विद्यापतिनगर। प्रखंड क्षेत्र के मऊ धनेशपुर उत्तर पंचायत में लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत निर्मित डब्ल्यूपीयू भवन का उद्घाटन गुरुवार को किया गया। मऊ धनेशपुर उत्तर पंचायत के वार्ड संख्या चार के धनेशपुर गांव मे बने अवशिष्ट प्रसंस्करण इकाई का बीसी संजय कुमार व स्थानीय मुखिया विवेकानंद सिंह ने संयुक्त रूप से फीता काटकर उद्घाटन किया। इस मौके पर बीसी ने कहा कि इस अभियान के तहत पंचायत के सभी 11 वार्डो से स्वछताकर्मियों के द्वारा डोर टू डोर जाकर कचड़े का संग्रह किया जाएगा। उसके बाद अवशिष्ट कचरों का यहां प्रसंस्करण कर खाद बनाया जाएगा। इस दौरान स्थानीय मुखिया विवेकानंद सिंह ने उपस्थित लोगों से सरकार के इस अभियान को सफल बनाने में पूरा सहयोग देने की अपील की। मौके पर उप मुखिया शलमा खातून, सचिव लालबाबू राय, संजय कुमार ठाकुर, सुरेंद्र कुमार सिंह वार्ड सदस्य राजगीर पासवान, उषा देवी, सुनैना देवी, जितेंद्र झा, शंकर पंडित, सुधीर कुमार महतो, मो. जमाल, स्वच्छता पर्यवेक्षक रौशन कुमार सहित स्वच्छता कर्मी व कई स्थानीय लोग उपस्थित थे ।

सिवान जिला अंतर्गत महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र के राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन प्रधान कार्यालय का उद्घाटन जलालपुर में किया गया। उद्घाटन समारोह में भाजपा सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल, गोरेयाकोठी विधायक देवेशकांत सिंह, जदयू, लोजपा रामविलास, समेत एनडीए में शामिल घटक दल के नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए हैं। मौके पर भाजपा सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल और भाजपा विधायक देवेशकांत सिंह ने कहा कि महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र में एनडीए का प्रधान कार्यालय का उद्घाटन होने से नेता और जनता का सीधा जुड़ाव होगा। उन्होंने कहा कि इस लोकसभा चुनाव में जनता ने यह ठाना है, कि एनडीए को 400 से अधिक सीटों पर जीत दिलानी है।

Transcript Unavailable.

पेटरवार न्यूबस स्टैंड के निकट सोमवार को पंजाब नेशनल बैंक के पेटरवार शाखा का उद्घाटन मंडल प्रमुख सह बोकारो के उपमहाप्रबंधक सुबोध कुमार ने दीप प्रज्वलित व फीता काटकर किया. इसके पूर्व अतिथियों को बुके दे कर व शॉल ओढ़ा कर सम्मानित किया गया.  उद्घाटन समारोह को सम्बोधित करते हुए कहा कि यहां के लोगों के सकारात्मक सहयोग के कारण ही यह जिले का 11 वां  शाखा का खोलने का अवसर प्राप्त हुआ है. इस शाखा के खुलने से यहां के लोगों को बैंकिग कार्य के लिए दूर -दराज जाने की आवश्यकता नही पड़ेगी. कार लोन, एजुकेशन लोन, हाउसिंग लोन, कृषि लोन सहित अन्य लोन  सभी तकनीकों के माध्यम से ग्राहकों को बेहतर सेवा देने के लिए पीएनबी कृतसंकल्पित है.  मौके पर चिकित्सा प्रभारी डॉ कुंदन राज, शाखा प्रबंधक बीरेंद्र कुमार चौधरी, प्रभाष चंद्रा, रोहित कुमार मिश्रा, मिथलेश, रामकुमार बंसल, लीला चावला, शंकर सहाय, रितेश सिन्हा, महेंद्र चौधरी,अजित लोहानी, आदि मौजूद थे.

