मुख्यमंत्री उत्कृष्ट बालिका विद्यालय नावाडीह में बीडीओ ने दिए कैरियर काउंसलिंग के टिप्स

पेटरवार प्रखंड कार्यालय के निकट स्थित चिल्ड्रन पाराडाइज पब्लिक स्कूल में रविवार को 19 वां वार्षिक समारोह का आयोजन किया गया. स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष ब्रजेश कुमार मिश्रा ने दीप प्रज्वलित कर वार्षिक समारोह का विधिवत उद्घाटन किया. वार्षिक समारोह के दौरान स्कूल के बच्चों ने नाटक, व्याख्यान, कविता पाठ, गीत -नृत्य आदि कार्यक्रम की प्रस्तुति कर दर्शकों का मन मोह लिया. बच्चों के कार्यक्रम को देख सभी लोग प्रशंसा किये. कार्यक्रम में प्रथम स्थान पाने वाले प्रिंसी एंड ग्रुप, द्वितीय स्थान आनंद एंड ग्रुप तथा तृतीय स्थान  स्वीटी  एंड ग्रुप को स्कूल के अध्यक्ष ने पुरस्कार देकर उनका हौसला बढ़ाया. मौके पर विद्यालय के संचालक अभिषेक कुमार, अमित कुमार सिन्हा, विकास कुमार, कामेश्वर प्रसाद बक्शी, रणधीर सिन्हा, मनोज महथा, स्वरूप सहाय, अनु प्रसाद, अरविंद कुमार, राहुल बक्शी, सिंटू कुमार ,साजिदा बानो , समाइरा परवीन, अर्चना कुमारी , अबोध गुरु , प्रमिला, नीतू सिन्हा ,  काजल कुमारी, अजमेरून, निगार जहां, शिवदयाल सहित अन्य शिक्षक उपस्थित थे.

Transcript Unavailable.

पूज्य तपस्वी श्री जगजीवन जी महाराज ज्योति सरस्वती शिशु विद्या मंदिर पेटरवार में मंगलवार को चक्षु चिकित्सालय पेटरवार की ओर से आये पूज्य श्री आदर्श चन्द्र जी महाराज एवं श्री रितेश शाह कोलकाता संघ के अध्यक्ष क्रीट मेहता एवं अधिकारी गण दाता के सौजन्य से विद्यालय के सभी बच्चों को पाठ्य सामग्री, फल आदि उपहार के रूप में दिए गए

लीला जानकी पब्लिक स्कूल रधुनाथपुरम पेटरवार के प्रांगण में शुक्रवार को सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2024 में सम्मिलित होनेवाले वर्ग दशम् के सभी छात्र-छात्राओं की विदाई सह आशीर्वचन समारोह का आयोजन किया गया. इस अवसर पर पेटरवार के सेवा निवृत प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी घनश्याम साहु ने बतौर मुख्य अतिथि पद से संबोधित करते हुए कहा कि ने विद्यार्थी सक्रिय रूप से मन लगा कर सतत परिश्रम करेंगे तो सुनिश्चित रूप से सफलता मिलेगी. शिक्षकों के मार्गदर्शन पर अपनी पढ़ाई का प्रबंधन करें.  विद्यालय के निदेशक नीरज सिन्हा ने विद्यार्थियों पर भरोसा जताते हुए कहा कि आप आगामी परीक्षा में बहुत ही अच्छे और शत-प्रतिशत अंक प्राप्त कर अपने जीवन को उत्कृष्ट बनाएँगे. यह परीक्षा ही आपका भविष्य तय करेगी. इसलिए पूरी तन्मयता के साथ स्वाध्याय में जुटे रहे. प्राचार्य अमर प्रसाद ने कहा कि उज्जवल भविष्य आपका इंतजार कर रहा है. मेहनत से कभी जी न चुराएँ.   इस अवसर पर कृष्ण कुमार सहित अपने विद्यालय के सभी प्रबुद्ध शिक्षक -शिक्षिकाओं ने विद्यार्थियों को आगे बढ़ने के लिए उत्तप्रेरित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की.

2016 में 14% छात्र औपचारिक शिक्षा से बाहर थे जो कि देश में 2023 में भयानक सुधार होने के बाद भी अब मात्र 13.2 फीसद बाहर हैं ... 2016 में 23.4 फीसद अपनी भाषा में कक्षा 2 का पाठ नहीं पढ़ पाते थे आज 2023 में अति भयानक सुधार के साथ ये आंकड़ा 26.4 प्रतिशत है ... देश के आज भी 50 फीसद छात्र गणित से जूझ रहे हैं ... मात्र 8 साल में गणित में हालात बद से बदतर हो गए ... 42.7% अंग्रेजी में वाक्य नहीं पढ़ सकते हैं... अगर आप सरकार से जवाब माँगिए , तो वे कहती है कि वो लगातार बैठकें कर रहे हैं लेकिन असर की रिपोर्ट बताती है कि ये बैठकें कितनी बेअसर हैं... तो विश्व गुरु बनने तक हमें बताइये कि *-----आपके गांव या जिला के स्कूलों की स्थिति क्या है ? *-----वहां पर आपके बच्चों को या अन्य बच्चों को किस तरह की शिक्षा मिल रही है ? *-----और आपके गाँव के स्कूलों में स्कुल के भवन , बच्चों की पढ़ाई और शिक्षक और शिक्षिका की स्थिति क्या है ?

सरकार का दावा है कि वह 80 करोड़ लोगों को फ्री राशन दे रही है, और उसको अगले पांच साल तक दिये जाने की घोषणा की है। वित्त मंत्री ने अपने बजट भाषण में यह भी दावा किया कि उनकी सरकार की नीतियों के कारण देश के आम लोगों की औसत आय में करीब 50 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हुई है। इस दौरान वित्त मंत्री यह बताना भूल गईं की इस दौरान आम जरूरत की वस्तुओं की कीमतों में कितनी बढ़ोत्तरी हुई है।

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय में मनाया गया नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती