गोमिया के विधायक डॉ लम्बोदर महतो ने पेटरवार प्रखंड अंतर्गत दारीद पंचायत के लुकैया आदिवासी टोला में 63 केवीए काे विद्युत ट्रांसफार्मर का उद्घाटन फीता काट कर किया. इसके पूर्व ग्रामीणों ने विधायक डॉ महतो का एन एच 23 से रमन सोरेन के घर तक फूलों की वर्षा कर एवं मांदर की थाप पर आदिवासी रीति-रिवाज से आगमन के दौरान स्वागत किया गया. मौके पर विधायक की पत्नी सह विधायक प्रतिनिधि कौशल्या देवी, विधायक प्रतिनिधि चन्दन सिन्हा, वार्ड सदस्य कुंती देवी, हारून रसीद, भूपेंद्र कुमार, रमन सोरेन, गोपाल महतो, सुगन चन्द, बलदेव सोरेन, बिनोद सोरेन, बिष्टु सोरेन, कृष्णा संतोष महतो सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.

बाराडीह मुखिया पुष्पा देवी ने प्लास्टिक सेग्रीगेशन शेड का किया उद्घाटन।

झारखंड सरकार की मद्य निषेध मंत्री बेबी देवी ने  प्लस टू हाई स्कूल पेटरवार के मैदान में स्थानीय क्रिकेट समिति की ओर से आयोजित स्व जगरनाथ महतो स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट 2024 का उद्घाटन फीता काट कर किया. इसके पूर्व मंत्री ने स्व जगरनाथ महतो एवं ललित प्रकाश के चित्र पर पुष्पार्चन कर श्रद्धांजलि दी. मंत्री का स्वागत बुके दे कर किया गया. आज का पहला मैच पेटरवार लीजेंड्स बनाम पेटरवार पावर हाउस के बीच खेला गया. जिसमें पेटरवार पावर हाउस के टीम ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्र रक्षण का फैसला किया वहीं बल्लेबाजी करने उतरी पेटरवार लीजेंड्स की टीम ने 12 ओवर में 148 रन बनाए और 149 रनों का लक्ष्य दिया वहीं पेटवार पावर हाउस ने आसानी से  मैच जीत लिया. मैच के मैन ऑफ द मैच राजेश कुमार रहे.  अंपायर की भूमिका में भोला प्रसाद उनके साथ दिए जितेंद्र कुमार.  दूसरा मैच गोला 11 बनाम पेटरवार नाइट राइडर्स के बीच खेला गया. जिसमें पेटरवार नाइट राइडर्स ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्र रक्षण का फैसला लिया. वही गोला 11 ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 12 ओवर में 121 रनों का लक्ष्य पेटरवार नाइट राइडर्स को दिया. वहीं पेटरवार नाइट राइडर्स ने लक्ष्य पूरा करने में नाकाम रही. निर्धारित 12 ओवर में सिर्फ 116 रन बना सकी मैच के मैन ऑफ द मैच राजन रहे. मौके पर जिप सदस्य प्रहलाद महतो व अशोक मुर्मू, मुखिया सावित्री देवी, झामुमो जिला अध्यक्ष हीरा लाल मांझी, जिला उपाध्यक्ष मनोहर मुर्मू, प्रखंड झामुमो अध्यक्ष कृष्णा महतो, बीस सूत्री प्रखंड अध्यक्ष मुकेश कुमार महतो, गंगाधर महतो, सत्यम प्रसाद, उदय बेदिया, शौकत अंसारी, हासिम अंसारी, शक्तिधर महतो, मुरलीधर महतो, दीपक वर्मा, मिथुन महतो, कपिल महतो, प्रभाकर प्रसाद सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.

अयोध्या में मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम जी की मंदिर के उद्धघाटन की खुशी में पेटरवार प्रखंड के बुंडू पंचायत  अन्तर्गत पुरनापानी गांव में अपनी निजी व्यवस्था से जरूरत मंदों के बीच कम्बलों का वितरण समाज सेवी  शान्ति लाल जैन ने मंगलवार को किया. इस अवसर पर पन्ना बेदिया, धनेश्वर महतो, हीरा बेदिया, भवानी बेदिया, इंदु कुमारी आदि उपस्थित थे.

