उप विकास आयुक्त समीर सौरभ ने गुरुवार को बाल संरक्षण इकाई कार्यालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में कार्यालय के क्रियाकलापों को उन्होंने स्वयं देखा व परवरिश,स्पॉन्सरशिप, मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना से संबंधित कार्यों की समीक्षा की। इस अवसर पर बाल संरक्षण इकाई के सभी कर्मीगण उपस्थित थे ।

आर्य समाज ढाका का 73 वां वार्षिकोत्सव ज्ञान ज्योति महोत्सव के पहले दिन गुरूवार को शहर में शोभा यात्रा निकाली गयी। जिसमें काफी संख्या में पुरू ष व महिलाएं शामिल हुए। शोभा यात्रा यज्ञ स्थल आर्य समाज मंदिर परिसर से निकलकर पूरे ढाका नगर में भ्रमण किया और पुन यज्ञ स्थल पर आकर समाप्त हो गया। शोभा यात्रा के माध्यम से लोगों को महोत्सव के बारे में जानकारी दी गयी। शुक्रवार से वेदाचार्य द्वारा प्रवचन व भजन प्रस्तुत किया जायेगा। आर्य समाज के उप प्रधान ओमप्रकाश आर्य ने बताया कि कार्यक्रम में आगरा के पं. ऋचा आर्या, यूपी के आचार्य शिव कुमार शास्त्री, फरीदाबाद के पंडित प्रदीप शास्त्री भाग ले रहे हैं।

कचहरी रेलवे गुमटी इन दिनों जाम का बड़ा केंद्र बन गया है। यहां से ट्रेन के गुजरने के बाद घंटों जाम में लोग फंसे रह रहे हैं। गुमटी बंद होने पर राजा बाजार रोड महात्मा गांधी परिसदन से लेकर हवाईअड्डा चौक तक करीब दो किमी तक लंबा जाम लग जाता है। सबसे अधिक परेशानी स्नातक परीक्षा देने आनेवाले परीक्षार्थी, स्कूली बच्चों, कोर्ट स्टाफ को हो रही है। साथ ही आमलोगों का भी किमती समय बर्बाद हो रहा है। रेल गुमटी पर बन रहा आरओबी कचहरी गुमटी पर लगने वाले जाम से निजात दिलाने के लिए आरओबी का निर्माण कार्य 2023 के शुरुआत से चल रहा है। निर्माण कार्य 2024 तक पूर्ण होना है। निमार्ण कार्य को लेकर वहां ट्रैफिक रुट डायवर्ट किया गया है। इसके कारण वहां रेलवे गुमटी क्रॉस करने के लिए संकीर्ण मार्ग से लोगों को गुजरना पड़ रहा है। जिससे जाम की समस्या उत्पन्न हो रही है। इस जाम में फंसकर वाहन चालकों को भी फजीहत झेलनी पड़ती है।

रघुनाथपुर ओपी थाना क्षेत्र के भलुआ गांव के एक युवक का फोटो पिस्टल के साथ सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। साथही पुलिस ने मंगलवार को भालुआ गांव में छापेमारी कर पिस्टल लहराने वाले युवक को पकड़ा है। पकड़ा गया युवक उसी गांव के उमेश सहनी का पुत्र सूरज सहनी है। सोमवार को सोशल मीडिया पर सूरज का फोटो कमर में पिस्टल लगाए हुए तेजी से वायरल हुआ था। रघुनाथपुर ओपी पुलीस को सूचना मिली तो वायरल वीडियो में युवक की पहचान कराया तो युवक की पहचान सूरज कुमार के रूप में हुई।

राजेपुर थाना क्षेत्र के राजेपुर में मंगलवार को पूर्व प्रखंड प्रमुख स्व.सत्यनारायण निराला की याद में कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का उद्घाटन उनके बड़े पूर्व प्रखंड प्रमुख अनिल कुमार यादव व जिला युवा राजद महासचिव संदीप कुमार ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया। कुश्ती में यूपी गोरखपुर की संध्या कुमारी ने बनारस की पायल पहलवान ने पटकनी देकर जीत हासिल की। 

