Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

लोरकोड़ी पंचायत ,वार्ड 7 ,आंगनबाड़ी मेन रोड से टेहटोरी तक सड़क की समस्या है

Transcript Unavailable.

राज्य मध्य प्रदेश कुड्डम से आमला मार्ग पर एक नाले पर पिछले डेढ़ साल से पुलिया का निर्माण अधुरा पड़ा है । स्थानीय आवागमन प्रभावित हो रहा है। आवागमन के लिए डायवर्सन की व्यवस्था जानलेवा साबित हो रही है । बड़े वाहनों के आवागमन प्रतिबंध लगाने से उन्हें छिदवाडा मार्ग से जोबनी खापा पहुंचने के लिए लगभग 30 किलोमीटर का लंबा सफर तय करना पड़ रहा है । प्रधानमंत्री सड़क योजना की सडक से चार पंचायतों के 20 ग्रामो का आवागमन प्रभावित हो रहा है ।डेढ़ साल से कछुआ गति से पुलिया निर्माण के कारण भारी वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। छिंदवाड़ा सड़क पर आमला डिपो से पश्चिम दिशा में तीन किलोमिटर दूर आमला ग्राम के पास खापा की ओर मार्ग पर 700 मीटर दुरी पर पुल बनाया जा रहा है ।

साथियों गर्मी का मौसम आने वाला है और इसके साथ आएगी पानी की समस्या। आज की कड़ी में हम आपको बता रहे है कि बरसात के पानी को कैसे संरक्षित कर भूजल को बढ़ाने में हम अपना योगदान दे सकते है। आप हमें बताइए गर्मियों में आप पानी की कौन से दिक्कतों से जूझते हैं... एवं आपके क्षेत्र में भूजल कि क्या स्थिति है....

मध्य प्रदेश राज्य के छिंदवाड़ा जिले से आरती मोबाइल वाले के माध्यम से बता रही है कि जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक संपन्न हुई जिसमें छिंदवाड़ा जिले के एसपी विनायक वर्मा सहित सहभागी टीम ने जिले में सड़क सुरक्षा समिति के बैठक में सड़क सुरक्षा के नियमों को प्राथमिकता से अमल में लाने के लिए दिशांत्रित एवं धरातल पर उतरने के लिए प्रशासन स्थिति से कार्य करेगा। क्लिक कर ऑडियो सुन सकते हैं।

Transcript Unavailable.

अवैध उत्खनन रोकने कोयला खदान की सुरंग बंद कराई ======================= नवागत कलेक्टर श्री शीलेंद्र सिंह द्वारा अखबारों के माध्यम से परासिया क्षेत्र की बंद कोयला खदान से अवैध कोल उत्खनन की जानकारी संज्ञान में आने पर भविष्य में संभावित किसी भी दुर्घटना एवं जनक्षति को रोकने की दृष्टि से एसडीएम परासिया श्री पुष्पेंद्र निगम को बंद कोयला खदान की सुरंग को बंद कराने के निर्देश दिए गए थे। इस संबंध में कार्यवाही करते हुए एसडीएम परासिया श्री निगम द्वारा पुलिस, वन विभाग एवं डब्लू.सी.एल. के अधिकारियों के सहयोग से कन्हान क्षेत्र के उप क्षेत्र अंबाड़ा की मोहन कॉलरी धाऊं क्षेत्र में बंद कोयला खदान की सुरंग को पुराई द्वारा बंद करवा कर अवैध उत्खनन रोकने की कार्यवाही की गई है। एसडीएम परासिया ने क्षेत्र के पत्रकारों से अपील की है कि सुरंग चालू होने की जानकारी लगे तो तत्काल अवगत कराएं, जिससे किसी भी संभावित दुर्घटना को पूर्व में ही रोका जा सके। #dmchhindwara #procwa #छिन्दवाड़ा #JansamparkMP CM Madhya Pradesh Jansampark Madhya Pradesh