पेटरवार प्रखंड अंतर्गत चरगी पंचायत के एटके गांव स्थित दांदू बांध में जेहरा स्थल घेराबंदी का शिलान्यास पंचायत की मुखिया रानी कुमारी मुर्मू और विधायक प्रतिनिधि कौशल्या देवी ने संयुक्त रूप से पूजा -अर्चना कर व नारियल फोड़ कर रखी. दांदू बांध में उक्त योजना का निर्माण अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवम पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग मद की राशि 17 लाख 45 हजार 5 सौ रूपये की लागत से होगा. आदिवासी बाहुल्य दांदू बांध के ग्रामीण लंबे समय से जेहरा स्थल का घेराबंदी कराने की मांग कर रहे थे. इस मौके पर वार्ड सदस्य मालती देवी, धनूलाल महतो, चंदन सिन्हा, राजेंद्र हांसदा, मनोज मांझी सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित थे.

गोमिया विधायक डा लम्बोदर महतो ने पेटरवार बाजारटांड़ स्थित डॉ शीला क्लिनिक के निकट में हिताची कम्पनी के एटीएम मशीन का उद्घाटन फीता काटकर किया. विधायक डॉ महतो ने एटीएम से रुपये की निकासी कर एटीएम का विधिवत शुभारंभ किया. उन्होंने कहा कि पेटरवार के इस स्थान पर नए एटीएम मशीन के लगने से दर्जनों गांवों के लोगों को इसका लाभ मिलेगा. मौके पर जिप सदस्य प्रहलाद महतो, मुखिया निहारिका सुकृति, रितेश कुमार सिन्हा, विजय कुमार, चन्दन सिन्हा आदि उपस्थित थे.

पेटरवार प्रखंड के दारिद पंचायत अंतर्गत जरूवा टांड़ में शांति निकेतन क्लब जरुवा टांड़ के तत्वावधान में आयोजित जरुवा टांड़ प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट के पहले मैच का उद्घाटन दर्जा प्राप्त मंत्री योगेंद्र प्रसाद महतो ने फीता काटकर और बल्लेबाजी कर किया.  उन्होंने कहा कि क्रिकेट खेल में भी खिलाड़ियों के लिए बहुत स्कोप है. ऐसे आयोजनों से खेल प्रतिभाओं को निखरने का मौका मिलता है. उन्होंने आयोजकों को बधाई दी और टूर्नामेंट के सफल संचालन की शुभकामनाएं भी दीं. यहां खेले गए उद्घाटन मैच में इलेवन स्टार पेटरवार ने शांति निकेतन क्लब जरुवा टांड़ को 75 रनों से पराजित कर उद्घाटन मैच अपने नाम किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए इलेवन स्टार ने 145 रन बनाए. 145 रन का पीछा करने उतरी शांति निकेतन टीम ने मात्र 75 रन ही बनाने में कामयाब रही. मौके पर पंचायत के मुखिया गोपाल मुंडा, हासिम अंसारी, सदाम अंसारी, समिति के अध्यक्ष अमित कुमार मुंडा, सचिव करण कुमार मुंडा, कोषाध्यक्ष गंगाधर मुंडा सहित काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे.

चपरी व पेंक में सड़क मरम्मति कार्य का मंत्री ने किया शिलान्यास

Transcript Unavailable.

प्रखंड अंतर्गत पतकी पंचायत के पतकी पुनर्वास क्षेत्र में गोमिया के पूर्व विधायक बबीता देवी ने गत रात्रि सात बजे 100 केवीए विद्युत ट्रांसफार्मर का विधिवत फीता काटकर एवं नारियल फोड़कर उद्घाटन किया. उद्घाटन के बाद ग्रामीणों के घरों में बाधित बिजली आपूर्ति शुरू हो गई.  ग्रामीणों ने बताया कि  पिछले एक सप्ताह से विद्युत ट्रांसफार्मर खराब रहने के कारण ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा था लेकिन ट्रांसफार्मर बन जाने से ग्रामीणों ने राहत की सांस ली. मौके पर प्रखंड 20 सूत्री अध्यक्ष मुकेश कुमार महतो, राकेश सेठी, प्रकाश महतो, गंगाधर महतो, उप मुखिया मधुसूदन साव, मिथुन महतो, मुरलीधर राम, संतोष कपरदार, सुगन राम, पवन ठाकुर, मनोज टुडू ,रुस्तम अंसारी सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित थे.

Transcript Unavailable.

गिरिडीह के सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी, गोमिया के विधायक डॉ लंबोदर महतो एवं मुखिया निहारिका सुकृति ने पेटरवार प्रखंड अंतर्गत बुंडू पंचायत के गागी स्थित मुस्लिम कब्रिस्तान के सौन्दर्यीकरण कार्य का शिलान्यास नारियल फोड़ कर संयुक्त रूप से किया. मुस्लिम कब्रिस्तान का सुंदरीकरण अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अल्पसंख्यक व पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग बोकारो के मद की राशि 15 लाख 44 हजार 6 सौ रूपये की लागत से की जाएगी. इस मौके पर विधायक प्रतिनिधि धनुलाल महतो, उप प्रमुख सीमा देवी के प्रतिनिधि संजय कुमार गुप्ता, लाभुक समिति के अध्यक्ष मुमताज अंसारी, सचिव मो. सुभानी, कोषाध्यक्ष वसीम अहमद, पूर्व पंसस बैजनाथ महतो, संटू सिंह, अनवर हुसैन, हारून रसीद, साजिद हुसैन, रितेश सिन्हा, चंदन सिन्हा, पुषण महतो, अखिलेश्वर महतो, पिंटू महतो, मंसूर आलम, पिंटू महतो, सहित अन्य मौजूद रहे.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.