पूज्य तपस्वी श्री जगजीवन जी महाराज ज्योति सरस्वती शिशु विद्या मंदिर पेटरवार में कंप्यूटर लैब एवं वाटर कूलर टैंक का विधिवत उद्घाटन कोलकाता से आये अतिथियों एवं विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्यों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन व फीता काट कर किया गया.  मुख्य अतिथियों में साध्वी दर्शना बाई सती जी, कलकत्ता के दाता शरद भाई खारा के सौजन्य से अच्छी तकनिकी शिक्षा के लिए दस कंप्यूटर सेट हरिश्चन्द्र दलिचंद वोरा की स्मृति में एवं कलकत्ता के दिनेश भाई मेहता के सौजन्य से बच्चों के शीतल जल के लिए दो वाटर कूलर टैंक  मातु मैनाबेन एवं जशवंत राय मेहता की स्मृति में प्रदान किया गया. साथ में कलकत्ता के रितेश भाई शाह, पियूष भाई वाजा, जयस भाई वसानी सम्मिलित रहे.  इस अवसर पर साध्वी दर्शनाबाई सतीजी का आशीर्वचन भैया -बहनों को प्राप्त हुआ. विद्यालय के अध्यक्ष शशिभूषण गुरु व प्राचार्य नवीन कुमार ने दाताओं का आभार प्रकट करते हुए कंप्यूटर एवं वाटर कूलर विद्यालय के लिए उपयोगी बताया.  इस अवसर पर विद्यालय के संरक्षक शांति लाल जैन, उपाध्यक्ष रविकांत सिंगला, सचिव  संजय कुमार सिन्हा, कोषाध्यक्ष नागेश्वर कुमार, सदस्य रथलाल महतो एवं नेहा साव आचार्यजी, दीदीजी एवं विद्यालय के भैया -बहन उपस्थित थे. धन्यवाद ज्ञापन संजय सिन्हा ने किया.