मध्य प्रदेश राज्य जिला बड़वानी तहसील बड़वानी ग्राम भंडारदा से राकेश अलावे ने मोबाईल वाणी के माध्यम से सिरेवटी बाई अलावे पति पारसिंग अलावे से बातचीत की। बातचीत में उन्होंने बताया कि इनका समस्या यह थी कि इनका आयुष्मान कार्ड नहीं बन रहा था फिर दिनांक 12/03/2021 को मोबाइल वाणी पर समस्या दर्ज कराई गई थी। इसके बाद राकेश अलावे के द्वारा संबंधित अधिकारियों के साथ साझा किया गया उनसे मिले बातचीत किया गया। उसका असर यह हुआ कि आज दिनांक 11/04/2021को सिरेवटी बाई अलावे का आयुष्मान कार्ड बन गया है मोबाइल वाणी को धन्यवाद दिया है।
निष्ठा स्वास्थ्य वाणी पर न्यूज सुन कर नूरी पति ईश्वर ने सिंगोट उप स्वास्थ्य केन्द्र जाकर जांच करवाई ।
Mar. 5, 2021
Mar. 5, 2021
Mar. 5, 2021
Mar. 5, 2021
मध्यप्रदेश राज्य जिला बड़वानी तहसील बड़वानी ग्राम भण्डारदा के निवासी पारसिंग अलावे पिता भिलु इनका समस्या यह थी कि इनका आयुष्मान कार्ड नहीं बन रहा था फिर इन्होंने दिनांक 07/04/ 2021 को मोबाइल वाणी पर समस्या रिकॉर्ड कराई गई राकेश अलावे के द्वारा फिर मोबाइल वाणी पर दर्ज कराई गई और संबंधित अधिकारियों के साथ साझा किया गया उनसे मिले बातचीत किए और उसका असर यह हुआ कि आज दिनांक 17/04/ 2021 को पारसिंग अलावे का आयुष्मान कार्ड बन गया है मोबाइल वाणी को धन्यवाद दिया है
पाटी ब्लाॅक के ग्राम पंचायत पलवट के निवासी जेबला सस्ते की मोबाइल वाणी की सहायता से जन्म तिथि सही हो गई इसलिए जेबला सस्ते ने मोबाइल वाणी को धन्यवाद दिया है।
झारखण्ड राज्य के राँची जिला के खलारी प्रखंड लपरा गाँव से मोबाइल वाणी रिपोर्टर जयवीर यादव ने निष्ठा स्वास्थ्य वाणी को बताया कि कुछ दिन पूर्व लपरा गाँव निवासी सुगिया देवी ने मोबाईल वाणी को बताया था कि उनका आयुष्मान कार्ड नहीं बना है। इस समस्या पर रिपोर्टर जयवीर यादव ने उन्हें आयुष्मान कार्ड कैसे और कहाँ से बनेगा इस बात की जानकारी दी एवं प्रज्ञा केंद्र जाकर आवेदन करवा दिया। अब परिणाम यह है कि सुगिया देवी मोबाईल वाणी के माध्यम से आयुष्मान कार्ड बन गया
झारखण्ड राज्य के राँची जिला के खलारी प्रखंड लपरा गाँव से मोबाइल वाणी रिपोर्टर जयवीर यादव ने निष्ठा स्वास्थ्य वाणी को बताया कि कुछ दिन पूर्व लपरा गाँव निवासी प्रियंका देवी ने मोबाईल वाणी को बताया था कि उनका आयुष्मान कार्ड नहीं बना है। इस समस्या पर रिपोर्टर जयवीर यादव ने उन्हें आयुष्मान कार्ड कैसे और कहाँ से बनेगा इस बात की जानकारी दी एवं प्रज्ञा केंद्र जाकर आवेदन करवा दिया। अब परिणाम यह है कि प्रियंका देवी मोबाईल वाणी के माध्यम से आयुष्मान कार्ड बन गया