मोरवा विधानसभा स्तरीय कार्यशाला का आयोजन मोरवा उत्तरी के मंडल अध्यक्ष पंकज सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई ! यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेंद्र मोदी जी के अखंड भारत के सपनों को साकार करने में मोरवा विधानसभा के सभी कार्यकर्ताओं ने ली सपथ।गांधी और मोदी के सपनों का भारत बनकर रहेगा। उक्त सब बातें कहीं भाजपा प्रदेश मंत्री रूपनारायण मेहता में सारंगपुर पश्चिमी पंचायत में भाजपा कार्यशाला को संबोधित करते हुए कही।श्री रूपनारायण मेहता ने संपूर्ण विधानसभा के कार्यकर्ताओं को बूथ स्तरीय सक्रियता की प्रेरणा दी।भाजपा समस्तीपुर के यशस्वी जिलाध्यक्ष श्री उपेंद्र कुशवाहा जी ने बिहार और भारत के पुनर्निर्माण के लिए कार्यकर्ताओं को अभी से सक्रिय होने के लिए आह्वान किया।पूर्व मंत्री बैद्यनाथ सहनी, जिला उपाध्यक्ष राम याद शांडिल्य, पूर्व प्रमुख सह पूर्व भाजपा प्रत्याशी सुरेश राय ,रामेश्वर राय, हां हां जी, सांसद प्रतिनिधि शिव कुमार सिंह, जिला आईटी सेल ससंयोजक प्रिंस सैनी, मुखिया फूलन कुमार सिंह, शिव दयाल सहनी, नारायण शर्मा, जिला मंत्री मनोरंजन मोदीन, राजीव कुमार मिश्रा, ओबीसी मोर्चा के प्रदेश महामंत्री कैप्टन कमलेश सहनी, सुनील कुमार ईश्वर , सीताराम राय, परमानंद मिश्रा, मदन प्रसाद साह, अजय कुमार चौधरी, राजकुमार पंडित, मनोज मांझी, डॉ मनोज कुमार सिंह, प्रेम कुमार, हरेन्द्र चौधरी, आदि ने कार्यशाला को संबोधित किया। मौके पर संपूर्ण विधानसभा क्षेत्र के आईटी सेल के सभी कार्यकर्ता, सप्त ऋषि के सदस्य, मंडल ,बूथ समिति सदस्य, शक्ति केंद्र सदस्य मौजूद थे।

Transcript Unavailable.

मोरवा विधानसभा क्षेत्र के विधायक विद्यासागर सिंह निषाद पृथ्वी दिवस के अवसर पर दर्जनों छायादार एवं फलदार वृक्ष लगाया ! पृथ्वी दिवस के अवसर पर मोरवा विधानसभा क्षेत्र के विधायक विद्यासागर सिंह निषाद के द्वारा अपने आवासीय परिसर में दर्जनों छायादार एवं फलदार वृक्ष लगाया गया। इस अवसर पर विधायक श्री निषाद ने कहा कि क्षेत्र के लोगों को साल में कम से कम 5 पेड़ अवश्य लगाना चाहिए। साथ ही अपने द्वारा लगाए गए हर पेड़ की सिंचाई कर उन्हें संरक्षण भी करना चाहिए। ताकि एक दिन उस पेड़ का फल अथवा उस पेड़ की छाया का लाभ हमें मिल सके। विधायक द्वारा पौधों का वितरण भी किया गया।इधर पृथ्वी दिवस के अवसर पर प्रखंड परिसर में समारोह पूर्वक वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम पदाधिकारी राजेश कुमार के नेतृत्व में प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों से जनप्रतिनिधि के साथ काफी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित हुए। जिनके द्वारा प्रखंड परिसर में छायादार एवं फलदार सहित 1000 वृक्ष लगाए गए। प्रखंड विकास पदाधिकारी अजय कुमार दास, प्रमुख स्मिता शर्मा, कार्यक्रम पदाधिकारी राजेश कुमार, सीडीपीओ सौम्या, कनीय अभियंता भारतेंदु विमल, पंचायत समिति सदस्य अनिल सिंह, वासुदेव सहनी, रंजीत शर्मा, अवधेश शर्मा, मनरेगा कार्यालय के कर्मी सतीश कुमार, जितेंद्र कुमार, अजीत कुमार ठाकुर, अभय कुमार, अमर कुमार, अभिषेक कुमार सहित काफी संख्या में विभिन्न पंचायतों से आए हुए लोगो ने सम्पूर्ण प्रखंड परिसर के विभिन्न स्थानों पर वृक्षारोपण किया गया। मुखिया फूलन कुमार सिंह शिव दयाल सहनी आदि ने भी अपने पंचायत भवन परिसर में वृक्षारोपण किया।

