सुगौली,पू च:--बिहार पुलिस अवर निरीक्षक प्रारंभिक भर्ती परीक्षा का आयोजन सुगौली के नंद उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय परीक्षा केंद्र पर किया गया। परीक्षा केंद्र के केंन्द्राधीक्षक रामकिशोर सिंह ने बताया कि परीक्षा दो पालियों में ली गई।जिसमें कुल 969 अभ्यर्थी शामिल होने वाले थे लेकिन मात्र 760 अभ्यर्थी ही परीक्षा में शामिल हो सके।केंन्द्राधीक्षक श्री सिंह ने बताया कि पहली पाली में 490 अभ्यर्थियों में 370 शामिल हुए,जबकि दूसरी पाली में 479 में 390 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए। परीक्षा केंद्र पर दंडाधिकारी के रूप में बंजरिया अंचलाधिकारी मणि कुमार वर्मा मौजूद रहे।जबकि स्टेटिक मजिस्ट्रेट के रूप में फेनहारा बीडियो अर्पित आनंद मौजूद रहे।परीक्षा केंद्र पर सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की गई थी। अभ्यर्थियों की पूरी तरह से जांच पड़ताल कर उन्हें परीक्षा केंद्र में प्रवेश होने दिया जा रहा था। परीक्षा में एक भी छात्र के निष्कासित होने की सूचना नहीं है।साथ ही परीक्षा शांतिपूर्वक कदाचारमुक्त संपन्न होने की बात बताई गई।

सुगौली के एमजेके क्लब की क्रिकेट टीम मोतिहारी में चल रहे क्रिकेट मैच में शामिल होने के लिए रवाना हुई। क्लब के कार्यकारी अध्यक्ष मनोज सहनी ने टीम को हरी झंडी दिखा कर रवाना कराया। मौके पर टीम के स्पॉन्सर राजा हीरो एजेंसी के प्रोपराइटर मो इर्शादुल्लाह उपस्थित रहे। वहीं मौके पर उपस्थित क्लब के उपाध्यक्ष परमात्मा सहनी,राजीव कुमार मिश्रा,नवल सहनी, मनीष कुमार सिंह,पीयूष राज,सेतु कुमार,देवधारी यादव,उपेंद्र सहनी,ओसी प्रसाद अंसारुल हक,शत्रुंजय झा,अच्छे लाल सहनी,शंभू यादव,दाऊदऔर इंद्रदेव सहनी उपस्थित रहे।

सुगौली,पू.च:--स्थानीय रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से गिरी एक छात्रा ट्रेन की चपेट में आ गई जिससे उसका एक पैर कट गया और एक हांथ गंभीर रूप से जख्मी हो गया।मिली जानकारी के अनुसार पलनवा थाना के उच्चीडीह गांव निवासी प्रमोद पांडेय की पुत्री सलोनी कुमारी सब इंस्पेक्टर की परीक्षा देने तुरकौलिया जा रही थी। इसी बीच सुगौली स्टेशन पर ट्रेन से गिर गई। जिसमें उसका एक पैर कट गया और एक हांथ गंभीर रूप से क्षत-विक्षत हो गया। इसको देख लोगो की भीड़ उमड़ पड़ी। घटना को देख राजकीय रेल थानाध्यक्ष जय प्रकाश सिंह और आरपीएफ पुलिस बल के सहयोग से घायल लड़की को स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया।जहां चिकित्सकों के द्वारा प्राथमिक उपचार किया गया।और घायल की गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए उसे मोतिहारी रेफर कर दिया। घायल छात्रा तुरकौलिया जग सिंह कुशवाहा बालिका उच्च विद्यालय परीक्षा केंद्र में सब इंस्पेक्टर की परीक्षा देने जा रही थी। थानाध्यक्ष जयप्रकाश सिंह ने बताया कि ट्रेन से हुई दुघर्टना में लड़की को उपचार के लिए सरकारी अस्पताल भेज दिया गया है।और अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है।रेल पुलिस ने बताया कि छात्रा ट्रेन से कैसे गिरी है इसकी जांच की जा रही है।

