कल्याणपुर प्रखंड क्षेत्र के सैदपुर चौक से सखौरा मुख्य पथ के सैदपुर बाजार समिति चौराहा पर सड़क जाम लगना दिनचर्या हो गया है।जिससे राहगीर सहित विद्यालय जाने वाले छात्र भी परेशान है।बताया गया है की सैदपुर चौक से सखौरा मुख्य पथ के सैदपुर बाजार समिति के चौराहा के पास लोगो ने सड़क की भूमि को अतिक्रमण कर स्थाई रूप से दुकान बना लिया है।वही सड़क पर फुटफाथी दुकान सजाई जाती है ।जिससे सड़क सिकुड़ गई है।वही मुख्य सड़क होने व पास में ही सैदपुर बाजार समिति होने के कारण जाम लगना आम बात हो गया है।जिससे राहगीरों को रोजाना सड़क मार्ग से गुजरने में परेशानी होती है।राहगीर अमृत ठाकुर,पीयूष कुमार, छात्र अर्पित राज,विशाल कुमार आदि ने बताया की सड़क पर रोजाना जाम लगने से पैदल भी चलना मुश्किल हो जाता है।वही विद्यालय आने जाने में कठिनाई होती है।कभी कभी विद्यालय पहुंचने में जाम रहने के कारण विलंब भी हो जाती है।इसको लेकर राहगीरों ने सड़क से अतिक्रमण हटाने की मांग की है।इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।