दिल्ली के श्री राम कॉलोनी से रीना, श्रमिक वाणी के माध्यम से बता रही हैं कि इन्होने दिनांक 19 अगस्त 2024 को श्रमिक वाणी में एक ख़बर प्रसारित कर बताया था की ,बी ब्लॉक 20 फुटा रोड मछली बाजार के पास गली नंबर 8 के कॉर्नर पर पुलिया टूटने के कारण रोज एक्सीडेंट हो रहे थे। आने-जाने में लोगो को बहुत दिक्कत हो रही थी, कई लोगों के पैर में भी फैक्चर हो चुका था। समस्या को देखते हुए रीना ने श्रमिक वाणी में ख़बर प्रसारित कर इसे लोकल व्हाट्सएप ग्रुप फेसबुक के माध्यम से दिल्ली नगर निगम के सीनियर अधिकारियों को ख़बर शेयर की थी। ख़बर का बड़ा असर हुआ अब पुलिया बना दी गई है। इसके लिए रीना प्रवीण श्रमिक वाणी का धन्यवाद कर रही है।

बिहार राज्य के जिला जमुई के गिद्धौर प्रखंड से रंजन कुमार की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से तुलसी पंडित से हुई। तुलसी पंडित यह बताना चाहते है कि मोबाइल वानी की प्रेरणा से मनरेगा योजना के तहत उन्होंने एक यूनिट पौधा लगाया है । उनको पौधा लगाने की जानकारी मोबाइल वाणी के माध्यम से मिला था। उनके क्षेत्र के आंगनवाड़ी में मोबाइल वाणी के द्वारा पौधा रोपण को लेकर एक बैठक की गई थी। जिसमे इनके द्वारा पौधा लगाने हेतु मोबाइल वाणी के अधिकारियों से एक यूनिट पौधों की मांग की गई थी। जिसके बाद उनके क्षेत्र के वार्ड सदस्य के द्वारा मनरेगा के तहत उनको पौधा उपलब्ध करा दिया गया था । लगभग दो सौ पौधा लगाया गया। पौधा लगाने से बहुत फ़ायदा हुआ। बारिश भी अच्छी हुई। कई लोग उनसे प्रेरित होकर पौधा लगाना चाहते है। मोबाइल वाणी के कारण उनके जीवन में बदलाव आया है। जिसके कारण वह मोबाइल वाणी के कार्य से बहुत खुश है।

बिहार राज्य के जमुई ज़िला के गिद्धौर प्रखंड के ग्राम केवाल से रंजन की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से विकास कुमार से हुई। विकास कहते है कि यह जानते थे कि ब्लॉक से मनरेगा के तहत पौधा मिलता है पर इसको लेकर जागरूकता नहीं थी। इनके गाँव में गिद्धौर मोबाइल वाणी का बैठक हुआ जिसमे मोबाइल वाणी के कार्यकर्ताओं द्वारा मनरेगा के तहत मिलने वाला पौधा की जानकारी दी गई और सुविधा देने तथा पौधा उपलब्ध करवाने की बात की गई। मोबाइल वाणी की सहायता से इन्होने पिछले साल 200 पौधा लगाया और इस साल 200 पौधा लगाया। जिसमे कुछ पौधा हाइब्रिड है। 120 रुपया पौधा लगाया है। इस वर्ष 20 -22 हज़ार रूपए तक का पौधा लगाया है। इन्होने सरीफा , आम ,सागवान ,अमरुद जैसे फ़लदार व अच्छी लड़की वाला वृक्ष लगाया है। मोबाइल वाणी के माध्यम से इनके गाँव के पांच व्यक्ति जागरूक हुए और पौधारोपण किया है। मोबाइल वाणी समुदाय में अच्छा काम कर रहा है। सरकारी लाभ जितना भी मिल रहा है ,उसमे मोबाइल वाणी का अहम भूमिका है।

