वीआईपी प्रदेश नेता अर्जुन सहनी ने किया मोरवा विधानसभा कमिटि विस्तार
मोरवा प्रखंड के मरीचा पंचायत में जदयू के राष्ट्रीय सचिव एवं मोरवा विधानसभा क्षेत्र के विधायक विद्यासागर सिंह निषाद द्वारा सड़क शिलान्यास के चार महीने बाद भी संवेदक एवं अभियंताओं के द्वारा सड़क निर्माण कार्य शुरू नहीं किए जाने से पंचायत के आमलोगों में आक्रोश फैला हुआ है।
मोरवा प्रखंड क्षेत्र के ताजपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत निकसपुर पंचायत में समस्तीपुर एवं पटोरी के चाइल्डलाइन वालों के सहयोग से एक नाबालिग किशोरी को बाल विवाह होने से बचा लिया गया।
मोरवा प्रखंड के हलई ओपी क्षेत्र के बाजितपुर कर्नेल दूध सेंटर के निकट एक दूध टेंकर की ठोकर से एक भैंस की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि तीन भैंस घायल हो गए। घटना से आक्रोशित होकर ग्रामीणों ने सड़क जाम कर यातायात बाधित को कर दिया।
मोरवा प्रखंड के हलई ओपी क्षेत्र अंतर्गत दरवा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि दिनेश कुमार दास ने पंचायत के 14 वार्डो में सोलह हजार मास्क का वितरण किया। बाता दे कि एक ओर जहां जीविका द्वारा तैयार किए गए मास्क का अब तक अन्य पंचायत के मुखिया द्वारा क्रय नहीं किया गया है, वही दरवा पंचायत में इतनी मात्रा में मांस्क और साबुन के वितरण किए जाने से लोगों में खुशी का माहौल है।
मोरवा प्रखंड के चकपहार पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या दो के आंगनवाड़ी सेविका के द्वारा बच्चों में सुधा दूध का वितरण किया गया। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
नाबालिग किशोरी को लेकर मनचला युवक फरार ! मोरवा प्रखंड के ताजपुर थाना अंतर्गत चकपहार पंचायत कमतौल गाँव के एक मनचले युवक ने मिस्रोलिया से एक नाबालिग किशोर को लेकर चंपत हो गया है। नाबालिक किशोर के परिजनों के द्वारा इसकी शिकायत ताजपुर पुलिस से की गई है। ताजपुर थानाध्यक्ष विश्वजीत कुमार के अनुसार अब तक लिखित शिकायत प्राप्त नहीं हुई है। लिखित शिकायत प्राप्त होते हैं त्वरित कार्रवाई करते हुए कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
मोरवा प्रखंड के हलई ओपी क्षेत्र के दरबा निवासी विनोद सहनी के १६ वर्षीय पुत्र दीपक कुमार का सोमवार शाम कल्याणी चौक सब्जी मंडी के समीप दुर्घटनाग्रस्त होने के कारण मौत हो गई।
मोरवा मे लॉक डाउन खुलते ही खुद नेश्वर धाम में उमड़ने लगी श्रद्धालुओं की भीड़ !
सोंगर व निकसपुर पंचायत सहित मोरवा प्रखंड के अधिकांश पंचायतों में मास्क व साबुन का नहीं किया जा रहा है वितरण ! सरकार ने मुखिया को पंचम वित्त योजना की राशि से पंचायत में प्रत्येक परिवार में चार मास्क व दो साबुन वितरण करने का निर्देश दिया है।जीविका दीदी द्वारा तैयार मास्क लेने का भी निर्देश है।मोरवा प्रखंड के सोंगर,निकसपुर पंचायत सहित अधिकत्तर पंचायतों के जनप्रतिनिधियों द्वारा निर्देश का पालन नहीं किया जा रहा है।इससे ग्रामीणों में रोष व्याप्त है।सोंगर पंचायत के पूर्व मुखिया पति सह समाजसेवी विनोद राय समेत दर्जनों ग्रामीणों ने बताया कि सोंगर पंचायत के मुखिया धर्मेन्द्र राम जो स्वयं कोई कार्य नहीं कर बिचौलियों से कराते हैं। ग्रामीणों के साथ भेदभाव बरतने का आरोप ग्रामीणों ने मुखिया व उसके कर्ताधर्ता पर लगाया है। पंचायत के मिर्जापुर गांव जिसमें 5 वार्ड आते हैं। इस 5 वार्ड में मुखिया के द्वारा एक भी मास्क व साबुन का वितरण नहीं किया गया है।इससे ग्रामीणों में रोष व्याप्त है। साढे 4 साल के कार्यकाल में मिर्जापुर गांव में न तो मुखिया आए और न ही विकास का कोई योजना पहुंचा। मास्क व साबुन का वितरण भी नहीं किया गया है ।ग्रामीणों का कहना है कि कोरोना महामारी के संक्रमण से बचाव के ग्रामीणों को जागरुक करने के लिए गांव में मुखिया नहीं आए।ग्रामीणों ने इसकी शिकायत प्रखंड व जिला के अधिकारियों से कर कोरोना महामारी के संक्रमण से बचाव व जागरुकता कार्य में लापरवाही व उदासीनता बरतने वाले जनप्रतिनिधि पर कारवाई करने की मांग किया है।वहीं दूसरी ओर निकसपुर पंचायत के पूर्व उपमुखिया संजीव कुमार ने भी पंचायत में पंचम वित्त योजना की राशि से मुखिया द्वारा प्रत्येक वार्ड में मास्क व साबुन वितरण नहीं करने का आरोप लगाया है।।पूर्व उपमुखिया ने बताया कि पंचम वित्त योजना में पंचायत को मिले 9 लाख 10 हजार रुपए का मुखिया द्वारा हड़पने की साजिश रची जा रही है।उन्होंने में डीम व बीडीओ से शिकायत कर पंचायत में अविलंब प्रत्येक परिवार में मास्क व साबुन वितरण कराने की मांग किया है।इस संबंध में बीडीओ शिवशंकर राय ने बताया कि प्रत्येक पंचायत के मुखिया व सचिव को जीविका दीदी द्वारा तैयार मास्क खरीदकर प्रत्येक परिवार में 4 मास्क व 2 साबुन वितरण करने का सख्त निर्देश दिया जा चूका है।वितरण नहीं करनेवाले जनप्रतिनिधि व पंचायत सचिव पर कारवाई की जाएगी।