पेटरवार न्यूबस स्टैंड के निकट सोमवार को पंजाब नेशनल बैंक के पेटरवार शाखा का उद्घाटन मंडल प्रमुख सह बोकारो के उपमहाप्रबंधक सुबोध कुमार ने दीप प्रज्वलित व फीता काटकर किया. इसके पूर्व अतिथियों को बुके दे कर व शॉल ओढ़ा कर सम्मानित किया गया.  उद्घाटन समारोह को सम्बोधित करते हुए कहा कि यहां के लोगों के सकारात्मक सहयोग के कारण ही यह जिले का 11 वां  शाखा का खोलने का अवसर प्राप्त हुआ है. इस शाखा के खुलने से यहां के लोगों को बैंकिग कार्य के लिए दूर -दराज जाने की आवश्यकता नही पड़ेगी. कार लोन, एजुकेशन लोन, हाउसिंग लोन, कृषि लोन सहित अन्य लोन  सभी तकनीकों के माध्यम से ग्राहकों को बेहतर सेवा देने के लिए पीएनबी कृतसंकल्पित है.  मौके पर चिकित्सा प्रभारी डॉ कुंदन राज, शाखा प्रबंधक बीरेंद्र कुमार चौधरी, प्रभाष चंद्रा, रोहित कुमार मिश्रा, मिथलेश, रामकुमार बंसल, लीला चावला, शंकर सहाय, रितेश सिन्हा, महेंद्र चौधरी,अजित लोहानी, आदि मौजूद थे.

Transcript Unavailable.

आचार संहिता के पेंच में फंस सकता है सवा करोड़ की लागत से आठ तालाबों का जीर्णोद्धार

मुखिया ने किया पीसीसी सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास

Transcript Unavailable.

मुखिया ने किया नाली निर्माण कार्य का शिलान्यास

Transcript Unavailable.

चंद्रपुरा पै क्स के सहयोग से स्टेशन रोड में खुला झारखंड हेल्थ केयर डायग्नोस्टिक सेंटर

Transcript Unavailable.

गोमिया के विधायक डॉ लम्बोदर महतो ने पेटरवार प्रखंड अंतर्गत दारीद पंचायत के लुकैया आदिवासी टोला में 63 केवीए काे विद्युत ट्रांसफार्मर का उद्घाटन फीता काट कर किया. इसके पूर्व ग्रामीणों ने विधायक डॉ महतो का एन एच 23 से रमन सोरेन के घर तक फूलों की वर्षा कर एवं मांदर की थाप पर आदिवासी रीति-रिवाज से आगमन के दौरान स्वागत किया गया. मौके पर विधायक की पत्नी सह विधायक प्रतिनिधि कौशल्या देवी, विधायक प्रतिनिधि चन्दन सिन्हा, वार्ड सदस्य कुंती देवी, हारून रसीद, भूपेंद्र कुमार, रमन सोरेन, गोपाल महतो, सुगन चन्द, बलदेव सोरेन, बिनोद सोरेन, बिष्टु सोरेन, कृष्णा संतोष महतो सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.