कोविड -19 से बचने के लिए हम सबों को कोविड-19 के गाइडलाइन को पालन करना चाहिए।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

बिहार राज्य के समस्तीपुर जिला विद्यापतिनगर से रतन शंकर मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते हैं कि । देश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। कोविड़ 19 संक्रमण के बढ़ते खतरे से निपटने को लेकर मंगलवार को पीएचसी मिर्जापुर में मॉकड्रिल किया गया। मॉकड्रिल के माध्यम से दिखाया गया कि अगर कोई कोविड़ मरीज पीएचसी आता है तो बिना किसी दूसरे रोगी के संपर्क में आये बिना कैसे जांच की जाती है। इसमें कोविड के गंभीर मरीज का वास्तविक चित्रण करते हुए स्वास्थ्य विभाग ने अपनी तैयारियों का जायजा लिया गया। ऑक्सीजन, बेड एवं मानव बल की तैयारियों का वास्तवीक चित्रण किया गया। प्रभारी मदन कुमार के नेतृत्व में मॉक ड्रिल में कोविड 19 से निपटने के तैयारियों का प्रदर्शन किया गया। मॉक ड्रिल में ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, पल्स ऑक्सीमीटर, इंफ्रारेड थर्मोमीटर, वेट मशीन, एसेंशियल ड्रग, एंबुलेंस, कोविड-19 टेस्ट किट, लॉजिस्टिक्स, बेड एवं मानव बल तथा ट्रीटमेंट प्रोटोकोल की गहन समीक्षा की गई। मरीज के अस्पताल पहुंचने से लेकर वार्ड में शिफ्ट कर इलाज की शुरुआत तक का मॉक ड्रिल किया गया।इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।

बिहार राज्य के समस्तीपुर जिला से से राजकुमार ठाकुर मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते हैं कि कोरोना से संभावित खतरों से निपटने को लेकर समस्तीपुर जिला प्रशासन ने कमर कस ली है। राज्य नोडल अधिकारी मनीष रंजन के निर्देश पर सोमवार को कोविड संक्रमण के विरुद्ध जिले में स्वास्थ्य विभाग की तैयारी की जायज लेने के लिए मॉक ड्रिल का आयोजन किया

समस्तीपुर जिले में कोविशील्ड टीका का डोज खत्म हो गया था, जबकि 31 दिसंबर को कोवैक्सीन टीका का डोज भी खत्म हो गया। जिसके बाद 1 जनवरी रविवार से वैक्सीनेशन कार्य ठप पड़ गया है। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ विशाल कुमार के अनुसार राज्य मुख्यालयों को वैक्सीन का डोज उपलब्ध कराने के लिए पत्राचार किया गया है, परंतु अब तक वैक्सीनेशन का कोई खुराक प्राप्त नहीं हुआ है। जल्द ही डोज प्राप्त होने पर वैक्सीनेशन का कार्य शुरू किया जाएगा।

विद्यापतिनगर चीन और कोरिया में कोविड-19 के बेतहाशा मामलों की बढ़ोतरी के बाद भारत में भी अलर्ट जारी कर दिया गया है। राष्ट्रीय स्तर से चली सतर्कता मुहिम के तहत अब जिले और प्रखंड स्तर पर भी स्वास्थ्य विभाग कोरोना से निपटने को तैयारियों में जुट गया है। बिहार के गया और दरभंगा में कोरोना पोजेटिव मरीज को देखते हुए विद्यापतिनगर पीएचसी में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों द्वारा सभी व्यवस्थाएं जल्द चाक-चौबंद करने के निर्देश जारी कर दिए हैं। जिनमें अस्पतालों में बिस्तर उपलब्धता ऑक्सीजन सिलेंडर की उपलब्धता ऑक्सीजन प्लांटस को पूरी तरह से चुस्त-दुरुस्त करने सहित अन्य एहतियाती कदम शामिल है।

विद्यापतिनगर प्रखंड के बंगराहा पंचायत से ग्रामीणों ने बताया कि इस पंचायत में 90% लोग कोविड-19 का टीका लगवा चुके हैं। बाकी बचे लोग टीका लगवा रहे हैं समय सीमा के अधीन सभी लगवा लेंगे। इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।

एक अधूरा दो से पूरा के साथ हम सबों को बूस्टर डोज लगवाना चाहिए।

एक अधूरा दो से पूरा के साथ सभी लोगों को कोविड-19 टीका लगवाना है बहुत जरूरी है।

विद्यापति नगर प्रखंड के कांचा पंचायत से विरेश कुमार ने बताया कि कोविड-19 के दोनों टीका लगवा चुके हैं।

Transcript Unavailable.