मोरवा प्रखंड क्षेत्र के अधिकांश पंचायतों मे बाढ़ के कारण लोगों और जानवरों का जिनामुहाल हुआ,बांध विहीन नून नदी ने छीन लिया सुखचैन ! बांध बिहीन नून नदी ने बाढ़ पीड़ितों का सुख चैन छीन लिया है। प्रखंड के चक पहार पंचायत के वार्ड संख्या 2 ,3 ,5,6, 13,14 15,16 वार्डों के सैकड़ों बाढ़ पीड़ितों के घर और आंगन में जलजमाव होने के कारण विषैले जंतुओं ने डेरा बनाना शुरू कर दिया है। इसके फलस्वरूप भयभीत बाढ़ पीड़ितों की रातें आंखों में ही कट रही है। दर्जनो बाढ़ पीड़ित अपना घर छोड़कर अन्यत्र ऊंचे स्थानों पर पलायन कर चुके हैं। पंचायत के सभी वार्डों में बाढ़ का पानी पहुंच चुका है। एक भी रास्ता ऐसा नहीं बचा है जहां एक फीट से तीन फीट ऊंचा पानी नहीं बह रहा हो। इस पंचायत के चार स्थानों पर बांध विहीन नून नदी की बाढ़ की तेज धार ने संपूर्ण पंचायत को जलमग्न बनाना शुरू कर दिया है। नून नदी की बाढ़ की तेज धार में चक पहार पंचायत के वार्ड संख्या दो के कमतौल गांव निवासी कुंदन झा का घर गिर जाने से लाखों का नुकसान हो गया है। बाढ़ की तेज धारा ने बाढ़ पीड़ितों का जीना मुहाल कर दिया है।फल स्वरुप बाढ़ पीड़ितों के जीवन यापन में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं चकसिकंदर पंचायत के वार्ड संख्या 4, 5, और 6 में बांध विहीन नून नदी की बाढ की तेज धारा में सैकड़ों गरीबों के घरों में पानी प्रवेश कर जाने से अफरा-तफरी मची हुई है। दलित बस्ती को विस्थापित होने की नौबत आ चुकी है। स्थानीय लोगों द्वारा प्रशासनिक सहायता से मिट्टी के बोरों से बांध बनाने का सारा प्रयास विफल हो चुका है। पूर्व विधायक रामचंद्र सिंह निषाद एवं विधायक प्रतिनिधि संजय कुमार सहनी के अनुसार गुनाई बसही के मौरा गांव में भी दलित बस्ती के घरों में पानी प्रवेश कर चुका है। विधायक विद्यासागर सिंह निषाद द्वारा बाढ़ प्रमंडल के द्वारा उपलब्ध की जा रही सहायता को नगन्य बतलाते हुए जिलाधिकारी से बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र के बाढ़ पीड़ितों को डूबने से बचाने के लिए एवं जिला प्रशासन की ओर से अविलंब सहायता उपलब्ध कराने की मांग की गई है। जिलाधिकारी शशांक शुभंकर के आदेशानुसार सदर अनुमंडल पदाधिकारी अशोक कुमार, वीडीओ अजय कुमार दास, सीओ प्रीति लता एवं ताजपुर थानाध्यक्ष शंभूनाथ सिंह पुलिस बलों के साथ बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र का निरीक्षण करने पहुंच चुके हैं। अधिकारियों ने बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों का निरीक्षण करते हुए बाढ़ पीड़ितों में हर संभव राहत देने का आश्वासन दिया है। मौके पर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि प्रवीण कुमार राय, जदयू किसान प्रकोष्ठ के प्रखंड अध्यक्ष जगत नारायण राय सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे।

