मोरवा प्रखंड क्षेत्र में सरकारी आदेश की उड़ाई जा रही है धज्जियां,मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की घोषणा के अनुसार राशन से वंचित लोगों को राशन कार्ड अति शीघ्र बनाकर राशन दिया जायेगा। प्रखंड विकास पदाधिकारी, आपूर्ति पदाधिकारी एवं जीविका के द्वारा राशन कार्ड से वंचित लोगों की सूची तैयार कर राशन कार्ड बनाने के लिए अनुमंडल कार्यालय भेज दिया गया। अनुमंडल कार्यालय द्वारा नए राशन कार्ड धारियों की सूची भी बना ली गई। सारी सूची को नेट पर डाल दिया गया और किस राशन कार्ड धारी को किस डीलर के यहां राशन मिलेगा इसकी भी जानकारी नेट पर दे दी गई। इसके बावजूद डीलरों द्वारा एक महीना बीत जाने के तक राशन से वंचित लोगों को अब तक राशन नहीं दिया जा रहा है। डीलरों के अनुसार जब तक नया राशन कार्ड बन कर कार्ड धारियों को नहीं मिलेगा, तब तक राशन नहीं दिया जाएगा। डीलरों के इस रवैये से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आदेश की पूरी तरह धज्जियां उड़ाई जा रही है।विधायक विद्यासागर सिंह निषाद के अनुसार मुख्यमंत्री के आदेश का हर हाल में पालन किया जाना चाहिए। बीडीओ शिवशंकर राय के अनुसार अब तक किसी के द्वारा लिखित शिकायत प्राप्त नहीं हुई है। लिखित शिकायत प्राप्त होने के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर। 

मोरवा प्रखंड के अलग अलग आइसुलेशन सेंटरों से 43 क्वारंटाइन प्रवासी मजदूरों को छोरा गया ! मोरवा प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न आइसुलेशन सेंटरों से 14 दिन क्वारंटाइन समय पूरा कर लिऐ प्रवासी मजदूरों को सोमवार को डॉक्टर द्वारा चेकअप कर होम क्वारंटाइन के लिए डिस्चार्ज कर दिया गया। निकसपुर कॉलेज सेंटर से 10, उत्क्रमित मध्य विद्यालय चकसिकंदर क्वारेंटाइन सेंटर से 9,सोंगर मध्य विद्यालय क्वारंटाइन सेंटर से 11,क्वारेंटाइन सेंटर अमृतपुर मध्य विद्यालय से 3 प्रवासी मजदूरों को डॉ. सत्येन्द्र कुमार द्वारा एवं हाई स्कूल तिसवाड़ा क्वारेंटाइन सेंटर से 7 व पुरोषोत्तमपुर क्वारेंटाइन सेंटर से 6 प्रवासी मजदूरों को डॉ.धर्मेन्द्र कुमार द्वारा जांचोपरांत होम क्वारंटाइन के लिए डिस्चार्ज कर दिया गया।सेंटर से छोड़े गए सभी लोगों को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव से संबंधित जानकारी देकर होम क्वारंटाइन रहने की हिदायत दिया गया। स्वास्थ्य में किसी प्रकार की शिकायत आने पर पीएचसी मोरवा से संपर्क करने का निर्देश दिया गया।मौके पर दिव्या भारती, राकेश कुमार भोला, रामकुमार, पंकज कुमार शर्मा, पवन कुमार, नेयाज अहमद,रविन्द्र कुमार सिंह, सुखलाल राम, शिवचंद्र ठाकुर,आदि भी मौजूद थे।

मोरवा प्रखंड के मरीचा पंचायत में मुखिया संजीत कुमार की अध्यक्षता में निगरानी कमेटी की बैठक हुई . इसमें पंचायत के सभी डीलरों को व्यवस्था में सुधार लाने को कहा गया . बैठक में नल - जल योजना का भी मुद्दा उठा . कई वाड में गड़बड़ी की शिकायत सामने आयी . कहीं पाइप कटने की बात बताई गई तो कहीं राशि निकासी के बावजूद काम नहीं होने का मामला सामने आया कुणाल राय,वीरचंद्र,अमरनाथ सिंह , दिलीप राय,जगरनाथ राय ,जय सिंह थे। विस्तार पूर्वक खबरों को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।

