"गांव आजीविका और हम" कार्यक्रम के तहत हमारे कृषि विशेषज्ञ कपिलदेव शर्मा मिर्च की फसल में लगने वाले थ्रिप्स कीट के बारे में बता रहे हैं । अधिक जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें

कल्याणपुर प्रखंड के विभिन्न पंचायत के आंगनबाड़ी सेविका व सहायिका की कुल संख्या 351 है। भारत सरकार के द्वारा मिलने वाली सुविधा आयुष्मान भारत स्वस्थ हेल्थ कार्ड को लेकर बाल विकास परियोजना कार्यालय कल्याणपुर परिसर में बनवाने को लेकर सभी आंगनबाड़ी सेविकाओं को 20 मार्च तक बनवाना अनिवार्य हो गया है। वही इस संबंध में प्रखंड बाल विकास परियोजना पदाधिकारी मीरा कुमारी ने बताया कि आंगनबाड़ी सेविका व सहायिका अगर इसमें वंचित रह गए तो आगे चलकर कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है। जिसको लेकर अभिलंब आयुष्मान कार्ड बनवा लेने की बात कही है।बताया गया है की अभी तक 140 आंगनवाड़ी सेविका व सहायिका का ही आयुष्मान कार्ड बन सका है।

मिली जानकारी के अनुसार समस्तीपुर जिले के कल्याणपुर प्रखंड क्षेत्र के भागीरथपुर में जन सुराज सदस्यता अभियान का प्रखंड स्तरीय समापन कार्यक्रम सम्पन्न हो गया।इसमें जन सुराज के क्लब के सदस्यों ने प्रखंड के विभिन्न गांवो में जाकर घर घर लोगो को जन सुराज का सदस्यता लेने के लिए प्रेरित किया।इस दौरान समापन समारोह में कल्याणपुर के प्रखंड संयोजक कुंदन कुमार ने प्रशांत किशोर के बातो को लोगो के समक्ष रखा ।मौके पर जनसुराज के क्लब के सदस्य मौजूद थे।

गुजरे जमाने के मशहूर समाजवादी नेता राम मनोहर लोहिया कहते थे अगर देश को सही रास्ते पर चलाना है तो मजबूत विपक्ष का आवश्यकता है, वर्ना सरकार निरंकुश हो जाएगी। जिसको हम आज की वर्तमान परिस्थितियों में देख और महसूस कर सकते हैं। देश की एक प्रमुख और सबसे बड़े विपक्षी दल का बैंक खाता सीज कर दिया गया है, जबकि चुनाव की तारीखों की घोषणा हो चुकी है, हां अगर सरकार की मंशा ही है कि उसके अलावा देश के बाकी राजनीतिक दल चुनाव ही न लड़ें तो फिर बात ही अलग है।

सुनिए एक प्यारी सी कहानी। इन कहानियों की मदद से आप अपने बच्चों की बोलने, सीखने और जानने की क्षमता बढ़ा सकते है। ये कहानी आपको कैसी लगी? क्या आपके बच्चे ने ये कहानी सुनी? इस कहानी से उसने कुछ सीखा? अगर आपके पास भी है कोई मज़ेदार कहानी, तो रिकॉर्ड करें फ़ोन में नंबर 3 का बटन दबाकर।

दोस्तों, हंसने-हंसाने से इंसान खुश रहता है, जिससे मानसिक तनाव, चिंता और डिप्रेशन कम होता है। उत्तम स्वास्थ्य के लिए हंसी-मज़ाक बहुत ज़रूरी है। इसीलिए मोबाइल वाणी आपके लिए लेकर आया है कुछ मजेदार चुटकुले, जिन्हें सुनकर आप अपनी हंसी रोक नहीं पाएंगे। अगर आपके पास भी है कोई मज़ेदार चुटकुला, तो रिकॉर्ड करें मोबाइल वाणी पर, फ़ोन में नंबर 3 का बटन दबाकर।

समस्तीपुर जिला के हसनपुर प्रखंड मुख्यालय के सभाकक्ष में उप मुखिया के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव को लेकर प्रखंड मुख्यालय के सभाकक्ष में डीसीएलआर अमित कुमार की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। बैठक में अविश्वास प्रस्ताव को लेकर मत विभाजन कराया। बैठक में उपस्थित 14 वार्ड सदस्यों ने मत विभाजन में भाग लिया। उप मुखिया रुबी देवी के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर 14 वार्ड सदस्यों ने मत दिए। पर्यवेक्षक के रूप में अविश्वास प्रस्ताव पर मत विभाजन कराने पहुंचे डीसीएलआर अमित कुमार । इसमें 14 वार्ड सदस्यों ने उप मुखिया के खिलाफ अपना मत दिया है। इसकी जानकारी जिला पंचायती राज पदाधिकारी को दी गई थी। इसकी सूचना राज्य निर्वाचन आयोग को भी दी गई थी। वहां से तिथि निर्धारित होने के पश्चात ही उप मुखिया का चुनाव कराया गया। मत विभाजन में दोनों उप मुखिया के पक्ष में सात-सात मत विभाजन हुआ। दोनों उप मुखिया के बीच ड्रॉ मत विभाजन होने के कारण लाटरी ड्रा रखा गया। लाटरी ड्रा में नया चेहरा के रूप में उपमुखिया बने ममता देवी। अविश्वास प्रस्ताव पर मत विभाजन में भाग लेने वाले वार्ड सदस्यों के प्रतिनिधि बिजली यादव ने इसे सच्चाई की जीत बनाते हुए सभी वार्ड सदस्यों को धन्यवाद दिया। इस मौके पर मुखिया चंदा देवी, प्रखंड विकास पदाधिकारी जय किशन मौजूद थे।