बिहार राज्य के चम्पारण जिला से सुमित्रा देवी ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि उन्होंने आलू का खेती किया है। उसमे दवा के छिड़काव के लिए सुझाव चाहिए

ढाका में स्थायी रूप से बस स्टैंड नहीं होने की वजह से बसों को सड़क किनारे खड़ी कर दी जाती है, इन जगहों पर यात्रियों के लिए नहीं, तो शेड की व्यवस्था है और नहीं चापाकल व शौचालय की। धूप, बरसात व ठंड के दिनों में यात्रियों को खुले आसमान के नीचे खड़ा होना पड़ता है। बरसात के दिनों में बारिश में भीग कर बस पकड़ना पड़ता है।

सीमाई शहर रक्सौल के सड़कों पर कचरे का अंबार लगा हुआ है। शहर की कोई ऐसा मोहल्ला व चौक-चौराहा नहीं है जहां कूड़े का अंबार नहीं लगा हो। वहीं सड़ांधयुक्त कचरे की बदबू से मोहल्लेवासियों सहित राहगीरों को राह चलना मुश्किल हो गया है। साथ ही उस कचरे पर आवारा पशुओं के स्वच्छंद विचरण से कई तरह की घातक बीमारियों के फैलने की आशंका बढ़ गई है। लेकिन इसकी चिंता न तो नप प्रशासन को ही है और ना ही स्थानीय जनप्रतिनिधियों को ही। मुख्य सड़क किनारे भी गंदगी शहर के कौड़िहार चौक स्थित जीबीसी कैनाल रोड़ के किनारे कचरे का अंबार लगा हुआ है। वहीं प्रधान पथ स्थित पुराना नप कार्यालय के मुख्य द्वार के समीप, ब्लॉक रोड स्थित नेशनल लॉज के समीप, पंकज चौक के समीप तथा बाईपास रोड के किनारे कचरे का अंबार लगा हुआ है।

अगहन शुक्लपक्ष की पंचमी तिथि को लेकर नगर के विभिन्न स्थानों पर श्री राम विवाह महोत्सव का आयोजन किया गया। इस अवसर पर लोगों ने गाजे बाजे के साथ भगवान श्रीराम की बारात की झांकी निकाली। देवराहा बाबा गुरुकुल आश्रम परिसर से राम विवाह महोत्सव की मनोहारी झांकी निकाली गई।

इन दिनों मोतिहारी शहर के कई मार्गों में भीषण जाम लग रहा है। शहर के मीना बाजार, बलुआ बाजार, कचहरी गुमटी, छतौनी चौक पर अक्सर जाम मिलता है। लेकिन सबसे अधिक जाम की समस्या अस्पताल चौक पर हो रही है। जाम के कारण सदर अस्पताल सहित अस्पताल चौक पर स्थित निजी नर्सिंग में इलाज कराने आनेवाले मरीजों को हो रही है। जाम के कारण मरीजों के जान पर भी खतरा बना रहता है। घंटों जाम में फंसने के कारण मरीज के परिजन भी परेशान रहते हैं। सड़क के दोनों तरफ वाहनों की रहती है पार्किंग अस्पताल चौक पर सड़क के दोनों तरफ चार पहिया वाहन व बाइक खड़ी रहती है। अस्पताल चौक पर कई चिकित्सकों की कार भी सड़क किनारे लगी रहती है। इसके साथ हीं इलाज कराने आए मरीज के परिजन भी सड़क किनारे वाहनों की पार्किंग कर देते हैं। इसके कारण वहां की सड़के काफी संकिर्ण हो जाती है। सड़कों के संकिर्ण होने के कारण वाहनों का रास्ता अवरुद्ध हो जाता है। ठेला, खोमचावाले सड़क किनारे करते हैं दुकानदारी सदर अस्पताल चौक पर सड़क किनारे सैकड़ों की संख्या में ठेला, खोमचा वाले अपनी दुकान लगाते हैं। फल, कपड़ा, सहित अन्य सामानों की बिक्री की जाती है। उनकी दुकानों पर भी हमेशा भीड़ लगी रहती है। दिनभर ठेला खोमचावाले एक जगह से दूसरे जगह अपनी चलंत दुकान को घुमाते रहते हैं। जाम में एंबुलेंस भी फंस जाती हैं।