जिला आयुष अधिकारी डॉ.दत्तात्रेय भदाडे के मार्गदर्शन में आज नगरपालिक निगम छिंदवाड़ा के वार्ड क्रमांक-16 सिवनी प्राणमोती के आंगनबाड़ी केंद्र में आयुष विभाग, नारी उत्थान समिति व म.प्र.जन अभियान परिषद के संयुक्त तत्वाधान में नि:शुल्क आयुष स्वास्थ्य शिविर संपन्न हुआ। शिविर में 185 रोगियों का पंजीयन के बाद नि:शुल्क परामर्श देकर औषधि वितरण किया गया।

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

मध्य प्रदेश राज्य के छिंदवाड़ा जिले से योगेश मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे हैं कि, छिंदवाड़ा - सौसर विकास खंड के अंतर्गत ग्राम पंचायत पिपला कन्हान में स्थित आंगनवाड़ी के सामने नल-जल योजना के तहत बनी पाइप लाइन के पास वॉल के लिए बनाए गये गड्ढे दुर्घटनाओ को निमंत्रण दे रहे हैं । ज्ञात हो की आंगनवाड़ी के सामने गड्डे तो है ही गाजर घास भी उग आई है । भवन के फिछे नाला होने से सांप बिच्छू का डर हमेशा बना रहता है। आंगनवाड़ी छोटे छोटे बच्चे आते हैं यह समस्या चिंता का विषय बनी हुई है । जबकी यह आंगनवाड़ी ठीक ग्राम पंचायत भवन के सामने स्थित है । जो स्वच्छता अभियान को ठेंगा दिखा दिखा रहा है । क्लिक कर ऑडियो सुन सकते हैं।

बच्चों का शारीरिक विकास न होना भी दिव्यांगता, आशा कार्यकर्ताओं को दिया प्रशिक्षण

विकसित भारत संकल्प यात्रा में आंगनवाडी व परियोजना स्तर पर 2 आयु वर्ग की प्रथम तीन बालिकायें पोषण आहार पैकेटों से पुरूस्कृत ======================= जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास ने बताया कि भारत सरकार द्वारा प्रदेश में विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन किया जा रहा है । इसके अंतर्गत आंगनवाडी स्तर पर 0-3 आयु वर्ग और 3-6 आयु वर्ग की प्रथम तीन बालिकाओं को पोषण आहार के पैकेट देकर पुरूस्कृत किया गया। इसी प्रकार परियोजना स्तर पर भी इन आयु वर्ग की बालिकाओं को पुरूस्कृत किया गया है। साथ ही लाडली लक्ष्मी योजना और प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के हितग्राहियों के आवेदन प्राप्त करने के साथ ही विभागीय योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया जा रहा है ।

वीडियो कॉल से लापरवाही सामने आने पर बंद पाई गई 36 आंगनवाड़ी केन्द्र की कार्यकर्ताओं को नोटिस जारी ======================= कलेक्टर के मार्गदर्शन में महिला एवं बाल विकास विभाग छिंदवाड़ा द्वारा आंगनवाड़ी केन्द्रों की बेहतरी, प्रदाय सेवाओं में सुधार और बच्चों को सुपोषित करने के उद्देश्य से नवाचार किया गया है। इसके तहत अधिकारी व कर्मचारियों द्वारा आंगनवाड़ी केन्द्रों के औचक निरीक्षण के साथ ही वीडियो कॉल द्वारा आंगनवाडी केन्द्रों की मॉनिटरिंग की जा रही है। जिले की प्रत्येक परियोजना के अंतर्गत एक दिन में 10 से 15 आंगनवाडी केन्द्रों पर वीडियो कॉल के माध्यम से आंगनवाड़ी केन्द्र पर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं बच्चों की उपस्थिति तथा नाश्ता एवं भोजन के समय पर बच्चों की उपस्थिति की मानिटरिंग सुनिश्चित की जा रही है । इस नवाचार के सकारात्मक परिणाम मिलने लगे हैं और लापरवाही सामने आ रही है । जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग ने बताया कि 28 दिसंबर को मॉनिटरिंग और समीक्षा के दौरान वीडियो कॉल एवं पोषण ट्रेकर एप पर 36 आंगनवाड़ी केन्द्र बंद पाए जाने पर संबंधित आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।

Transcript Unavailable.

आयुष्मान योजना में आंगनवाड़ी, आशा कार्यकर्ता सहित अन्य को भी मिलेगा लाभ ================================================ आयुष्मान योजना में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, मिनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आंगनवाड़ी सहायिका, पंचायत सचिव, ग्राम रोजगार सहायक, आशा तथा ऊषा कार्यकर्ता, आशा सुपरवाईजर, कोटवार और संवीदा कर्मियों को प्रतिवर्ष प्रति परिवार 5 लाख रूपये का स्वास्थ्य सुरक्षा लाभ स्वीकृत किया गया है। आयुष्मान भारत निरामयम योजना में पूर्व में स्वीकृत पात्र श्रेणियों में इन नई श्रेणियों को भी शामिल किया गया है। इस आशय का आदेश स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किया गया है। आयुष्मान योजना में कुछ परिवारों को अपात्र भी घोषित किया गया है। जिसमें ऐसे परिवार जिसका कोई भी सदस्य गत तीन वर्षों में से किसी भी वर्ष में आयकर दाता हो,ऐसे परिवार जिसका कोई भी सदस्य किसी अन्य शासकीय योजना से निःशुल्क स्वास्थ्य लाभ प्राप्त कर सकता हो और ऐसापरिवार जिसका कोई भी सदस्य शासकीय कर्मचारी होने के साथ-साथ राज्य शासन अथवा केन्द्र शासन की किसी अन्य योजना अंतर्गत निःशुल्क स्वास्थ्य सुविधा प्राप्त करने के पात्र हो शामिल होंगे।

Transcript Unavailable.