यूपी मोबाइल वाणी के खबरो का असर
Transcript Unavailable.
ब्लॉक विशेषनगंज ग्राम पंचायत लखरमपुर गांव लखरमपुर लाइट की शिकायत करने पर लाइट की समस्या दूर हुई आज
मध्यप्रदेश राज्य के छिंदवाड़ा जिला से संवाददाता दिनकर पातुलकर मोबाइल वाणी के माध्यम से खबर के असर की जानकारी लेते हुए संदीप भकनेरी जी से साक्षात्कार किया। जिसमे संदीप जी ने बताया कि विगत माह 19 अगस्त 2023 को मोबाइल वाणी की क्लब पर संवाददाता योगेश गौतम की ओर से एक खबर प्रसारित किया था। जिसमे बताया गया था नागपुर छिंदवाड़ा नेशनल हाईवे 547 पर सड़क किनारे वृक्षों की झाड़ियां सड़कों पर आने से सामने से आने वाले वाहनों को प्रदर्शित रूप से देखने में कठिनाइयां होती थी और इसी के कारण से आए दिन दुर्घटना होती थी। उन्होंने यह भी कहा कि प्रशासन के द्वारा इसपर कोई भी उचित कार्रवाई का प्रयास भी नहीं किया गया था। जब इस खबर को संवाददाता दिनकर पातुलकर के द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से शेयर किया गया और संबंधित अधिकारीयों को फारवर्ड भी किया गया। इसके बाद अधिकारीयों ने समस्या को संज्ञान में लिया। खबर का असर यह देखने को मिला की सड़क के आस पास की झाड़ियों की कटाई का कार्य पुनः प्रारंभ होने के बाद प्रमुखता से नजर रखी गई।
बिहार राज्य के समस्तीपुर जिला के कल्याणपुर प्रखंड से पीयूष पुष्कर ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि कुछ दिन पहले उनके द्वारा मोबाइल वाणी पर एक समस्या रिकॉर्ड कराया गया था। समस्या यह था की सोरमार पंचायत अंतर्गत वार्ड 10 में बीते दिनों नल जल का पानी बंद हो गया था।जिससे वार्ड के लोगो को परेशानी हो रही थी।जिसके बाद मोबाइल वाणी पर खबर का प्रसारण किया गया।साथ ही मोबाइल वाणी संवाददाता के द्वारा इसकी सूचना स्थानीय मुखिया, पंचायत समिति सदस्य व वार्ड सदस्य को दिया गया।वही वार्ड सदस्य से मोबाइल वाणी के संवाददाता पीयूष पुष्कर ने फोन पर बातचीत कर नल जल बंद रहने संबंधी जानकारी ली थी।वार्ड सदस्य के प्रतिनिधि विकास कुमार ने बताया था की लीकेज होने के कारण नल जल बंद है। जो सोमवार तक चालू करा दिया जायेगा।इसी बीच मोबाइल वाणी और वार्ड सदस्य के प्रयास से लीकेज को सही कराकर नल जल शनिवार की शाम से ही चालू कर दिया गया।जिससे वार्ड के लोगों ने खुशी है।
जी हां साथियों आपको बता दे कि विगत महीने अक्टूबर के महीने में 30 अक्टूबर को हमने एक खबर चलाया था, जिसमें हमने यह बताया था कि चेनारी नगर पंचायत के वार्ड संख्या आठ में नाले का स्लैब टूटने की वजह से नाले का पानी सड़क पर बह रहा था, इसे आने जाने वाले वहां के लोगों को परेशानी हो रही थी! वही सैकड़ो की संख्या में छात्र छात्राएं उक्त मार्ग से होकर स्कूल और कोचिंग संस्थान को जाते हैं ऐसे में उनका काफी परेशानियां हो रही थी वहीं वार्ड संख्या आठ के निवासी विनोद राम हमें मिले विनोद राम के द्वारा उक्त खबर का जानकारी हमको दिया गया; ऐसे में हम उक्त स्थल पर जाकर निरीक्षण किया और निरीक्षण करने के उपरांत मामला सही पाया गया हमने वहां से खबर को एकत्रित किया और न्यूज़ एक्सप्रेस पर चलाए, और न्यूज़ एक्सप्रेस पर चलने के उपरांत उक्त खबर को वैसे लोगों को साझा किया जो नगर पंचायत के पदाधिकारी और कर्मचारी हैं उनके द्वारा उक्त खबर को संज्ञान में लेते हुए नाले का निर्माण कर दिया गया है जिससे वहां के लोगों की सड़क पर बहने वाली नाले की समस्या दूर हो गई है ऐसे में वार्ड संख्या 8 के निवासी विनोद कुमार राम बताते हैं कि इसके लिए न्यूज़ एक्सप्रेस को धन्यवाद है और इसी तरीके के कार्य आपके माध्यम से होते रहे!
