बिहार राज्य के समस्तीपुर जिला विद्यापतिनगर से रतन शंकर मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते हैं कि । देश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। कोविड़ 19 संक्रमण के बढ़ते खतरे से निपटने को लेकर मंगलवार को पीएचसी मिर्जापुर में मॉकड्रिल किया गया। मॉकड्रिल के माध्यम से दिखाया गया कि अगर कोई कोविड़ मरीज पीएचसी आता है तो बिना किसी दूसरे रोगी के संपर्क में आये बिना कैसे जांच की जाती है। इसमें कोविड के गंभीर मरीज का वास्तविक चित्रण करते हुए स्वास्थ्य विभाग ने अपनी तैयारियों का जायजा लिया गया। ऑक्सीजन, बेड एवं मानव बल की तैयारियों का वास्तवीक चित्रण किया गया। प्रभारी मदन कुमार के नेतृत्व में मॉक ड्रिल में कोविड 19 से निपटने के तैयारियों का प्रदर्शन किया गया। मॉक ड्रिल में ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, पल्स ऑक्सीमीटर, इंफ्रारेड थर्मोमीटर, वेट मशीन, एसेंशियल ड्रग, एंबुलेंस, कोविड-19 टेस्ट किट, लॉजिस्टिक्स, बेड एवं मानव बल तथा ट्रीटमेंट प्रोटोकोल की गहन समीक्षा की गई। मरीज के अस्पताल पहुंचने से लेकर वार्ड में शिफ्ट कर इलाज की शुरुआत तक का मॉक ड्रिल किया गया।इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।