झमाझम बारिश के बीच गोटमार, 200 से अधिक हुए घायल

मानसून के दौरान ग्रामीणों को जान जोखिम में डालकर पुलिया ,रिपटो से होकर आवागमन करना पड़ रहा है।

बारिश के पहले आपदा से निपटाने की बनाई रूपरेखा

मध्य प्रदेश राज्य के छिंदवाड़ा जिले से योगेश मोबाइलवाणी के माध्यम से बता रहे हैं कि, छिंदवाड़ा जिले के विकासखंड ताऊसर के अंतर्गत मोहगांव जलाशय के डूब क्षेत्र नंदे वाणी और मुन्ना पार पंचायत के करीब 500 किसान प्रभावित हुए हैं। और बची जमीन में उन्हें जाने के लिए सड़क नहीं है ।विस्थापितों के लिए मकान की रकम न मिलने, बिजली, पानी, सड़क और रोजगार के संकट की समस्याओं को लेकर सोमवार को ग्रामीणों ने जल संसाधन विभाग के दफ्तर का घेराव किया। जहां उन्हें असंतोष जवाब नहीं मिलने पर रात 10:00 बजे तक घेराव किया। ग्रामीणों ने राजस्व विभाग के बाद मौके पर पहुंचे। देर रात जिला कलेक्टर के आश्वासन पर ग्रामीण देर रात तक अपने गांव पहुंच पाए । क्लिक कर ऑडियो सुन सकते हैं।

पूर्व जनपद सदस्य संदीप भकने से विशेष बातचीत

जलवायु परिवर्तन के कारण सुखा,बाढ,अधिक वर्षा, भूस्खलन जैसी समस्याओं से जूझना पड रहा है। छात्रा कुमारी मनाली जैन ने मोबाइलवाणी के माध्यम से विशेष बातचीत कर जानकारी साझा की।

मध्य प्रदेश राज्य के छिंदवाड़ा जिला से मोबाइल वाणी के माध्यम से पूजा डोंगरे बोल रही हैं किसानो ने खेती के लिए बहुत मेहनत की है और कर रहें हैं। बता रही हैं की इस बार वर्षा बहुत होने के कारन इनके गाँव में बाढ़ आ गयी थी जिसके कारन किसानो का फसल नष्ट हो गया है। और कई जानवर भी नदी में बहाओ के कारन मर गएँ हैं। जिससे किसानो का बहुत नुकशान हुआ है इसलिए इन्हें कुछ मुवाबजा मिलना चाहियें

मध्यप्रदेश राज्य के छिंदवरा जिला से एमएसडब्लू की छात्र संगीता ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि जलवायु परिवर्तन के कारण बहुत सारे नुक्सान हो रहे है। जैसे फसल, पेड़ पौधे बर्बाद हो रहे हैं। पशु पक्षियों पर इसका असर पड़ रहा है

मध्य प्रदेश राज्य के छिंदवाड़ा जिले से योगेश मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे हैं कि, जिले में हो रही लगातार बारिश से माचागोरा बांध के चार गेट से लगातार पानी छोड़ा जा रहा है। जिले में बारिश का सिलसिला लगातार जारी है। और पेट नदी में लगातार बाढ़ जैसी स्थिति के चलते माचागोरा बांध के चार गेट से लगातार पानी छोड़ा जा रहा है।क्लिक कर ऑडियो सुन सकते हैं।

Transcript Unavailable.