पेटरवार प्रखंड के चरगी पंचायत अंतर्गत रुकाम गांव में सोमवार को मांझी हडाम( ग्राम प्रधान) सहदेव टुडू की देख-रेख में बाबा बाघ पांजवा धोरोम गाड़ में आदिवासी उत्सव का अयोजन किया गया. धोराेम गाड़ में नायके सूरजनाथ टुडू और जादू सोरेन की ओर से आदिवासी संस्कृति के तहत पूजा -अर्चना की गई. इस उत्सव का उद्घाटन दर्जा प्राप्त मंत्री योगेंद्र प्रसाद के प्रतिनिधि विनय कपूर ने बतौर मुख्य अतिथि के रूप में फीता काट कर किया. इस उत्सव में शामिल होने के लिए कई स्थानों से आदिवासियों का जुटान हुआ था. संताली गीत की धुन पर महिलाएं और युवतियों संग पंचायत की मुखिया रानी कुमारी मुर्मू ने जमकर नृत्य करते हुए उत्सव का आनंद उठाया. इस मौके पर प्रखंड 20 सूत्री अध्यक्ष मुकेश कुमार महतो, झामुमो जिला उपाध्यक्ष मनोहर मुर्मू ने संबोधित किया. इस मौके पर एक मेला का अयोजन किया गया था. उत्सव को सफल बनाने में महेश्वर मुर्मू, सुकर हेंब्रम, बिपिन किस्कू, बृज मोहन हांसदा, प्रयाग हेंब्रम, पवन मुर्मू, विवेक मुर्मू, राजन सोरेन, बागे सोरेन, रावण सोरेन, लाल मोहन हांसदा, रविंद्र सोरेन, बिमल मुर्मू, महानंद मुर्मू, राधेश्याम राम सहित अन्य का सराहनीय योगदान रहा.

पेटरवार प्रखंड अंतर्गत चरगी पंचायत के एटके गांव स्थित दांदू बांध में जेहरा स्थल घेराबंदी का शिलान्यास पंचायत की मुखिया रानी कुमारी मुर्मू और विधायक प्रतिनिधि कौशल्या देवी ने संयुक्त रूप से पूजा -अर्चना कर व नारियल फोड़ कर रखी. दांदू बांध में उक्त योजना का निर्माण अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवम पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग मद की राशि 17 लाख 45 हजार 5 सौ रूपये की लागत से होगा. आदिवासी बाहुल्य दांदू बांध के ग्रामीण लंबे समय से जेहरा स्थल का घेराबंदी कराने की मांग कर रहे थे. इस मौके पर वार्ड सदस्य मालती देवी, धनूलाल महतो, चंदन सिन्हा, राजेंद्र हांसदा, मनोज मांझी सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित थे.

गोमिया विधायक डा लम्बोदर महतो ने पेटरवार बाजारटांड़ स्थित डॉ शीला क्लिनिक के निकट में हिताची कम्पनी के एटीएम मशीन का उद्घाटन फीता काटकर किया. विधायक डॉ महतो ने एटीएम से रुपये की निकासी कर एटीएम का विधिवत शुभारंभ किया. उन्होंने कहा कि पेटरवार के इस स्थान पर नए एटीएम मशीन के लगने से दर्जनों गांवों के लोगों को इसका लाभ मिलेगा. मौके पर जिप सदस्य प्रहलाद महतो, मुखिया निहारिका सुकृति, रितेश कुमार सिन्हा, विजय कुमार, चन्दन सिन्हा आदि उपस्थित थे.

पेटरवार प्रखंड के दारिद पंचायत अंतर्गत जरूवा टांड़ में शांति निकेतन क्लब जरुवा टांड़ के तत्वावधान में आयोजित जरुवा टांड़ प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट के पहले मैच का उद्घाटन दर्जा प्राप्त मंत्री योगेंद्र प्रसाद महतो ने फीता काटकर और बल्लेबाजी कर किया.  उन्होंने कहा कि क्रिकेट खेल में भी खिलाड़ियों के लिए बहुत स्कोप है. ऐसे आयोजनों से खेल प्रतिभाओं को निखरने का मौका मिलता है. उन्होंने आयोजकों को बधाई दी और टूर्नामेंट के सफल संचालन की शुभकामनाएं भी दीं. यहां खेले गए उद्घाटन मैच में इलेवन स्टार पेटरवार ने शांति निकेतन क्लब जरुवा टांड़ को 75 रनों से पराजित कर उद्घाटन मैच अपने नाम किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए इलेवन स्टार ने 145 रन बनाए. 145 रन का पीछा करने उतरी शांति निकेतन टीम ने मात्र 75 रन ही बनाने में कामयाब रही. मौके पर पंचायत के मुखिया गोपाल मुंडा, हासिम अंसारी, सदाम अंसारी, समिति के अध्यक्ष अमित कुमार मुंडा, सचिव करण कुमार मुंडा, कोषाध्यक्ष गंगाधर मुंडा सहित काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे.

चपरी व पेंक में सड़क मरम्मति कार्य का मंत्री ने किया शिलान्यास

Transcript Unavailable.