चकपहार और चकसिकंदर मे सौ से अधिक घरों में बाढ़ के पानी ने किया प्रवेश लोगों मे चिंता की स्थिति। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर। मोरवा प्रखंड क्षेत्र मे नून नदी में आई बाढ़ की तेज धारा ने ग्रामीणों द्वारा बान्धे गये लोहे के चदरों के बांध को बहालिया अपनी तेज धारा में। चकपहार की जनता द्वारा बाढ़ के पानी से पंचायत को बचाने का प्रयास पूरी तरह विफल हो गया। स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि प्रवीण कुमार राय एवं छात्र राजद नेता रोशन कुमार यादव के अनुसार बाढ़ के पानी ने पंचायत के सभी वार्डों में प्रवेश कर लिया है। फलस्वरूप चकपहार पंचायत के वार्ड संख्या 1,2, 5,6,9, 13 ,14 ,15, 16 में स्थिति भयावह होती जा रही है। वहीं बाढ़ के पानी के कारण स्थिति भयावह हो जाने से सैकड़ों नये घरों में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है। फलस्वरूप बाढ़ पीड़ित अपने सुरक्षित ठिकानों की खोज करने लगे हैं। इसके साथ ही नून नदी की उमड़ रही धारा के कारण, नदी के दोनों किनारों का अतिक्रमण करता हुआ बाढ़ का पानी अब गुनाई बसही के मौड़ा एवं चक सिकंदर पंचायत के वार्ड संख्या 5और 6 के भी दर्जनों घरों में प्रवेश कर गया है। बाढ़ की भयावहता से लोग हलकान है । सबसे ज्यादा प्रभावित वार्ड 5 और 6 के लोग है । सभी लोग इस प्रकार से लक्ष्मण महतो, देव महतो, अशोक महतो, सिंघेश्वर महतो, लाला राय, शिवानंद राय, सुबोध राय, वासो राय, मेघन राय , महेश महतो , राम बाबू राय, लालजी राय, बालेश्वर राय, सुकेश कुमार सहित सैंकड़ो महादलित परिवार पानी से बुरी तरह घिर चुके है । पूछने पर स्थानीय लोग प्रमोद राय, रामनाथ राय, अभय कुमार, अमरजीत राय, मेघन राय इत्यादि स्थानीय समाजसेवी सह युवा राजद के जिला महासचिव संतोष यादव ने बताया कि हमने कई दिन पूर्व ही अंचलाधिकारी मोरवा को इस स्थिति से अवगत करा दिया था बाबजूद इसके कोई ठोस पहल नही होना चिंताजनक है । उन्होंने सरकार और अधिकारियों से मांग करते हुए कहा है,अतिशीघ्र सरकारी पहल करते हुए लोगो की उचित मदद की जाय । बाकी बचे लोगो को इस आपदा से बचाया जाय ।

चकसिकन्दर में पंचायत सरकार भवन का भूमिपूजन का आयोजन किया गया!

मोरवा में कुल 13 कोरोना पॉजिटिव नहीं बन सका है कंटेनमेंट जोन। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

मोरवा पीएचसी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर आदर्श कुमार के नेतृत्व में प्रखंड के अधिकांश मुखिया एवं प्रतिनिधियों की कोरोना जांच की गई।प्रमुख स्मिता शर्मा , मुखिया बरेलाल सहनी ,फूलन कुमार सिंह, पूर्व जिला पार्षद अशोक कुमार दास, उपप्रमुख रेखा देवी , डॉ मनोहर प्रसाद सिंह, संजय राय प्रमुख प्रतिनिधि सहित सभी प्रतिनिधियों की कोरोना जांच रिपोर्ट नेगेटिव पाई गई।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर। 

बिहार का देवघरकहे जाने वाला समस्तीपुर मोरवा खुदनेश्वर धाम मंदिर में इस बार नहीं होगा श्रावणी मेले का आयोजन !

105 वर्षीय समाजसेवी की मौत शोक की लहर !ऑडियो पर क्लिक कर सुनें पूरी खबर को।