एक सामान्य समझ है कि कानून और व्यवस्था जनता की भलाई के लिए बनाई जाती है और उम्मीद की जाती है कि जनता उनका पालन करेगी, और इनको तोड़ने वालों पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। इसके उलट भारतीय न्याय संहिता में किये गये हालिया बदलाव जनता के विरोध में राज्य और पुलिस को ज्यादा अधिकार देते हैं, जिससे आभाष होता है कि सरकार की नजर में हर मसले पर दोषी और पुलिस और कानून पूरी तरह से सही हैं।

कल्याणपुर प्रखंड क्षेत्र के समस्तीपुर दरभंगा मुख्य पथ के बिरसिंहपुर, कोठिया गांव के पास कबीर चौक ,सैदपुर चौक, कुशियारी चौक सहित अन्य जगहों पर मंगलवार को चालक संघ समस्तीपुर व ट्रक चालक यूनियन समस्तीपुर के द्वारा केंद्र सरकार के हिट एंड रन कानून को चालक विरोधी कानून बताते हुए विरोध जताया।इस दौरान चालको ने सड़क पर वाहन लगाकर सड़क जाम कर विरोध प्रकट किया।चालको का कहना था की दुर्घटना के बाद घायल व्यक्ति को इलाज के लिए अस्पताल नहीं ले जाने पर हिट एंड रन के मामले के तहत 7 साल की सजा एवं 10 लख रुपए की आर्थिक दंड का प्रावधान किया गया है।जिसमे संघ के लोगो का कहना है की दुर्घटना के समय रुकना आत्महत्या के बराबर है ।इसी को लेकर भारत सरकार के द्वारा लगाया गया यह नियम से चालकों के विरुद्ध है।जिसको लेकर इसे अगर अभिलंब वापस नहीं लिया गया तो अनिश्चितकालीन हड़ताल करने की चेतावनी दी है । जाम स्थल पर ट्रक चालक मुरारी राय, अंजनी पासवान, संतोष राय, धर्मेंद्र राय ,सुनील महतो आदि थे।

केंद्र सरकार द्वारा प्रस्तावित हिट एंड रन कानून के विरोध में मंगलवार को प्रखंड क्षेत्र में वाहन मालिकों एवं चालकों ने अपनी गाड़ियों को सड़कों पर खड़ी कर, केंद्र सरकार की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ जमकर हल्ला बोला। इस बाबत प्रखंड से होकर गुजरने वाली कई मुख्य सड़कों को वाहन चालकों द्वारा जगह-जगह जाम कर यातायात को पूरी तरह अवरुद्ध कर दिया गया। सड़क जाम रहने के कारण आम लोगों एवं राहगीरों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। प्रखंड क्षेत्र के मोहिउद्दीननगर-बजरंगी चौक मुख्य पथ पर हरपुर बोचहा एवं खनुआं पुल के समीप प्रदर्शनकारियों ने घंटों सड़क को जाम रखा, जिससे इस पथ पर यातायात पूरी तरह अवरुद्ध रही। इस बाबत प्रदर्शन कर रहे वाहन चालकों ने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा हिट एंड रन कानून लाई गई है, जिसमें यह प्रावधान किया गया है कि यदि वाहन चालक द्वारा किसी भी प्रकार की सड़क दुर्घटना होती है तथा किसी की मौत हो जाती है, तो ऐसी स्थिति में उन्हें 10 वर्ष की सजा एवं 7-10 लाख तक का जुर्माना देना होगा। वाहन चालक सुशील राय, मनोज राय, राजेश कुमार, शंभू कुमार यादव आदि ने बताया कि जब तक केंद्र की सरकार के द्वारा यह कानून वापस नहीं ली जाती है, तब तक हम लोगों का आंदोलन जारी रहेगा। उन्होंने बताया कि हम सभी गरीब परिवार के लोग हैं, किसी तरह अपना भरण पोषण करने के लिए गाड़ी चलाते हैं, यदि ऐसा कानून हम सब पर थोपा जाएगा, तो हमारा जीना दुर्लभ हो जाएगा। उधर सड़क जाम की वजह से दिन भर सड़कों पर सन्नाटा छाया रहा, इक्का-दुक्का दोपहिया वाहन ही सड़क पर चलते नजर आए, जिससे रोजमर्रा के लिए निकलने वाले लोगों एवं आवश्यक कार्यों से सड़क पर यात्रा कर रहे राहगीरों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। कई राहगीरों ने बताया कि इस प्रकार का कानून निश्चित रूप से वाहन चालकों के लिए अच्छा नहीं है, लेकिन सड़क जाम करने से कई लोगों को अपने गंतव्य तक पहुंचने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है जो कहीं से भी उचित नहीं है।अधिक जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें और पूरी खबर सुनें