मोरवा प्रखंड के पांच कोरोना पॉजिटिव मरीजों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आयी है . बीडीओ शिवशंकर राय , प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ . आदर्श कुमार एवं स्वास्थ्य प्रबंधक डॉफजले रब ने जानकारी देते हुए बताया कि मोरवा प्रखंड के 16 में से कुल 15 पॉजिटिव की रिपोर्ट निगेटिव आ जाने से अब गंभीर स्थिति टल गई है .

कमतौल गांव के क्वॉरेंटाइन सेंटर पर रात के अंधेरे में क्वॉरेंटाइन हुआ गिरकर घायल ! मोरवा प्रखंड क्षेत्र के ताजपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मध्य विद्यालय कमतौल आइसोलेशन सेंटर पर बीती रात अंधेरा रहने के कारण एक क्वॉरेंटाइन गिरकर बुरी तरह घायल हो गया। उसकी पहचान स्थानीय कमलेश पासवान के रूप में की गई है। वह देश के सुपर सेंसिटिव रेड जोन, पूणे से आया हुआ है। रविवार की रात लघुशंका करने के लिए निकला था । अंधेरा होने के कारण सीढ़ी से गिरकर बुरी तरह घायल हो गया। उसकी हाथ टूट गई है। स्थानीय लोगों की सहायता से टेंपो भाड़ा कर उसे मोरवा पीएचसी इलाज के लिए ले जाया गया। सहयोगी ग्रामीणों के अनुसार सुपर सेंसेटिव रेड जोन वाले शहर से आने के कारण मोरवा पीएचसी में उसे इलाज नहीं करते हुए बैरंग आइसोलेशन सेंटर भेज दिया गया। समाचार प्रेषण तक घायल क्वॉरेंटाइन का इलाज शुरू नहीं किया गया है। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर आदर्श कुमार के अनुसार उस क्षेत्र के मेडिकल जांच टीम के द्वारा उसका इलाज किया जाएगा।

लसकारा कोरेटाइन से दर्जनों प्रवासी की मिली छुट्टी प्रखंड मुख्यालय स्थित मोरवा उत्तरी पंचायत अंतर्गत लसकारा कोरेंटाइन सेंटर से 45 प्रवासी को जांच कर छुट्टी दे दिया।वे सभी प्रवासी ग्रीन जोन से आये हुए थे।उन लोगो को चिकित्सक ने जांच का प्रमाण पत्र देकर छुट्टी दे दिया।मौके पर चिकित्सा पदाधिकारी डॉ आदर्श कुमार,बीडीओ शिव शंकर राय,डॉ प्रवीण कुमार,प्रधानाध्यापक महेंद्र राम,मुखिया मधु देवी,संजय कुमार सदा आदि लोगो ने सभी कोरेंटाइन से मुक्त प्रवासी को 14 दिनों तक होम कोरेंटाइन पर रहने का सलाह दिया।ताकि कोरोना महामारी संक्रमण को रोका जा सके।

अचानक से बालक की मौत मोरवा प्रखंड क्षेत्र के ताजपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत निकसपुर पंचायत के वार्ड संख्या पांच निवासी दिनेश कुमार सिंह के पुत्र छः वर्षीय ऋषि राजकुमार की सोमवार की शाम सर्पदंश से मौत हो गई है। उक्त बालक अपने साथियों के साथ खेल रहा था। उसी समय उसे किसी विषैले सांप ने काट लिया। जब उसकी तबीयत खराब होने लगी तो उसे इलाज के लिए ले जाया गया। जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया है। इस घटना से संपूर्ण पंचायत में शोक की लहर छा गया है।

