहुत जरूरी है। यह व्यवस्था जिला प्रशासन द्वारा जल्द से जल्द तैयार की जानी चाहिए।

बोकारो जिले के चंद्रपुरा प्रखंड में जाने की चेतावनी दी चंद्रपुरा स्थित डी. बी. सी. थर्मल पावर स्टेशन के उच्च प्रबंधन के निर्देश के अनुसार, प्रबंधन ने सोमवार को सी. ओ. ए. एस. रेजिडेंट मजिस्ट्रेट, निमिया मोर की उपस्थिति में उन्होंने डाकघर मार्ग का दौरा किया और सड़कों और नालियों से अतिक्रमण हटाने के लिए कड़ी चेतावनी दी।

बोकारो जिले के गोमिया प्रखंड के पालीहारी गुरुडी पंचायत के लटकुट तक पहुँचाया। मंगलवार को सुबह लगभग 10 बजे, एक महिला जो अपने घर के पीछे कार चला रही थी, गाँव में बिजली की तार टूटने से गिर गई। उसे इससे चोट लगी थी, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गई थी। बिजली विभाग को इसके बारे में सूचित किया गया और लाइन काट दी गई।

सड़क व बिजली की समस्याओं को लेकर मिले जिला प्रशासन से

गोमिया के विधायक डॉ लम्बोदर महतो ने पेटरवार प्रखंड अंतर्गत दारीद पंचायत के लुकैया आदिवासी टोला में 63 केवीए काे विद्युत ट्रांसफार्मर का उद्घाटन फीता काट कर किया. इसके पूर्व ग्रामीणों ने विधायक डॉ महतो का एन एच 23 से रमन सोरेन के घर तक फूलों की वर्षा कर एवं मांदर की थाप पर आदिवासी रीति-रिवाज से आगमन के दौरान स्वागत किया गया. मौके पर विधायक की पत्नी सह विधायक प्रतिनिधि कौशल्या देवी, विधायक प्रतिनिधि चन्दन सिन्हा, वार्ड सदस्य कुंती देवी, हारून रसीद, भूपेंद्र कुमार, रमन सोरेन, गोपाल महतो, सुगन चन्द, बलदेव सोरेन, बिनोद सोरेन, बिष्टु सोरेन, कृष्णा संतोष महतो सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.

दोस्तों,सूरज से मिलने वाली ऊर्जा को सौर ऊर्जा कहते हैं। इंदौर जिले के महू से लेफ्टिनेंट कर्नल अनुराग शुक्ला ऊर्जा के बारे में जरुरी जानकारी दे रहे हैं। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी जानकारी..

प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना एक महत्वाकांक्षी योजना है जिसके तहत देश के लगभग 1 करोड़ लोगों को इससे फायदा पहुंचेगा। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी जानकारी

उच्च क्षमता विद्युत तार की चपेट में आने से विद्युत कर्मी लक्ष्मण महतो घायल हो गया. यह घटना प्रखंड के ओरदाना पंचायत के ओसाम गांव में मंगलवार के सुबह करीब 8 बजे की है. विद्युत तार की चपेट में घायल हुए कर्मी को पेटरवार के एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. बताया जाता है कि बुंडू पंचायत के कोनार बेड़ा गांव निवासी लक्ष्मण महतो ओसाम गांव में 11 हजार क्षमता के विद्युत पोल पर चढ़कर कार्य कर रहा था कि अचानक बिजली के करंट के संपर्क में आ गया. जिसके कारण दाहिना हाथ जल गया. घटना की जानकारी पाकर गोमिया विधायक डॉ लंबोदर महतो अस्पताल पहुंचकर घायल बिजली मिस्त्री का हाल  चाल जाना. इस दौरान उन्होंने इस मामले की जांच कराने की मांग विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता से की ओर कर्मी का उचित इलाज कराने का निर्देश दिया.

प्रखंड अंतर्गत पतकी पंचायत के पतकी पुनर्वास क्षेत्र में गोमिया के पूर्व विधायक बबीता देवी ने गत रात्रि सात बजे 100 केवीए विद्युत ट्रांसफार्मर का विधिवत फीता काटकर एवं नारियल फोड़कर उद्घाटन किया. उद्घाटन के बाद ग्रामीणों के घरों में बाधित बिजली आपूर्ति शुरू हो गई.  ग्रामीणों ने बताया कि  पिछले एक सप्ताह से विद्युत ट्रांसफार्मर खराब रहने के कारण ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा था लेकिन ट्रांसफार्मर बन जाने से ग्रामीणों ने राहत की सांस ली. मौके पर प्रखंड 20 सूत्री अध्यक्ष मुकेश कुमार महतो, राकेश सेठी, प्रकाश महतो, गंगाधर महतो, उप मुखिया मधुसूदन साव, मिथुन महतो, मुरलीधर राम, संतोष कपरदार, सुगन राम, पवन ठाकुर, मनोज टुडू ,रुस्तम अंसारी सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित थे.

Transcript Unavailable.