शहर के छतौनी बस स्टैंड व सदर अस्पताल परिसर में दो आश्रय स्थल की स्थिति खस्ताहाल है। छतौनी में स्थित आश्रय स्थल में लंबे समय से 10 बेड टूटा पड़ा है। इसके कारण वहां रात में ठहरनेवाले लोगों को परेशानी झेलनी पड़ती है। बेड की कमी के कारण रात में वहां आनेवाले आगंतुकों को बैठकर रात गुजारनी पड़ती है। लेकिन इसकी सूध लेनेवाला कोई नहीं है। वहीं सदर अस्पताल परिसर में स्थित आश्रय स्थल के आसपास गंदगी का अंबार लगा हुआ है। इससे वहां ठहरनेवाले लोगों को काफी परेशानी हो रही है।

शहर के चांदमारी मोहल्ला में स्थित बदहाल अनुसूचित जाति राजेंद्र कल्याण छात्रावास (आंबेडकर) का जीर्णेाद्धार होगा। इस पर करीब पांच करोड़ रुपये खर्च होगा। जिला कल्याण पदाधिकारी राजीव कुमार रवि ने बताया कि भवन को तोड़कर उसे अपग्रेड किया जाएगा। पुराने भवन की जगह पर दो मंजिला भवन का निर्माण कराया जाएगा।

अरेराज स्थित सोमेश्वर नाथ मंदिर में सात फीट गहरे सूखे कुए में स्थापित भारत का अद्वितीय कामनापरक आदिकालीन पंचमुखी शिव लिंग पर जलाभिषेक के लिए प्रतिदिन हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती है। ऐसा यह अपने आप में अनोखा मंदिर है। नेपाल, यूपी व बिहार के विभिन्न जिले के भक्तों के हृदय में सदा विराजते हैं बाबा सोमेश्वर नाथ जिसके कारण आयोजित साल के सात मेले के अवसर पर लाखों की संख्या में कांवरिया आते हैं।अरेराज के इस पावन धाम पर शुद्ध चावल के आटे सेबना रोट चढाने की अद्भुत प्रथा भी भारतवर्ष में यही देखने को मिलती है। साल में इस सोमेश्वरनाथ महादेव का यहआदिकालीन मन्दिर बिहार राज्य के पूर्वी चंपारण जिले से महज तीस किलोमीटर पश्चिम दक्षिण दिशा में स्थित है। सूखे कुए में स्थापित इस शिवलिंग का जलाभिषेक करने के लिये भक्तो को सात सीढ़ी नीचे उतरकर सूखे कुए में प्रवेश कर श्रद्धालु बाबा का दर्शन पूजन करते हैं।

सुगौली,पू च:--सुगौली के शहरी क्षेत्र से होकर गुजरने वाली अंतरराष्ट्रीय उच्च पथ में आये दिन हो रही दुर्घटना में मौत से सभी लोग सहमे हुए है।जिसको लेकर लोग चिंतित है और स्थानीय प्रशासन से सहयोग करने को लेकर ज्ञापन सौंपा है।और शहरी क्षेत्र में उच्च पथ के किनारे लगने वाले सब्जी की दुकानों को सुरक्षित और स्थायी जगह पर स्थानान्तरित करने की मांग किया है।इसी क्रम में सुगौली के चेम्बर ऑफ कॉमर्स की टीम में अध्यक्ष अशोक कुमार गुप्ता,संजय अग्रवाल,प्रियांशु सर्राफ और सत्यनारायण अग्रवाल सहित अन्य सदस्यों ने प्रभारी अंचलाधिकारी,थानाध्यक्ष और नगर पंचायत के प्रतिनिधि को एक ज्ञापन सौंपा है।इस संदर्भ में चेम्बर्स ऑफ कॉमर्स अध्यक्ष अशोक कुमार गुप्ता ने बताया कि स्थानीय पदाधिकारियों को ज्ञापन सौंपा गया है। जिससे सभी दुकानों को स्थाई स्थल चिन्हित कर स्थानांतरित किया जा सके और साथ ही आए दिन हो रही दुर्घटना से लोग बच सके। चेम्बर्स ऑफ कॉमर्स टीम ने थानाध्यक्ष अमित कुमार सिंह,नगर पंचायत के स्वच्छता प्रबंधक मोईन अंसारी और अंचल कार्यालय के राजस्व कर्मी यशवंत राज और अखिलेश कुमार को ज्ञापन सौंपा है।

