क्षय रोग की बीमारी से बचाव के लिए वयस्क बीसीजी टीकाकरण अभियान का शुभारंभ 7 मार्च को ==================================================== मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.जी.सी.चौरसिया के मार्गदर्शन में ज़िला अस्पताल छिंदवाड़ा के डीआईसी सेंटर और जिले के सभी विकासखंड मुख्यालयों से 7 मार्च 2024 को टीबी (क्षय रोग) की बीमारी से बचाव के लिए वयस्क बीसीजी टीकाकरण अभियान का शुभारंभ किया जायेगा । इसके अन्तर्गत ज़िले में सर्वे के माध्यम से कुल 5 लाख लोगों को चिन्हित कर टीबी विन पोर्टल पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किया जा चुका है । इस अभियान के माध्यम से टीबी जैसी संक्रामक व गंभीर बीमारी से मरीजों के बचाव के साथ ही समाज व देश को बचाया जा सकेगा। जिला स्वास्थ्य मीडिया अधिकारी डॉ.प्रमोद वासनिक ने बताया कि इस अभियान के अंतर्गत गाइड लाइन के अनुसार 5 साल पहले के टीबी मरीज़, 3 साल पुराने टीबी मरीज़ों के संपर्क व्यक्ति, अति कुपोषित व्यस्क, डायबिटीज से ग्रसित वयस्क, 60 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्ति और धूम्रपान करने वाले व्यक्तियों को इस टीकाकरण अभियान में शामिल किया जायेगा।

जिला अस्पताल छिंदवाड़ा में आज विश्व श्रवण दिवस मनाया गया । मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.जी.सी.चौरसिया और सिविल सर्जन डॉ.महेंद्र कुमार सोनिया द्वारा कार्यक्रम की शुरुआत की गई। जिला स्वास्थ्य मीडिया अधिकारी डॉ.प्रमोद वासनिक ने बताया कि मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.चौरसिया द्वारा काक्लियर इंम्पलांट के बारे में बताया गया और जल्दी बहरापन पता करने पर जोर दिया। सिविल सर्जन डॉ.सोनिया द्वारा बहरेपन की स्क्रीनिंग हर वार्ड में करने विशेषकर एसएनसीयू के बच्चों, एनआरसी के भर्ती बच्चों आदि की करने की सलाह दी। आरएमओ डॉ.संजय राय ने अस्पताल में बहरेपन के उपचार के लिये उपलब्ध विभिन्न की मशीनों की जानकारी दी और कान, नाक व गला रोग विशेषज्ञ एवं नोडल अधिकारी एनपीपीसीडी डॉ.सुशील दुबे ने श्रवण संबंधी रोगों व उपचार के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने डीजे साउंड से होने वाले बहरेपन, इयर फोन, हेड फोन आदि का इस्तेमाल कम से कम करने की सलाह भी दी। उन्होंने अंत में आभार भी व्यक्त किया। डीईआईसी मैनेजर श्रीमती मीता उइके ने आरबीएसके व चिकित्सा अधिकारियों द्वारा इस योजना के अंतर्गत किये जा रहे कार्य की जानकारी दी और एक बच्ची का काक्लियर इंम्पलांट केस तैयार करके भोपाल में चैकअप कराया। इस अवसर पर अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ.रवि टांन्डेकर, प्रशासक डीडीआरसी श्री चंद्रवंशी, मेट्रन श्रीमती पी.खलगो, श्रीमती अंजना करमाकर, श्रीमती माया खान, श्रीमती रचना मालवी, श्रीमती कांति सरेआम, कु.संगीता इवनाती व अन्य स्टाफ उपस्थित था।

कलेक्टर श्री शीलेन्द्र सिंह ने विकासखंड हर्रई के मध्यप्रदेश आरोग्यम प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बटकाखापा का आकस्मिक निरीक्षण किया तथा विभिन्न कक्षों का निरीक्षण करने के साथ ही मरीजों से उपचार के संबंध में भी जानकारी प्राप्त की। उन्होंने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के डॉक्टरों व स्टॉफ से उपलब्ध स्वास्थ्य सुविधाओं के बारे में चर्चा की तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिये।

डिंडोरी जिले में हुई सड़क दुर्घटना में घायल लोगों का उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र शहपुरा में किया जा रहा है। कैबिनेट मंत्री श्रीमती Sampatiya Uikey ने अस्पताल पहुंच कर घायलों का हाल जाना एवं मृतकों के परिजनों से मिलकर उन्हें सांत्वना दी और ढांढस बंधाया। कैबिनेट मंत्री श्रीमती उइके ने कहा कि मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी और घायलों के समुचित उपचार में किसी तरह की कोई कमी नहीं रखी जाएगी। CM Madhya Pradesh Collector Office Dindori #JansamparkMP

शासकीय स्कूल ब्राम्हण पिपला के प्रांगण में भव्य रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन

स्वास्थ्य केंद्र के लिए विधायक ने किया भूमि पूजन

जिला आयुष अधिकारी डॉ.दत्तात्रेय भदाडे के मार्गदर्शन में आज नगरपालिक निगम छिंदवाड़ा के वार्ड क्रमांक-16 सिवनी प्राणमोती के आंगनबाड़ी केंद्र में आयुष विभाग, नारी उत्थान समिति व म.प्र.जन अभियान परिषद के संयुक्त तत्वाधान में नि:शुल्क आयुष स्वास्थ्य शिविर संपन्न हुआ। शिविर में 185 रोगियों का पंजीयन के बाद नि:शुल्क परामर्श देकर औषधि वितरण किया गया।

चिकित्सालय काष्ठागार डीपो आमला में चिकित्सक के रिक्त पद पर नियुक्ति को लेकर मांग

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.