मोरवा प्रखंड क्षेत्र के लगभग सभी आइसोलेशन सेंटर में क्वॉरेंटाइन लोगों को समुचित सुविधा नहीं दी जा रही है। क्वॉरेंटाइन लोगों को मिलने वाले सुविधा कीट में समुचित सामग्री का अभाव रहता है। जबकि अधिकांश आइसोलेशन सेंटर के व्यवस्थापकों द्वारा किसी भी प्रकार का कीट नहीं मिलने की शिकायत करते हुए जल्द से जल्द सुविधा कीट दिलाने की मांग की गई है। मोरवा प्रखंड के प्रभारी पदाधिकारी अनीश कुमार सिन्हा एवं बीडीओ शिवशंकर राय ने सभी सुविधा की दिलाने का आश्वासन दिया है।सुनने के लिए ऊपर के ऑडियो पर क्लिक करें।
युवा जद(यू०) जिला अध्यक्ष डॉ अंजनी कुशवाहा (अधिवक्ता) जी के द्वारा अपने आवास पर किया गया राहत सामग्री का वितरण समस्तीपुर के मोरवा विधानसभा के पटोरी प्रखंड के शाहपुर उंडी पंचायत में डॉ० अंजनी कुशवाहा। (अधिवक्ता) के नेतृत्व में पुरुषोत्तम शाह के सौजन्य से पटोरी थाना के सहयोग से अपने आवास पर गरीब असहाय मजदूर के बीच में राहत सामग्री का वितरण किया गया । उसके बाद गांव में घूम घूमकर भी राहत सामग्री का वितरण किया गया। जिसमें मुख्य रूप से पटोरी थाना के एस.आई, रोहित कुमार पंकज कुमार, कनक कुमार चौधरी, प्रदुमन जी, मनीष जी सुनील कुमार, शिवम कुमार, आदित्य शुभम, जयदीप शिवम, सुशील जायसवाल एवं जदयू अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे
मोरवा की छात्रा दिल्ली में हुई कोरोना समस्तीपुर/मोरवा:- मोरवा की एक छात्रा दिल्ली में कोरोना ग्रस्त हो गई। उक्त छात्रा अपने एक परीक्षा देने के लिए पिता के साथ दिल्ली गई थी। एकाएक लॉक डाउन में फंस जाने के कारण दिल्ली में वह कोरोना हो गई। उक्त छात्रा के परिजनों के अनुसार ठंडी वस्तु खाने और पीने के बाद उसे सांस लेने में तकलीफ होने लगी थी।दिल्ली में जांच के बाद उसे करुणा पॉजिटिव घोषित कर दिया गया था। इसका सूचना मिलते ही घरवालों में शोक छा गया था। लेकिन दिल्ली में 1 महीने तक सघन चिकित्सा के बाद उक्त छात्रा के स्वस्थ होने की खबर मिली है। छात्रा के करुणा पॉजिटिव से स्वस्थ होने की खबर मिलते हैं परिजनों एवं ग्रामीणों में हर्ष व्याप्त हो गया है। वही अब परिजनों एवं ग्रामीणों के द्वारा पूर्णा बीमारी से स्वस्थ हो चुकी छात्रा के घर वापसी की प्रतीक्षा की जा रही है।
मुंबई सूरत और कोलकाता से आए प्रवासियों की हुई जांच समस्तीपुर/मोरवा:-प्रखंड के सारंगपुर पश्चिमी अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय आइसोलेशन सेंटर पर दो दर्जन से अधिक लोग जो, सूरत, मुंबई एवं कोलकाता से आने वाले प्रवासियों की थर्मल जांच की गई। डॉ धर्मेंद्र कुमार के नेतृत्व में मुंबई , सूरत और कोलकाता से आने वाले प्रवासियों की जांच की जांच के बाद दो दर्जन से अधिक प्रवासियों की थर्मल जांच रिपोर्ट नॉर्मल पाई गई है। जांच रिपोर्ट सामान्य पाये जाने के बाद ग्रामीणों में उत्पन्न भय एवं दहशत कम गया है।
मोरवा प्रखंड की चकपहाड़ पंचायत के कमतौल गांव स्थित क्वारेंटाइन सेंटर राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय में सोमवार को देर शाम दो दर्जन प्रवासी मजदूर क्वारेंटाइन थे । सेंटर परिसर में क्वारेंटाइन एक व्यक्ति को पैर में सांप ने डस लिया । वह व्यक्ति इलाज के बाद पूरी तरह सुरक्षित बताया गया है
कोरोना वायरस से लड़ने का संदेश लेकर स्वस्थ भारत समृद्ध भारत के जयघोष को आगे बढ़ाते हुए स्वयंसेवक राकेश कुमार राय व रमेश राय ने प्रखंड के क्वारेंटाइन सेंटर राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय मोरवा भाग्यरानी स्थान में बीडीओ शिवशंकर राय के निर्देशन व मोरवा उत्तरी पंचायत की मुखिया मधु देवी के सहयोग से योगा कार्यक्रम का आयोजन किया गया।इस अवसर पर क्वारेंटाइन प्रवासी मजदूरों को योगा से फायदे के संबंध में विस्तार से बताया गया । क्वारेंटाइन लोगों को योगा कराया गया । योगा समापन के दौरान सबों को जागरूक किया व उनका आत्मविश्वास बढ़ाने का भी काम किया गया । क्वारेंटाइन प्रवासी लोगों ने इस आयोजन में बढ़ - चढ कर हिस्सा लिया ।