सुगौली,पू च:--स्थानीय थाना में नियमित कार्यक्रम के तहत शनिवार को लगे जनता दरबार में सुनवाई के लिए चार मामले आए। जहां जनता दरबार में उपस्थित सब इंस्पेक्टर साधु शरण सिंह,अंचल कार्यालय के राजस्व कर्मी यशवंत राज और अखिलेश कुमार ने बताया कि जनता दरबार में सुनवाई के लिए आए मामलों में कैथवलिया के मो. सनाउल्लाह और योगेन्द्र ठाकुर के बीच की जमीनी विवाद की सुनवाई की गई और दोनों पक्षों को जमीन की पैमाइश करवाने का आदेश दिया गया।सुगौली गांव के बच्चन साह और अरविंद साह के बीच और सुरेश कुमार गुप्ता और प्रभात साह के बीच के जमीनी मामले की सुनवाई कर सक्षम न्यायालय में जाने का निर्देश दिया गया। वहीं योगेन्द्र राय और अन्य के बीच के मामले में दुसरे पक्ष के हाजिर नहीं होने के कारण सुनवाई नही हो सकी और दोनों पक्षों को अगली तारीख पर उपस्थित होने को कहा गया।

भाजपा विधानसभा स्तरीय पार्टी कार्यकर्ताओं की हुई महत्वपूर्ण बैठक सुगौली,पू.च:--नगर के सरगम विवाह भवन के सभागार में भाजपा सुगौली विधानसभा स्तरीय पार्टी पदाधिकारियों की एक महत्वपूर्ण बैठक भाजपा के निवर्तमान प्रदेश अध्यक्ष सह सांसद डॉक्टर संजय जायसवाल की उपस्थिति में संपन्न हुई। ‌बैठक को संबोधित करते हुए सांसद श्री जायसवाल ने सरकार के प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना, आयुष्मान कार्ड,उज्ज्वला योजना,प्रधानमंत्री आवास योजना सहित कई महत्वाकांक्षी योजनाओं के बारे में कार्यकर्ताओं को बताया और जन-जन तक पहुंचाने का निर्देश दिया। वहीं पूर्व मंत्री रामचंद्र सहनी ने कार्यकर्ताओं को आगामी चुनाव को लेकर बुथ कमेटी से लेकर पन्ना प्रमुख व मंडल कमेटी तक को सशक्त करने का निर्देश दिया।कार्यक्रम को जिला प्रभारी के रूप में आए पूर्व मंत्री राजेश सिंह,लोकसभा प्रभारी शैलेंद्र मिश्रा,जिला अध्यक्ष अशोक पांडे,पूर्व एमएलसी बबलू गुप्ता,चनपटिया विधायक उमाकांत सिंह,वरिष्ठ भाजपा नेता रामगोपाल खंडेलवाल,लोकसभा संयोजक रवि सिंह ने संबोधित किया। वही धन्यवाद ज्ञापन भाजपा ओबीसी मोर्चा जिला अध्यक्ष विकास शर्मा व संचालन जिला महामंत्री रामइकबाल प्रसाद ने किया। कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष रवि पासवान, मुरारी पांडेय,महेश मिश्रा,पुष्पेंद्र तिवारी,मनोज सिंह,जिला उपाध्यक्ष राजू भगत,मुकुल सिंह,प्रदीप सर्राफ,जिला मंत्री सपना शर्मा,मुखिया सोनालाल सहनी,नईम खान,मैनेजर सहनी,अनिरुद्ध सिंह,शिवचंद यादव,ललित नारायण सहनी,ब्रह्मदेव सहनी,गुंजन शर्मा,उमेश प्रसाद,हरिशंकर सर्राफ,विजय सर्राफ,चंदन गुप्ता,बिट्टू ठाकुर सहित अन्य लोग मौजूद थे।

बिहार राज्य के चम्पारण जिला से पूनम कुमारी ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि उन्हें इंदिरा आवास और शौचालय योजना का लाभ नहीं मिला है