उत्तरप्रदेश राज्य के गाज़ीपुर ज़िला से उपेंद्र कुमार ,गाज़ीपुर मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि इन्होने दिनांक 13 नवंबर 2023 को मोबाइल वाणी में एक ख़बर प्रसारित कर बताया था कि जखनियाँ की अधिकतर सड़कें जर्ज़र है। कई बार शिकायत के बाद भी कोई अधिकारी या कर्मचारी सड़कों की सुधि के लिए नहीं आये। आवागमन में बहुत समस्या होती थी। समस्या को देखते हुए उपेंद्र कुमार ने मोबाइल वाणी में ख़बर प्रसारित कर इसे सम्बंधित विभाग के अधिकारी ,जखनियां विकासखंड के खंड विकास अधिकारी ,उप जिलाधिकारी के साथ साझा किया। जिसका यह व्यापक असर देखने को मिला कि अधिकारियों ने समस्या को संज्ञान में लिया और अब जखनियाँ की कई सड़कों का निर्माण कार्य हो गया है,जखनियाँ से दुल्लहपुर मार्ग और अमारी गेट से चुरामनपुर बाईपास मार्ग की मरम्मति करवा दी गई है। जखनियाँ क्षेत्र की कई और जर्जर सड़कों की मरम्मत कार्य हो रहा है। दामोदरपुर निवासी श्याम बताते है कि पहले वाहनों व राहगीरों के आने जाने में समस्या होती थी पर अब सड़क का निर्माण कार्य होने से आवागमन सुचारु हुई है। अब धीरे धीरे सडकों की मरम्मत कार्य हो रही है। यह कार्य होने से ग्रामीणों में ख़ुशी है और ग़ाज़ीपुर मोबाइल वाणी के शुक्रगुज़ार है
उत्तर प्रदेश राज्य के बाँदा जिला से अजल मुमताज मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे हैं कि उन्होंने दो दिन पहले मोबाइल वाणी पर एक खबर प्रकाशित किया था। खबर में बताया गया था कि बाँदा जिले के छवनी मुहल्ला के अर्बन कॉपरेटिव बैंक के पास वाली गली के तीन स्ट्रीट लाइट ख़राब हो गए हैं और उसको बनवाया भी नहीं जा रहा है,तथा लाईट ठीक करने के लिए फोन कर के वार्ड मेंबर को भी बोला गया था मगर उन्होंने ये बोलकर इनकार कर दिया की नगर पालिका में स्ट्रीट लाइट ख़त्म हो चुकी है और कुछ समय तक लाइट नहीं बन पायेगी। लेकिन इसके बाद इस खबर को हमारे सामुदायिक संवाददाता अजहर मुमताज द्वारा मोबाइल वाणी पर प्रकाशित किया गया। इसके साथ ही संबंधित अधिकारी को खबर से रूबरू कराया। अतः खबर का असर कुछ इस प्रकार हुआ है कि आज दिनांक 1-12-2023 को नगर पालिका के द्वारा स्ट्रीट लाइट ठीक करवा दिया गया। खबर के असर से लोग बहुत खुश हैं और मोबाइल वाणी को धन्यवाद कर रहे हैं।
दिल्ली एनसीआर से रीना परवीन श्रमिक वाणी के माध्यम से दिनांक 30 -11-23 को बताया कि उन्होंने श्रमिक वाणी पर दिनांक 28-11-23 को एक ख़बर प्रसारित की थी। जिसमें बताया गया था कि श्री राम कॉलोनी में आधार कार्ड कैंप नहीं लग रहा था। जिसकी वजह से आधार कार्ड में करेक्शन करना ,बच्चों के लिए नए आधार कार्ड बनवाना और आधार कार्ड से जुड़ी अन्य समस्याओं को लेकर बहुत ज्यादा दिक्कत हो रही थी। प्राइवेट जगहों पर आधार कार्ड बनाने वाले लोग 500 रुपए ले रहे थे। इस खबर को रीना परवीन द्वारा लोकल व्हाट्सएप ग्रुप ,फेसबुक व क्षेत्र के एसडीएम साहब को फॉरवर्ड किया गया। जिसके बाद आधार कार्ड बनवाने एवं सुधार हेतु कैंप लगा है