नए मोटर व्हीकल एक्ट में हिट एंड रन के मामले में भारी सजा एवम जुर्माना के विरोध में वाहन चालकों के चक्का जाम से दैनिक उपयोग की सामग्रियों के दाम बढ़ने शुरू हो गए और ऐसे में बालू की कीमत भी अछूती नहीं है। बालू की बिक्री के लिए समस्तीपुर शहर में मगरदही घाट, मुसरीघरारी में बालू खरीदने जाते हैं लोग।कल से हड़ताल शुरू हीं हुआ है और आज बालू की कीमत लगभग 30 से 40 प्रतिशत का उछाल देखने को मिला। इस संबंध में मगरदही घाट पर बालू की मंडी में बालू खरीदने गए ग्राहक कहते हैं की उन्हें अपने मकान के प्लास्टर के लिए बालू खरीदना था पर कल तक बालू का रेट 5500 से 5800 तक का था जो आज 7000 दिख रहा है और मनपसंद बालू भी नहीं मिल रहा है। बजट गड़बड़ा रहा है कुछ दिन मकान का काम बंद करना पड़ेगा। वहीं बालू एजेंट कहते हैं की जहां प्रतिदिन 10 से 15 गाड़ियों से बालू आता था वहीं आज मात्र तीन गाड़ी आई है और इसे भी हम दूर के क्षेत्रों में नहीं भेजेंगे क्यूंकि ट्रक चालक चक्का जाम में जाना चाहते हैं।  *क्या है वजह* केन्द्र सरकार द्वारा भारतीय न्याय संहिता में किए जा रहे बदलाव की स्थिति में एक्सीडेंट में अगर ड्राइवर दोषी पाए जाते हैं तो उन्हें 10 साल की सजा एवम भारी जुर्माना की सजा हो सकती है। *पिक अप से हो रही है बालू की ढुलाई* ताजपुर मंडी पहुंचने पर मिलती है नई जानकारी, पिक अप से भी अब हो रहा है बालू का कारोबार। पारंपरिक रूप से ट्रक और ट्रैक्टर से होती थी ढुलाई पर बालू की कम आपूर्ती और बढ़ती कीमत के बिच पिकअप गाड़ी वाले भी बालू लाकर बेच रहें हैं, पिक अप पर 200 सीएफटी बालू है। चक्का जाम के बिच पिक अप से बालू आ तो रहा है पर इससे बढ़ी कीमत और आवश्यकताओं की आपूर्ति में हो रही परेशानी नहीं कम रही है।

कल्याणपुर थाना क्षेत्र के समस्तीपुर दरभंगा मुख्य मार्ग के दो जगहों पर विभिन्न वाहन चालक ने सरकार के द्वारा सड़क दुघर्टना नियम की बदलने को विरोध जताया।जिसमें चालक संघ ने कल्याणपुर प्रखंड के कबीर चौक कोठीया व महादेव स्थान चौक जटमलपुर घाट पर सड़क पर नीचे बैठकर कर विरोध प्रदर्शन किया। जिसमें चालक राजेश कुमार देव,मोटर वाहन संघ के बबन देव आदि का बताना है कि सड़क दुघर्टना होने पर 50 हजार रुपए की हर्जाना राशि व अन्य नियम की हेरफेर कर केंद्र सरकार ने ड्राइवर को 10 साल की सजा के साथ आर्थिक दंड का काला कानून बनाया है।जिसको लेकर विरोध किया गया। जिसमें 1 से लेकर 3 जनवरी तक देश व्यापी हड़ताल करने की बात कही गई है।ज़्यादा जानने के लिए इस ऑडियो को क्लिक करें।

कल्याणपुर के बैजलपुर में सड़क किनारे सब्जी मंडी लगने के कारण आम लोग सहित राहगीर परेशान।लोगो ने प्रशासन से इसके स्थाई निदान की मांग जताई।

समस्तीपुर से दरभंगा मुख्य पथ में बरहेता के निकट बैजलपुर सब्जी मंडी सड़क पर ही सजाई जाती है।जिससे हर रोज सुबह में जाम की समस्या उत्पन्न हो जाती है।राहगीर सहित आम लोग परेशान होते है।इसके बावजूद प्रशासन बेखबर है।

कल्याणपुर प्रखंड के सोरमार पंचायत अंतर्गत वार्ड 4 के एक टोला के मुख्य सड़क पर मिट्टी का अंबार रख देने से आवागमन अवरुद्ध,लोगो को पैदल भी चलना मुश्किल।

कल्याणपुर प्रखंड क्षेत्र के सैदपुर चौक से सखौरा मुख्य पथ के सैदपुर बाजार समिति चौराहा पर सड़क जाम लगना दिनचर्या हो गया है।जिससे राहगीर सहित विद्यालय जाने वाले छात्र भी परेशान है।बताया गया है की सैदपुर चौक से सखौरा मुख्य पथ के सैदपुर बाजार समिति के चौराहा के पास लोगो ने सड़क की भूमि को अतिक्रमण कर स्थाई रूप से दुकान बना लिया है।वही सड़क पर फुटफाथी दुकान सजाई जाती है ।जिससे सड़क सिकुड़ गई है।वही मुख्य सड़क होने व पास में ही सैदपुर बाजार समिति होने के कारण जाम लगना आम बात हो गया है।जिससे राहगीरों को रोजाना सड़क मार्ग से गुजरने में परेशानी होती है।राहगीर अमृत ठाकुर,पीयूष कुमार, छात्र अर्पित राज,विशाल कुमार आदि ने बताया की सड़क पर रोजाना जाम लगने से पैदल भी चलना मुश्किल हो जाता है।वही विद्यालय आने जाने में कठिनाई होती है।कभी कभी विद्यालय पहुंचने में जाम रहने के कारण विलंब भी हो जाती है।इसको लेकर राहगीरों ने सड़क से अतिक्रमण हटाने की मांग की है।इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।

कल्याणपुर थाने की पुलिस ने थाना अध्यक्ष राजन कुमार के नेतृत्व में मंगलवार की सुबह कल्याणपुर चौक पर सड़क किनारे अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया।मिली जानकारी के अनुसार कल्याणपुर चौक पर सड़क किनारे दुकानदारों के द्वारा अतिक्रमण कर दुकान लगा लिया गया है।जिससे राहगीरों, वाहन चालक को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।छठ पर्व पर भीड़ को मद्देनजर सड़क किनारे फल सब्जी की ठेला ,फुट फाट पर लगी दुकान चलाने वाले दुकानदारों को जल्द ही दुकान हटाने का निर्देश दिया।