वीडियो कॉल से लापरवाही सामने आने पर बंद पाई गई 36 आंगनवाड़ी केन्द्र की कार्यकर्ताओं को नोटिस जारी ======================= कलेक्टर के मार्गदर्शन में महिला एवं बाल विकास विभाग छिंदवाड़ा द्वारा आंगनवाड़ी केन्द्रों की बेहतरी, प्रदाय सेवाओं में सुधार और बच्चों को सुपोषित करने के उद्देश्य से नवाचार किया गया है। इसके तहत अधिकारी व कर्मचारियों द्वारा आंगनवाड़ी केन्द्रों के औचक निरीक्षण के साथ ही वीडियो कॉल द्वारा आंगनवाडी केन्द्रों की मॉनिटरिंग की जा रही है। जिले की प्रत्येक परियोजना के अंतर्गत एक दिन में 10 से 15 आंगनवाडी केन्द्रों पर वीडियो कॉल के माध्यम से आंगनवाड़ी केन्द्र पर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं बच्चों की उपस्थिति तथा नाश्ता एवं भोजन के समय पर बच्चों की उपस्थिति की मानिटरिंग सुनिश्चित की जा रही है । इस नवाचार के सकारात्मक परिणाम मिलने लगे हैं और लापरवाही सामने आ रही है । जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग ने बताया कि 28 दिसंबर को मॉनिटरिंग और समीक्षा के दौरान वीडियो कॉल एवं पोषण ट्रेकर एप पर 36 आंगनवाड़ी केन्द्र बंद पाए जाने पर संबंधित आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।