बिहार राज्य के गिद्धौर प्रखंड से भीम राज ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि गिद्धौर बाजार से तीन शराबियों को गिरफ्तार कर उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजा गया। उप-निरीक्षक रामधारी महतो को जानकारी मिली थी कि तीन लोग नशे की हालत में गिद्धौर बाजार में हंगामा कर रहे हैं। तेजी से कार्रवाई करते हुए शराबियों को गिरफ्तार कर लिया गया और थाना लाया गया। चिकित्सकीय जांच के बाद तीनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

झारखण्ड राज्य के हज़ारीबाग़ जिला से राजेश्वर महतो मोबाइल वाणी के माध्यम से दिनांक 01-05-24 को बताया कि उन्होंने 26 -04 -24 को एक खबर प्रसारित की थी। जिसमें उन्होंने हर घर नल योजना के तहत मार्मो ,सारुखुदर ,चौघड़िया , खारकी ,कुसुम्भा ,गोविंदपुर व अन्य पंचायतों में ग्रामीणों को पीने का पानी नहीं मिल रहा है, जिससे ग्रामीणों को पानी के लिए इधर-उधर भटकना पड़ता है। इस सन्दर्भ में स्थानीय ग्रामीण निवासी गिरिलाल महतो ने बताया कि इन -चार महीने पहले पानी का मोटर खोलकर ले जाने की शिकायत करने के बावजूद समस्या का समाधान नहीं किया जा रहा है। जिस कारण ग्रामीणों को काफी परेशानी हो रही है। इस ख़बर को राजेश्वर महतो द्वारा फेसबुक व लोकल वाट्सप ग्रुप में सम्बंधित अधिकारीयों को फॉरवर्ड किया गया। जिसके बाद सम्बंधित अधिकारीयों ने समस्या को संज्ञान में लेकर मोटर की तकनिकी खराबी का निवारण किया जिससे ग्रामीणों की पेयजल की समस्या दूर हुई। इस कार्य के लिए ग्रामीण मोबाइल वाणी को धन्यवाद दे रहे हैं

बिहार राज्य के पूर्वी चम्पारण जिले के सुगौली से अमरूल आलम खान ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि ब्लेड गांव के वार्ड नंबर दो निवासी गजेंदरराम और साधुराम के झोपड़ी में आग लगने से दो घर जल गए। साथ में घर में लगी सामग्री भी जल के खाक हो गई।

झारखण्ड राज्य के बोकारो जिला से जे. एम. रंगीला ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि धनबाद लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी सह बाघमारा विधायक ढुलू महतो ने भारी भीड़ के साथ धनबाद पहुंच कर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त [ धनबाद ] माधवी मिश्रा को नामांकन पत्र सौंपा।

झारखण्ड राज्य के हज़ारीबाग जिला से गीता देवी ने मोबाईल वाणी के माध्यम से बताया कि सरस्वती शिशु विद्या मंदिर रामनगर के प्रधानाचार्य की अध्यक्षता में बाल भारती का गठन किया गया

झारखण्ड राज्य के हज़ारीबाग जिला से गीता देवी ने मोबाईल वाणी के माध्यम से बताया कि लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा कार्यक्रताओं की बैठक संपन्न हुई। जिसमें कई बिंदुओं पर चर्चा की गई

बिहार राज्य के पूर्वी चम्पारण जिले के सुगौली से अमरूल आलम ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि गांव में जीविका दीदियों द्वारा मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन कर मतदाताओं को जागरूक किया गया।

बिहार राज्य के पूर्वी चम्पारण जिले के सुगौली से अमरूल आलम ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि ट्रक की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, छपुआ की ओर से रफसौल की ओर जा रहे एक ट्रक ने व्यक्ति को ठोकर मार दी।घायल व्यक्ति को अस्पताल ले जाया गया ,जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।मृतक की पहचान 35 वर्षीय शैलेश तिवारी पुत्र चंद्र भूषण तिवारी निवासी पचन नगर पंचायत क्षेत्र कुरुमतोरा के रूप में हुई है।

बिहार राज्य के पूर्वी चम्पारण जिले के सुगौली से अमरूल आलम ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि गर्मी से लोग परेशान हैं।बिहार के अधिकांश क्षेत्र गर्मी की चपेट में हैं। इस भीषण गर्मी में कूलर और पंखे भी काम नहीं कर रहे हैं। मौसम विभाग लगातार अलर्ट जारी कर रहा है । मौसम विभाग के अनुसार, आगामी 2 मई तक भीषण गर्मी से राहत मिलने की कोई संभावना नहीं है

आसन्न आम लोकसभा चुनाव को लेकर जीविका दीदीयों, स्वास्थ्य विभाग एवं आई.सी.डी.एस. की ओर से मतदाताओं को व्यापक पैमाने पर विविध गतिविधियों के माध्यम से जागरूक तथा जानकार बनाया जा रहा है।