मध्यप्रदेश के ग्राम ढोड़ा रह निवासी रामप्रसाद इनवाती द्वारा बताया गया की नालनवाणी से पेट्रोल पंप तक सड़क मार्ग हो गया है जर्जर जिम्मेदार नहीं दे रहे ध्यान ,आने जाने में लोगों को हो रही परेशानी

मध्य प्रदेश राज्य के छिंदवाड़ा जिले के घरडवासील पंचायत के वार्ड नंबर सात के राम प्रसाद ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया की उनके गाँव के आँगनवाड़ी के मैं रोड से तेहपोरी तक का रोड ख़राब है

विकासखंड सौसर के ग्राम घोघरी के निवासियों ने रखी अपनी समस्याएं

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

राज्य मध्य प्रदेश कुड्डम से आमला मार्ग पर एक नाले पर पिछले डेढ़ साल से पुलिया का निर्माण अधुरा पड़ा है । स्थानीय आवागमन प्रभावित हो रहा है। आवागमन के लिए डायवर्सन की व्यवस्था जानलेवा साबित हो रही है । बड़े वाहनों के आवागमन प्रतिबंध लगाने से उन्हें छिदवाडा मार्ग से जोबनी खापा पहुंचने के लिए लगभग 30 किलोमीटर का लंबा सफर तय करना पड़ रहा है । प्रधानमंत्री सड़क योजना की सडक से चार पंचायतों के 20 ग्रामो का आवागमन प्रभावित हो रहा है ।डेढ़ साल से कछुआ गति से पुलिया निर्माण के कारण भारी वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। छिंदवाड़ा सड़क पर आमला डिपो से पश्चिम दिशा में तीन किलोमिटर दूर आमला ग्राम के पास खापा की ओर मार्ग पर 700 मीटर दुरी पर पुल बनाया जा रहा है ।

आवेदन देने पर भी नहीं हुआ निरीक्षण ,आंधी तूफान के कारण फसलों को हुआ नुकसान, मुआवजे को लेकर रखी मांग

शोभना नदी पुलिया छत पर गड्डे दे रहे दुर्घटना को निमंत्रण रामाकोना - सवरणी रोड पर शोभना नदी स्थित पुलिया की छत पर जगह-जगह गड्ढे होने से दुपहिया वाहन चालकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड रहा है। कुछ जगह पर खुली सलाखें दिख रही । जो आये दिन दुर्घटना होने का अंदेशा बना रहता है। संबंधित विभाग इस ओर ध्यान दें । धन्यवाद

और नाम ब बोल नाम बलराम साहू जी , गाँव का नाम राम बहू मेर किसान समझौता हूं सर , समाज जी , अपना गरीबी रेखा कार्ड बना रहा है , समाज और बहुत समस्याएं आ रहा है ।