मैरवा: मैरवा के दरौली मोड़ के समीप स्तिथ पीटीइसी खेल के मैदान में तरंग कला और खेल उत्सव का आयोजन किया गया। जिसमे मैरवा के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले कक्षा 6 से 8 वी के 20 स्कुलो से लगभग 500 छात्रों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता का उद्घटान पीटीईसी के प्रचार्य सतेंद्र बहादुर सिंह और शिक्षक फुलेना यादव ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया है। प्रचार्य सतेंद्र बहादुर सिंह ने कहा कि खेल और कला से छात्रों का सर्वांगीण विकास होता है। इस प्रतियोगिता में कला के प्रोग्राम में रंगोली, चित्रकला, पेंटिंग, मूर्तिकला, गाना, इंडिविजुवल डांस और खेल में कबड्डी, बॉलीबॉल समेत अन्य खेलों में छात्रों ने बेहतर प्रदर्शन किया। सभी प्रतियोगिता में प्रथम, दूसरा और तीसरा स्थान लाने वाले छात्रो को मेडल और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।

मैरवा: मैरवा के दरौली मोड़ के समीप स्थित पीटीइसी खेल के मैदान में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट के उद्घाटन मैच में मुजफ्फरपुर ने गोपालगंज के की टीम को 54 रन से हरा दिया है। इस टूर्नामेंट का उद्घाटन शिक्षक फुलेना यादव और प्रचार्य सतेंद्र बहादुर सिंह ने किया है। यह मैच गोपालगंज और मुजफ्फरपुर के बीच खेला गया। जहा टॉस जीतकर मुजफ्फरपुर की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 198 रन बनाये। वही लक्ष्य का पीछा करने उतरी विपक्षी टीम ने 144 रन बनाकर आलआउट हो गया। इस प्रकार मुजफ्फरपुर की टीम ने 58 रन से जीत दर्ज कर लिया। आयोजन कर्ता रिंकू पांडेय ने बताया कि बिहार और उत्तर प्रदेश संग्राम शुरू हो गया है। इस टूर्नामेंट में विजेता टीम के लिए पल्सर बाइक और उप विजेता टीम के लिए 41 हजार नगद और मैन आफ द सीरीज फ्रिज और रेंजर साइकिल रखा गया है। क्रिकेट टूर्नामेंट अध्यक्ष सुधीर दुबे के देख रेख में आयोजित किया गया है। मौके पर प्रमोद सिंह, राजेन्द्र सिंह, अनुभव श्रीवास्तव, आंनद कुमार, सतीश सिंह, सूरज कुमार, संजीत दुबे, संदीप दुबे समेत अन्य लोग मौजूद थे।

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

वाराणसी के नगर निगम कार्यालय पर सभागार में महापौर अशोक कुमार तिवारी के नेतृत्व में 623 विकास कार्य योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास की सौगात दी गई । जिसकी कीमत 93.15 करोड़ रुपए है। इस दौरान महापौर अशोक कुमार तिवारी ने बताया कि नगर निगम के कार्यकाल का अब तक का सबसे बड़ा शिलान्यास है। जिसको एक महीने के अंदर पूर्ण करने है।

नमस्कार जुहार दो ग्रीदी मोबाइल वाणी से मैं सोनी कुमारी आई खबरी जाने बार बागोराल के विधायक विनोद कुमार सिंह ने गुरुवार को छत्तीस लाख की चार योजनाओं की आधारशिला रखी और उनका उद्घाटन किया । जिनोद्वार द्वारा टाउन हॉल के सौंदर्यीकरण का निर्माण , संतन घाट की मरम्मत कार्य की आधारशिला और पीसीसी रोड का उद्घाटन शामिल है । शिलान्यास समारोह के अवसर पर उन्होंने निर्माण कार्य के संवेदक का परिचय दिया । जिन योजनाओं की आधारशिला रखी गई थी , उनका निर्माण विधायक निधि से किया जाएगा और पीसीसी सड़कों का निर्माण भी विधायक निधि से किया जाएगा । इस अवसर पर प्रमुख हरेंद्र सिंह जरमून , पश्चिम पंचायत समिति की सदस्य प्रियंका देवी , भाजपा नेता संदीप जैसवाल , पूरन महतो , सुजीत शर्मा , राजू श्रीवास्तव , गुड्डू , मिंचू चौरसिया आदि उपस्थित थे । दीपक कुमार भी उपस्थित थे । पुराने टाउन हॉल का सौंदर्यीकरण किया जाएगा । विधायक द्वारा बगोदल बाजार के पुराने टाउन हॉल का जीर्णोद्धार और सौंदर्यीकरण किया जाएगा । सभागार के नवीनीकरण और सौंदर्यीकरण से एक बार फिर स्थानीय लोगों को लाभ मिलना शुरू हो जाएगा । बगोदर में जामुनिया नदी के पास स्थित पुराने संस्थान घाट की मरम्मत और नवीनीकरण का काम विधायक के पैसे से किया जाएगा । इसमें सड़क किनारे एस . ई . जेड . की मरम्मत , सुरक्षा दीवार का निर्माण , सीढ़ियों का निर्माण आदि शामिल होंगे । निर्माण कार्य की आधारशिला विधायक विनोद कुमार सिंह ने रखी ।

नगर पंचायत भरवाड़ा में दो नवनिर्मित नाला का उद्घाटन वार्ड 03 भोला खान के घर से खराजी पोखर तक का उद्धघाटन किया गया उद्धघाटन माननीय मुख्य पार्षद श्री सुनील कुमार भारती उप मुख्य पार्षद अवधेश साह, वार्ड पार्षद मों नौशाद खान संयुक्त रुप से किया वार्ड एक में चंदे भंडारी के घर से तनबीर आलम के दुकान तक नवनिर्मित नाला का उद्घाटन मुख्य पार्षद,उप मुख्य पार्षद वार्ड पार्षद संयुक्त रूप से किया मौके पर उपस्थित पार्षद प्रतिनिधि सूरज कुमार गुप्ता, राहुल कुमार, राधे श्याम साह, पप्पू ठाकुर अन्य लोग उद्घाटन समारोह में शामिल हुए

यू विन पोर्टल का शुभारंभ जिले में शुरू सीएमओ ने किया इसकी लांचिंग

purane toun holl ka v hoga sundari karan