लीला जानकी पब्लिक स्कूल रधुनाथपुरम पेटरवार के प्रांगण में शुक्रवार को सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2024 में सम्मिलित होनेवाले वर्ग दशम् के सभी छात्र-छात्राओं की विदाई सह आशीर्वचन समारोह का आयोजन किया गया. इस अवसर पर पेटरवार के सेवा निवृत प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी घनश्याम साहु ने बतौर मुख्य अतिथि पद से संबोधित करते हुए कहा कि ने विद्यार्थी सक्रिय रूप से मन लगा कर सतत परिश्रम करेंगे तो सुनिश्चित रूप से सफलता मिलेगी. शिक्षकों के मार्गदर्शन पर अपनी पढ़ाई का प्रबंधन करें.  विद्यालय के निदेशक नीरज सिन्हा ने विद्यार्थियों पर भरोसा जताते हुए कहा कि आप आगामी परीक्षा में बहुत ही अच्छे और शत-प्रतिशत अंक प्राप्त कर अपने जीवन को उत्कृष्ट बनाएँगे. यह परीक्षा ही आपका भविष्य तय करेगी. इसलिए पूरी तन्मयता के साथ स्वाध्याय में जुटे रहे. प्राचार्य अमर प्रसाद ने कहा कि उज्जवल भविष्य आपका इंतजार कर रहा है. मेहनत से कभी जी न चुराएँ.   इस अवसर पर कृष्ण कुमार सहित अपने विद्यालय के सभी प्रबुद्ध शिक्षक -शिक्षिकाओं ने विद्यार्थियों को आगे बढ़ने के लिए उत्तप्रेरित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की.