युवा जन अधिकार पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष सत्येंद्र कुमार राय ने रविवार को ईद के अवसर पर तीन से अधिक बेसहारा अल्पसंख्यक भाइयों के बीच खाद्यान्न एवं वस्त्र वितरण किया। मोरवा विधानसभा क्षेत्र के समाजसेवी एवं पटोरी के पूर्व प्रमुख तथा युवा प्रदेश उपाध्यक्ष श्री राय ने धर्मपुर बांदे, हलई एवं महमूदपुर में तीन सौ से अधिक बेसहारा अल्पसंख्यक गरीब भाइयों के बीच प्रति व्यक्ति दो लीटर दूध एक किलो सेवईु चीनी लूंगी गंजी गमछा एवं मास्क का वितरण किया।इसके साथ हीश्री राय ने आजीवन मोरवा विधानसभा क्षेत्र की सेवा करते रहने का संकल्प व्यक्त करते हुए घूम घूम कर कोरोना बीमारी से बचाव के लिए लोगों को जागरूक करते हुए, लॉक डाउन , सोशल डिस्टेंस एवं मास्क पहनने के महत्व पर प्रकाश डाला। जाप के प्रखंड अध्यक्ष संजीत कुमार शर्मा,डॉ घनश्याम राय,आलोककुमारसिंहकुशवाहा, चंदन यादव, धनंजय कुमार, मनीष कुमार, शमशाद अहमद मेराज अहमद आदि ने सक्रिय सहयोग किया। ईद के मौके पर सैकड़ो गरीब अल्पसंख्यक बेसहारों ने दूध सेवई चीनी एवं वस्त्र प्राप्त कर समाजसेवी श्री राय के प्रति इस्तकबाल व्यक्त किया ।इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें। 

मोरवा प्रखंड क्षेत्र के दो आइसोलेशन सेंटर पर आधे दर्जन क्वॉरेंटाइन लोगों की तबीयत खराब बताई गई है। मध्य विद्यालय इंद्रबारा पश्चिमी आइसोलेशन सेंटर पर कई लोगों के पेट में दर्द हो रहा है। एक छोटे बच्चे को पेट में दर्द उल्टी पाखाना एवं बुखार के शिकायत बताई गई। जबकि पचभिंडा आइसोलेशन सेंटर पर मुंबई से आने वाले एक क्वॉरेंटाइन को खांसी से बुरी तरह परेशान होने की शिकायत बताई गई है।उसी प्रकार इन सेंटरों सहित कई अन्य सेंटरों पर के आधे दर्जन से अधिक क्वॉरेंटाइन के बीमार होने की जानकारी दी गई है। विद्यालय के व्यवस्थापक ने इसकी जानकारी चिकित्सक को दी गई है। लेकिन समाचार प्रेषण तक कोई चिकित्सक नहीं पहुंच सके थे।विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें। 

मोरवा विधानसभा क्षेत्र के जदयू के राष्ट्रीय सचिव एवं मोरवा विधानसभा क्षेत्र के विधायक विद्यासागर सिंह निषाद ने कोरोना महामारी के दौरान लोगों से धैर्य बनाए रखने की अपील की। विधायक द्वारा ऑनलाइन संबोधन करते हुए आम जनों से लोक धाम का पूरी तरह पालन करते हुए करुणा महामारी से विजय प्राप्त करने में दे रहे सहयोग के लिए धन्यवाद दिया। विधायक ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा बताई जा रही सावधानियों को इमानदारी पूर्वक पालन करने से निश्चित रूप से कोरोना पर विजय प्राप्त करने का विश्वास दिलाया। इसके साथ ही मोरवा विधानसभा क्षेत्र के सभी कोरोना मरीजों का बेहतर इलाज , उचित सुख सुविधा के साथ किसी भी प्रकार का भाव नहीं होने देने के प्रति अधिकारियों से बात करने एवं सबों के प्रति अति शीघ्र स्वस्थ होकर घर पहुंचने की कामना की।विस्तार पूर्वक खबरों को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।