मोरवा प्रखंड क्षेत्र में प्रवासी मजूदरों का आना जारी है। प्रखंड के चकसिकंदर पंचायत में तीन दिन पूर्व एक साइकिल से व दो रेलगाड़ी से मजदूर गांव पहुंचे।परिवार के लोग ग्रामीणों ने उनलोगों को क्वारेंटाइन सेंटर मध्य विद्यालय चकसिकंदर पूर्वी में क्वारंटाइन करा दिया।सेंटर पर कोई व्यवस्था नहीं।इनलोगों को घर से नाश्ता खाना जाता था।खाना के बाद परिजन उस बर्तन को घर लेकिर आते।कोई सुरक्षा नहीं।बच्चों का भी आना-जाना रहता है।क्वारंटाइन मजदूरों के परिजन संबंधित मुखिया से इस संबंध में कहने गए तो नकारात्मक जवाब दिया गया।उक्त केन्द्र पर प्रवासी मजदूरों की संख्या आधे दर्जन से अधिक हो गई है।पंचायत में क्वारेंटाइन सेंटर खोल देने और क्वारंटाइन लोगों कोई समुचित सुविधा उपलब्ध नहीं कराने, सुरक्षा की व्यवस्था नहीं रहने,पंचायत जनप्रतिनिधि व प्रखंड प्रशासन की लापरवाही व उदासीनता से ग्रामीण भयभीत व दहशत में हैं।पूर्व मुखिया ब्रजेश प्रसाद राय व युवा राजद जिला नेता संतोष कुमार यादव ने घनी आबादी के बीच क्वारेंटाइन सेंटर खोलने एवं क्वारंटाइन मजदूरों को खाने पीने व रहने समेत समुचित सुविधा नहीं दिए जाने पर रोष प्रकट किया।सेंटर पर सुरक्षा समेत अन्य समुचित व्यवस्था करने की मांग प्रशासन से किया है।इस संबंध में बीडीओ शिवशंकर राय ने बताया कि क्वारेंटाइन सेंटर फंक्सनिंग शनिवार से शुरु कर दिया है।सुनने के लिए ऊपर के ऑडियो पर क्लिक करें।
मोरवा भाग्य रानी स्थान आइसोलेशन सेंटर में क्वॉरेंटाइन लोगों को योग सिखाते हुए योगाचार्यों ने,योग करने से भोग और मोक्ष दोनों की प्राप्ति हो जाती है। उक्त बातें कहीं मोरवा भाग्य रानी स्थान आइसोलेशन सेंटर में क्वॉरेंटाइन लोगों को योग सिखाते हुए योगाचार्यों ने। नेहरू युवा केंद्र के द्वारा बीडीओ शिवशंकर राय की उपस्थिति में क्वॉरेंटाइन लोगों को स्वस्थ रहने के लिए विभिन्न प्रकार की योग मुद्राओं एवं योगासनों का अभ्यास कराया गया। सूर्य नमस्कार अनुलोम विलोम, कपालभाति , भस्त्रिका, उदगीथ और भ्रामरी प्राणायाम से मानव का शारीरिक मानसिक एवं आत्मिक विकास होने की बात बताई गई। मौके पर बीडीओ शिवशंकर राय एवं नेहरू युवा केंद्र के आयोजक मंडल के सभी सदस्य तथा व्यवस्थापक मौजूद थे।इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।
भाजपा दक्षिणी मंडल अत्यंत पिछड़ा प्रकोष्ठ का किया गया गठन ! मोरवा प्रखंड के मरिचा पंचायत में भाजपा दक्षिणी मंडल अध्यक्ष हरेंद्र ठाकुर की अध्यक्षता में अत्यंत पिछड़ा प्रकोष्ठ का गठन किया गया। अध्यक्ष के रूप में अर्जुन शाह, उपाध्यक्ष के रूप में प्रेमचंद ठाकुर, महामंत्री के पद पर पूर्व जिला पार्षद अशोक दास, मंत्री पद पर मुना वती देवी, सुशीला देवी, धर्मशीला देवी, शर्मिला देवी एवं सुरक्षा को मनोनीत किया गया। मौके पर और कार्यकर्ता मौजूद थे।
मोरवा प्रखंड अंतर्गत सोंगर पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय मिर्जापुर क्वारेंटाइन सेंटर से बुधवार को पांच क्वारेंटाइन सेंटर से फरार हो गए । बीडीओ शिवशंकर ने संबंधित पंचायत के जनप्रतिनिधियों को खोज कर क्वारेंटाइन करने का निर्देश दिया है । मंगलवार को क्वारेंटाइन सेंटर गुनाई बसही से भी एक क्वारेंटाइन युवक फरार हो गया था । इसका कोई पता नहीं चल पाया है । इस प्रकार प्रखंड के दो क्वारेंटाइन सेंटरों से कुल 6 क्वारेंटाइन अब तक फरार हो चुके है ।