विद्यापतिनगर। लोकसभा निर्वाचन 2024 की आचार संहिता लागू होते ही प्रखंड क्षेत्र में रविवार को प्रखंड प्रशासन द्वारा युद्धस्तर पर अभियान चलाकर विद्युत पोल व अन्य सार्वजनिक स्थानों पर लगे राजनैतिक दलों के होर्डिग-झंडे व बैनर उतरवाए गए थे। जिसके बाद दीवार पुतवाने का कार्य आरंभ किया गया।अंचलाधिकारी कुमार हर्ष ने कर्मचारियों से मुख्य मार्ग विद्यापतिधाम, राजाचौक, ब्लॉक रोड व वाजिदपुर जाने वाले मार्ग से पोस्टर, बैनर हटवाए तथा दीवारों पर लिखे राजनैतिक पार्टियों की वाल पेंटिग को भी पुतवा दिया। उन्होंने हलका कर्मचारियों को भी निर्देशित किया कि वे अपने क्षेत्र मे निगाह बनाए रखें व राजनैतिक पाíटयों से संबधित होडिंग, पोस्टर बैनर एवं वाल पेंटिग न होने दें। किसी भी राजनैतिक पार्टी के कार्यकर्ता बिना किसी अनुमति के कार्यक्रम अथवा सभा करते हुए पाए गए तो आचार संहिता के उल्लंघन का मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

विद्यापतिनगर। प्रखंड के विद्यापतिधाम, साहिट, वृंदावन, राजा चौक, कलिमिनगर समेत दर्जनों गांवों में पिछले तीन दिनों से जलापूर्ति ठप है। इन इलाकों में जलमिनार के जरिए पेयजलापूर्ति की जाती है। जलमिनार संचालन की लचर व्यवस्था से लोग काफी परेशान हैं। पीएचईडी विभाग की लापरवाही से ग्रामीणों के घरों में पानी की सप्लाई तीन दिनों से बंद है। इससे ग्रामीणों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने विभाग के जेई व मुखिया को समस्या के बारे कई बार अवगत कराया। लेकिन समस्या का हल नहीं हुआ। गांव में पानी सप्लाई करने के लिए जो पाइप लाइन गई हैं वह साहिट पंचायत के वार्ड 7 एवं 5 में लीकेज होने के कारण पानी सप्लाई बाधित हैं। इसकी मरम्मत नहीं कराने से ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल संकट गहरा गया है। ग्राम पंचायत भी पेयजल सप्लाई पर ध्यान नहीं दे रहा है। दर्जनों ग्रामीणों ने बताया पिछले तीन दिनों से पानी सप्लाई बंद है। इससे हम लोगों को काफी परेशानी हो रही है।

विद्यापतिनगर। शिक्षा विभाग के सख्त निर्देश में सक्षमता परीक्षा में बैठे नियोजित शिक्षकों का बीआरसी परिसर में रविवार को सक्षमता परीक्षा(प्रथम)में शामिल शिक्षकों का बायोमेट्रिक मिलान व थंब इंप्रेशन के लिए काफ़ी संख्या में शिक्षकों की भीड़ जुटी। समय से पूर्व ही लोगों की भीड़ जुटनी शुरु हो गई जो बिहार विद्यालय विशिष्ट नियमावली 2024 के तहत स्थानीय निकाय शिक्षकों जो सक्षमता परीक्षा में सम्मिलित हुए है। उनका बायोमेट्रिक मिलान किया जाना था। बीआरसी में महिला व पुरुष शिक्षकों का अलग-अलग काउंटर बनाया गया था। इसके लिए शिक्षकों की भीड़ उमड़ पड़ी। थम्ब इम्प्रेशन लेने के लिए डाटा ऑपरेटर पिंटू कुमार शिक्षकों का इम्प्रेशन लिए। इस दौरान पूरे दिन चली प्रक्रिया में 364 शिक्षकों का थम्ब इंप्रेशन लिया गया। बीपीएम शहमद ने बताया कि थम्ब इंप्रेशन लेने वाले शिक्षकों की संख्या ज्यादा है। सभी का थम्ब इंप्रेशन लेना अनिवार्य है। थम्ब इम्प्रेशन से सही शिक्षकों की जनाकारी आसान होगी। मौके पर बीपीएम शहमद डाटा ऑपरेटर पिंटू कुमार, लेखपाल अंगेश कुमार शिक्षक रमेश रजक,दिनेश कुमार पासवान, रविशंकर प्रसाद, शकील अहमद आदि उपस्थित थे।