बघेली महोत्सव का तीसरा सोपान 2024 22 मार्च से कृष्णा राज कपूर ऑडिटोरियम में प्रारंभ होगा कार्यक्रम क्रमशः इस प्रकार हैं बघेली व्यंजन प्रतियोगिता प्रातः 11:00 से लोक गीत प्रतियोगिता प्रातः 11:00 से लोक नृत्य प्रतियोगिता दोपहर 2:00 से दूसरा चरण म 6:00 से प्रारंभ होगा जिसमें सबसे पहले उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल का अभिनंदन यूट्यूब चैनल 35 के कलाकारों की वह अन्य कलाकारों की प्रस्तुतियां बघेली नृत्य कलाकारों का सम्मान शामिल हैं।

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

नमस्कार दोस्तों , मैं दरभंगा मोबाइल वानी में मोहम्मद शहनाबाज़ हूँ । आज , कुछ विशेष के साथ , भाजपा के जिला उपाध्यक्ष दिलीप भारती ने दरभंगा जिले के कावती के बिरने गांव में आर . सी . सी . नाली निर्माण कार्य की आधारशिला रखी । उन्होंने आर . सी . सी . नाला निर्माण कार्य की आधारशिला रखी , जिसका निर्माण 5 करोड़ रुपये की लागत से किया जाना है । कर्जापट्टी पंचायत के बिरने गांव में दो अलग - अलग स्थानों पर एम . पी . क्षेत्र विकास योजना के तहत 21 लाख अड़तीस हजार दो सौ रुपये । मंडल महासचिव पवन कुमार निराला , श्याम सुंदर महतो , माटो शशि कुमार , संजय भगत , रमाकांत सिंह , पहलाद , माटो रामचंद्र , माटो यदुनंदन , माटो गंगाराम , माटो अजीत की अध्यक्षता में आयोजित शिलान्यास समारोह में ।

मैरवा: मैरवा के दरौली मोड़ के समीप स्तिथ पीटीइसी खेल के मैदान में तरंग कला और खेल उत्सव का आयोजन किया गया। जिसमे मैरवा के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले कक्षा 6 से 8 वी के 20 स्कुलो से लगभग 500 छात्रों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता का उद्घटान पीटीईसी के प्रचार्य सतेंद्र बहादुर सिंह और शिक्षक फुलेना यादव ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया है। प्रचार्य सतेंद्र बहादुर सिंह ने कहा कि खेल और कला से छात्रों का सर्वांगीण विकास होता है। इस प्रतियोगिता में कला के प्रोग्राम में रंगोली, चित्रकला, पेंटिंग, मूर्तिकला, गाना, इंडिविजुवल डांस और खेल में कबड्डी, बॉलीबॉल समेत अन्य खेलों में छात्रों ने बेहतर प्रदर्शन किया। सभी प्रतियोगिता में प्रथम, दूसरा और तीसरा स्थान लाने वाले छात्रो को मेडल और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।

मैरवा: मैरवा के दरौली मोड़ के समीप स्थित पीटीइसी खेल के मैदान में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट के उद्घाटन मैच में मुजफ्फरपुर ने गोपालगंज के की टीम को 54 रन से हरा दिया है। इस टूर्नामेंट का उद्घाटन शिक्षक फुलेना यादव और प्रचार्य सतेंद्र बहादुर सिंह ने किया है। यह मैच गोपालगंज और मुजफ्फरपुर के बीच खेला गया। जहा टॉस जीतकर मुजफ्फरपुर की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 198 रन बनाये। वही लक्ष्य का पीछा करने उतरी विपक्षी टीम ने 144 रन बनाकर आलआउट हो गया। इस प्रकार मुजफ्फरपुर की टीम ने 58 रन से जीत दर्ज कर लिया। आयोजन कर्ता रिंकू पांडेय ने बताया कि बिहार और उत्तर प्रदेश संग्राम शुरू हो गया है। इस टूर्नामेंट में विजेता टीम के लिए पल्सर बाइक और उप विजेता टीम के लिए 41 हजार नगद और मैन आफ द सीरीज फ्रिज और रेंजर साइकिल रखा गया है। क्रिकेट टूर्नामेंट अध्यक्ष सुधीर दुबे के देख रेख में आयोजित किया गया है। मौके पर प्रमोद सिंह, राजेन्द्र सिंह, अनुभव श्रीवास्तव, आंनद कुमार, सतीश सिंह, सूरज कुमार, संजीत दुबे, संदीप दुबे समेत अन्य लोग मौजूद थे।