मध्य प्रदेश राज्य के नरसिंगपुर जिला से संजय राय ने मोबाइल वाणी के माध्यम से जानकारी दिया की अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा प्याऊ का शुभारंभ। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

पूज्य तपस्वी श्री जगजीवन जी महाराज ज्योति सरस्वती शिशु विद्या मंदिर पेटरवार में कंप्यूटर लैब एवं वाटर कूलर टैंक का विधिवत उद्घाटन कोलकाता से आये अतिथियों एवं विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्यों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन व फीता काट कर किया गया.  मुख्य अतिथियों में साध्वी दर्शना बाई सती जी, कलकत्ता के दाता शरद भाई खारा के सौजन्य से अच्छी तकनिकी शिक्षा के लिए दस कंप्यूटर सेट हरिश्चन्द्र दलिचंद वोरा की स्मृति में एवं कलकत्ता के दिनेश भाई मेहता के सौजन्य से बच्चों के शीतल जल के लिए दो वाटर कूलर टैंक  मातु मैनाबेन एवं जशवंत राय मेहता की स्मृति में प्रदान किया गया. साथ में कलकत्ता के रितेश भाई शाह, पियूष भाई वाजा, जयस भाई वसानी सम्मिलित रहे.  इस अवसर पर साध्वी दर्शनाबाई सतीजी का आशीर्वचन भैया -बहनों को प्राप्त हुआ. विद्यालय के अध्यक्ष शशिभूषण गुरु व प्राचार्य नवीन कुमार ने दाताओं का आभार प्रकट करते हुए कंप्यूटर एवं वाटर कूलर विद्यालय के लिए उपयोगी बताया.  इस अवसर पर विद्यालय के संरक्षक शांति लाल जैन, उपाध्यक्ष रविकांत सिंगला, सचिव  संजय कुमार सिन्हा, कोषाध्यक्ष नागेश्वर कुमार, सदस्य रथलाल महतो एवं नेहा साव आचार्यजी, दीदीजी एवं विद्यालय के भैया -बहन उपस्थित थे. धन्यवाद ज्ञापन संजय सिन्हा ने किया.

मिल्की एंटरप्राइजेज की चाय और मसाला फैक्ट्री का उद्घाटन रविवार को हुआ। इस कारखाने के उद्घाटन से सैकड़ों लोगों को रोजगार के अवसर मिलेंगे।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

मोतिहारी केंद्रीय कारा बंदियों के लिए रोज नए प्रयोग कर रहा हैं। बंदियों के खाने पीने के अलावा उनके रहने व मनोरंजन के लिए भी व्यवस्था कर रहा है। ताकि बंदी रोमांचित होकर कारा अवधि समाप्त कर पाएं। इसके लिए कारा में रेडियो-दोस्ती की शुरुआत की गई है। इसका उद्घाटन हाल ही में किया गया है। रेडियो दोस्ती की मदद से कारा में संसिमित बंदियों को रोचक जानकारी दी जा रही है। कारा प्रागंण में एक अलग कार्यालय की व्यवस्था कर संपूर्ण उपकरणों का अधिष्ठापन किया गया है। इसमे कारा का हीं बंदी रेडियो जॉकी बनता है। रेडियो जॉकी कारा परिसर में बने कार्यालय में बंदियों के मनोरंजन, समाचार, बुद्धिवर्धक-शिक्षाज्ञान, भजन, निर्गुण आदि का प्रसारण करता है। इसके लिए कारा के सभी वार्ड व खंड में स्पीकर (डिजिटल रेडियो) के माध्यम से प्रसारण किया जाता है।

बिहार राज्य के सारण जिले के दिघवारा प्रखंड के अजय कुमार ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया की डिजिटल गुरुकुल लाइब्रेरी का उद्घाटन दिघवारा के सुप्रसिद्ध समाजसेवी जनार्दन सिंह एवं जयराम शाह के द्वारा किया गया

Transcript Unavailable.

मध्य प्रदेश राज्य के राजगढ़ जिले से राजेंद्र शर्मा मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते हैं की बस स्टैंड पर कबड्डी प्रतियोगिता का किया गया आयोजन अधिक जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें और पूरी जानकारी सुनें

Transcript Unavailable.

एकमा/सारण।एकमा प्रखंड के कर्णपुरा आमडाढी और मुबारकपुर के बीच फाइनल क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया।आयोजित क्रिकेट मैच का उद्घाटन राष्ट्रीय एथलीट विकास सिंह द्वारा फीता काटकर तथा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया।आयोजित इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय एथलीट विकास सिंह ने इस फाइनल मैच में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।इसके साथ ही विकास सिंह ने मंच से बताया की ऐसे कमजोर बच्चे जो आर्थिक स्थिति के कारण पढ़ने में असमर्थ हो हम उसके लिए हमेशा तत्पर रहेंगे और बेहतर से बेहतर मदद करेंगे।उन्हों ने आगे कहा कि पढ़ाई के साथ खेलकूद बहुत जरूरी है। ग्रामीण क्षेत्रों में इस तरह के टूर्नामेंट का आयोजन होने से युवाओं को अपने प्रतिभा को दिखाने का अवसर मिलता है।आज कल खास करके क्रिकेट के तरफ युवाओं का काफी झुकाव हो रहा है। मौके पर पृथ्वी कुमार, नितेश कुमार सिंह, अजय सोनी, मिठ्ठू सिंह सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे।

बसमतिया ओपी  थाना में हुआ परिवर्तित, डीएसपी ने किया उद्घाटन पुलिसकर्मी व क्षेत्र के लोगों में हर्ष