जिले में कड़ाके की पड़ती सर्दी व सुबह छा रहे कोहरे ने जिले के जनजीवन को प्रभावित किया है।बुधवार सुबह शहर में दिन के दस बजे तक घना कोहरा छाया रहा। सुबह 10 बजे के बाद सूरज निकलने पर राहत महसूस हुई। सुबह में घना कोहरा छाये रहने के कारण सड़कों से गुजरने वाले वाहनों की रफ्तार काफी कम थी। सड़कों पर वाहनों की आवाजाही प्रभावित हुई। वाहन चालक अपने वाहनों की बत्तियों को जलाकर आगे बढ़ रहे थे। बुधवर को अधिकतम तापमान 20.2 डिग्री व न्यूनतम तापमान 8.0 डिग्री दर्ज किया गया।

हिट एंड रन के केंद्र सरकार के नये कानून के विरोध में चल रहे बस व ट्रक का हड़ताल मंगलवार को समाप्त हो गया। धीरे-धीरे बड़े वाहनों का परिचालन पटरी पर लौटने लगा है। हड़ताल के कारण कई उत्पादों के बाजार में कम पहुंचने के कारण लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही है। बाजार में आलू-प्याज से लेकर फलों के दामों में इजाफा देखने को मिल रहा है। साथ ही आलू-प्याज के कीमतों में आंशिक रुप से हुए इजाफा के बाद हरी सब्जियों के भाव भी बढ़ गए हैं। 10 रुपये प्रति किग्रा बिकने वाला गोभी 20 रुपये, 30 रुपए प्रति किग्रा बिक रहा टमाटर 40 रुपये, मटर 40 से बढ़कर 60 रुपये सहित अन्य सब्जियों के दाम भी बढ़ गए हैं। हालांकि हड़ताल समाप्त होने के बाद बस से यात्रा करनेवाले यात्रियों की संख्या कम दिखी।

बीपीएससी के द्वितीय चरण के चयनित शिक्षक अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग नौंवे दिन मंगलवार को जारी रही। इस दौरान कुल 21 अभ्यर्थी काउंसिलिंग में शामिल हुए। इनमें एसएसटी में 1, हिन्दी में 4, इतिहास में 1, राजनीति विज्ञान में 5, एकाउंटेंसी में 1, भूगोल में 2, संस्कृत में 1, वनस्पति शास्त्र में 1, समाजशास्त्र में 1, म्यूजिक में 1, जन्तु विज्ञान में 3 शिक्षक अभ्यर्थी की काउंसिलिंग हुई। काउंसिलिंग का कार्य डायट में संपन्न हो रहा है। इसके लिए 27 काउंटर बनाये गये थे।

आज सिटीजन फोरम ऑफ मोतिहारी के तत्वावधान में पंच मंदिर रोड स्थित पकड़ी बाजार सरकारी स्कूल में बच्चों की मुस्कान, बढ़े उनमें ज्ञान कार्यक्रम का शुभारंभ मंगलवार को किया गया। स्कूल के प्रभारी प्रधानाचार्य रत्नेश अस्थाना व सिटीजन फोरम के नवनिर्वाचित अध्यक्ष बिंट्टी शर्मा के नेतृत्व में बच्चों का कार्यक्रम हुआ। जिसमें प्रश्नोतरी प्रतियोगिता हुआ। वर्ग एक से वर्ग आठ तक के बच्चों के बीच प्रतियोगिता कराई गई।

केंद्र सरकार के नये हिट एंड रन कानून के विरोध में मंगलवार को दूसरे दिन भी बस व ट्रकों का हड़ताल जारी रहा। हालांकि बाहर से आनेवाले कई ट्रक जिले के विभिन्न जगहों पर सड़क जाम में फंस गए। विभिन्न एसोसिएशन ने हड़ताल का समर्थन करते हुए सड़क को अलग-अलग जगहों पर जाम कर दिया।कई जगहों पर सड़क जाम के दौरान उपद्रवियों ने बवाल भी किया।कई गाड़ियों के सीसे तोड़ दिए गए।बसों के हड़ताल के कारण शिक्षकों को भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।

ठंड के वजह से हो रही परेशानी

ईस्ट चंपारण डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में स्थानीय गांधी मैदान ग्राउंड-3 पर चल रहे मलय बनर्जी (पुलक दा) स्मृति टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में सकीबुल गनी के दमदार शतक के बदौलत यंग एलेवन क्रिकेट टीम ने हवाईअड्डा क्लब मोतिहारी को एकतरफा मुकाबले में 125 रन से हराकर विजेता का खिताब अपने नाम कर लिया।

ठंड का सितम रविवार को दूसरे दिन भी जारी रही। पूरे दिन लोग ठंड में ठिठुरते रहे। दूसरे दिन भी सूर्य के नहीं निकलने के कारण ठंड में इजाफा हो गया है। अधिकतम व न्यूनतम दोनों तापमान में गिरावट आयी। अधिकतम तापमान 15.2 डिग्री व न्यूनतम तापमान 12.1 डिग्री दर्ज किया गया।

Transcript Unavailable.

डुमरियाघाट थाना क्षेत्र के डुमरिया गांव के वार्ड नंबर चार में घर में सो रहे युवक का अपहरण कर लिया गया है। अपहृत युवक ज्ञानचंद सहनी (23) डुमरिया गांव के वार्ड चार का निवासी है। घटना मंगलवार रात की है। वह घर पर खेतीबारी करता था। मामले में बुधवार को युवक की मां चन्दा देवी ने स्थानीय थाने में आवेदन दे कर बेटे के अपहरण कर लेने का मामला दर्ज कराया है। जिसमें उसने अपने पड़ोस के आठ लोगों को आरोपित किया है।