बिहार राज्य के जमुई ज़िला के गिद्धौर प्रखंड के ग्राम केवाल से रंजन की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से टुनटुन यादव से हुई। टुनटुन कहते है कि मोबाइल वाणी के माध्यम से इन्हे मनरेगा द्वारा पौधारोपण की जानकारी मिली। इससे पहले कागज़ात जमा कर आवेदन करने पर मनरेगा के तहत सही से कोई कार्य नहीं होता था। घेरा भी नहीं मिलता था केवल पौधा मिल जाता था। लेकिन मोबाइल वाणी के सहयोग से इस बार सारी सुविधा मिली है। पौधा के साथ घेरा लगाने की तार भी मिल गयी है। इन्होने इस बार 210 पौधा लगाया है । पौधा बहुत अच्छा है। सागवान का पेड़ दस फ़ीट का हो गया है। कलमी आम में मंझर आया था। महोगनी का पेड़ भी दस फ़ीट का हो गया है। टुनटुन एक यूनिट पौधा और लगाना चाहते है। इसमें इन्हे आवेदन करने के लिए मोबाइल वाणी का सहयोग चाहिए क्योंकि मोबाइल वाणी के माध्यम से एंट्री करने पर पौधा आसानी से मिल जाता है। टुनटुन कहते है कि पेड़ों से पर्यावरण को फ़ायदा होता है। प्रदूषण कम करने में मदद मिलता है।

नमस्ते , मेरा नाम मधु हैं , मैं टाटा नगर से जयपुर वाणी पर साझा कर रही हु की हमारे यहा पर सीवर लाइन भरी हुई थी अब उसकी सफाई हो रही गई हैं तो ,उसका जयपुर वाणी का धन्यवाद |

दिल्ली के श्री राम कॉलोनी से रीना, श्रमिक वाणी के माध्यम से बता रही हैं कि इन्होने दिनांक 15 सितंबर 2024 को श्रमिक वाणी में एक ख़बर प्रसारित कर बताया था की ,दिल्ली में मच्छरों की दवाई व फॉगिंग का काम बंद है, जिसकी वजह से डेंगू,मलेरिया,चिकनगुनिया जैसे घातक बीमारियां फैल रही थी । समस्या को देखते हुए रीना ने श्रमिक वाणी में ख़बर प्रसारित कर इसे लोकल व्हाट्सएप ग्रुप फेसबुक के माध्यम से दिल्ली नगर निगम के सीनियर अधिकारियों को ख़बर शेयर की थी। ख़बर का बड़ा असर हुआ अब फॉगिंग का काम शुरू कर दिया गया है। इसके लिए रीना प्रवीण श्रमिक वाणी का धन्यवाद कर रही है।

नमस्ते , मेरा नाम सजना हैं , मैं टीला नंबर 2 से जयपुर वाणी पर साझा कर रही हु की हमारे यहा पर बीसलपुर का पानी साफ आने लगा हैं उसका जयपुर वाणी का धन्यवाद |

नमस्ते , मेरा नाम मुस्कान हैं , मैं गलता गेट से जयपुर वाणी पर साझा कर रहा हु की हमारे यहा पर कचरे की गाड़ी आने लगी हैं उसका जयपुर वाणी का धन्यवाद |देने के लिए

नमस्ते ,मेरा नाम आमना बनो हैं मैं वार्ड नंबर 5 से जयपुर वाणी पर साझा कर रही हु की हमारे यहा पर पानी का की समस्या का हल गई हैं तो उसका जयपुर वाणी का धन्यवाद |

दिल्ली एनसीआर से रीना परवीन ने श्रमिक वाणी के माध्यम से नगमा से साक्षात्कार लिया। नगमा ने बताया कि 18-08-2024 को इन्होने श्रमिक वाणी पर अपनी समस्या रिकॉर्ड करवाई थी। जिसमे बताया गया था कि श्री राम कॉलोनी खजूरी पुराने थाने के सामने ई ब्लॉक गली नंबर 4 एवं 5 के पास डीडीए का खाली प्लॉट पड़ा हुआ है। इस प्लॉट में बरसात का पानी भर गया था जिससे गली नंबर 4 एवं 5 के मकानों को बहुत ज्यादा नुकसान पहुंच रहा था। मकान की दीवार गिरने की कगार पर थी । इस खबर को मोबाइल वाणी संवाददाता ने लोकल व्हाट्सएप ग्रुप, फेसबुक तथा डीडीए के संबंधित अधिकारियों के साथ साझा किया। जिसका परिणाम यह हुआ कि इस प्लॉट पर पिछले दो दिनों से, पंप के माध्यम से पानी निकाला जा रहा है और मिट्टी का भराव भी किया जा रहा है।नगमा समस्या का समाधान होने से बहुत खुश हैं और श्रमिक वाणी की शुक्रगुजार हैं।