राज्य मध्य प्रदेश कुड्डम से आमला मार्ग पर एक नाले पर पिछले डेढ़ साल से पुलिया का निर्माण अधुरा पड़ा है । स्थानीय आवागमन प्रभावित हो रहा है। आवागमन के लिए डायवर्सन की व्यवस्था जानलेवा साबित हो रही है । बड़े वाहनों के आवागमन प्रतिबंध लगाने से उन्हें छिदवाडा मार्ग से जोबनी खापा पहुंचने के लिए लगभग 30 किलोमीटर का लंबा सफर तय करना पड़ रहा है । प्रधानमंत्री सड़क योजना की सडक से चार पंचायतों के 20 ग्रामो का आवागमन प्रभावित हो रहा है ।डेढ़ साल से कछुआ गति से पुलिया निर्माण के कारण भारी वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। छिंदवाड़ा सड़क पर आमला डिपो से पश्चिम दिशा में तीन किलोमिटर दूर आमला ग्राम के पास खापा की ओर मार्ग पर 700 मीटर दुरी पर पुल बनाया जा रहा है ।