जानवर को बचाने में बाइक सवार युवक हुआ जख्मी, बाइक चला रहे खाकी खुर्द निवासी मुकेश कुमार सिंह उस समय गंभीर रूप से घायल हो गए जब युवक नियंत्रण से बाहर सड़क पर गिर गया ।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

विश विजय की आयु लगभग 21 वर्ष थी और वह हरला थाना क्षेत्र के बसंती मोड़ का निवासी था । खबर पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बरामद कर लिया है । विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

पेटरवार थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम रांगामाटी के सोहनडीह टोला स्थित दरंगवा नाला में मंगलवार को डूबने से एक महिला की मौत हो गयी. सूचना पा कर पेटरवार पुलिस ने एक मामला दर्ज करते हुए मृतका के शव को पोस्ट मार्टम तेनुघाट अनुमंडलीय अस्पताल में करवा कर परिजनों को सौंप दी. बताया जाता है कि थाना क्षेत्र के ग्राम रांगामाटी टोला सोहनडीह निवासी प्रसादी गंझु की पत्नी गीता देवी 34 वर्ष 11 बजे पुर्वाहन कपड़ा धोने व नहाने के लिए अपने घर से  करीब चार सौ मीटर की दूरी पर स्थित दरंगवा नाला गयी थी. इसी क्रम में वह उस नाला के पानी में डूब गयी. जिससे उसकी मौत हो गयी. जब वह दोपहर बाद काफी देर तक घर वापस नहीं पहुंची तो खोज - बीन करने पर उसका शव नाला में देखा गया. बताया गया कि मृतका तीन बच्चे की मां थी.तब आस -पास के ग्रामीणों की भीड़ लग गयी. सूचना पा कर गोमिया के विधायक डॉ लंबोदर महतो, पतकी पंचायत की मुखिया मुनकी देवी, पंसस मनीषा कुमारी, पूर्व मुखिया नारायण गंझु पहुंच कर घटना की जानकारी ली. 

ट्रैक्टर की चपेट में आने से एक बाइक सवार की मौत

डिग्री कॉलेज कटघारा में ताला तोड़ कर प्रिंटर की चोरी

Transcript Unavailable.

दो बाइक की टक्कर से एक युवक की मौत

Transcript Unavailable.

दो वाहनों के बीच ओवरटेक करने के कारण पेटरवार निवासी योगेंद्र कुमार महतो (20 वर्ष) को लिटल फिंगर गवाना पड़ गया. जबकि एक अन्य युवक बंटी घांसी (19 वर्ष) का कलाई फ्रेक्चर हो गया. यह हादसा गत रात्रि करीब 8 बजे एन एच संख्या 23 पेटरवार -बोकारो पथ के लुकैया स्थित पेट्रोल पंप के पास घटी. सूचना पाकर 108 एम्बुलेंस से दोनों घायलों को पेटरवार स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल बोकारो रेफर कर दिया गया. बताया जाता है कि पेटरवार निवासी युवक गत रात्रि करीब 8 बजे बाइक पर सवार होकर पेट्रोल लेने के लिए लुकैया स्थित पेट्रोल पंप जा रहे थे. लुकैया के पास दो वाहनों में ओवरटेक करने की मची होड़ में बाइक सवार युवक इसकी चपेट में आ गए. जिसके कारण एक युवक का लिटल फिंगर कट कर वही गिर गया और दूसरे युवक की कलाई फ्रेक्चर हो गया.

राष्ट्रीय उच्च पथ 23 पेटरवार-बोकारो पथ पर थाना क्षेत्र के न्यू बस स्टैंड के निकट एक अज्ञात बाइक की चपेट में आने से दिहाड़ी मजदूर विष्णु करमाली (40 वर्ष) घायल हो गया. यह घटना शुक्रवार की सुबह करीब साढ़े 10 बजे की है. ग्रामीणों के सहयोग से उसे तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. जहां प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ कुंदन राज ने प्राथमिक उपचार की. इस घटना में उसके सर पर चोट लगी है. बताया जाता है कि घटना के समय विष्णु करमाली न्यू बस स्टैंड में सड़क पार कर रहा था. उसी दौरान वह एक बाइक की चपेट में आ गया जिसके कारण सड़क पर गिरकर घायल हो गया. घायल व्यक्ति बुंडू के भेेलवा टांड़ निवासी न्यू बस पड़ाव में स्थित दुकान में पानी की आपूर्ति कर अपने परिवार का भरण पोषण किया करता है.