बिहार राज्य के चम्पारण जिला से हमारी श्रोता ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि उन्हें इंदिरा आवास और शौचालय योजना का लाभ नहीं मिला है

Transcript Unavailable.

बिहार राज्य के चम्पारण जिला से सुमन देवी मोबाइल वाणी के माध्यम से कहती हैं कि उन्होंने गेहूं और मक्का का खेती किया है और उसमे कीड़ा लग गया है। वे जानना चाहती हैं कि इसके लिए कौन से दवा का प्रयोग करना होगा ?

Transcript Unavailable.

भारत नेपाल सीमावर्ती रक्सौल स्थित अनुमंडल अस्पताल में आईसीयू की सुविधा नहीं है। इस कारण गंभीर मरीजों को रेफर करना पड़ रहा है। रेफर मरीज को 52 किलो मीटर दूर जिला मुख्यालय मोतिहारी अथवा बेतिया मेडिकल कॉलेज जैसे दूर के अस्पताल तक पहुंचने में कई बार तबीयत भी बिगड़ जाती है। सबसे ज्यादा दिक्कत सड़क दुर्घटना, गन शॉट,बर्न, दमा,हार्ट अटैक और ब्रेन हेमरेज के मरीजों को होती है।जिन्हे त्वरित तौर पर आईसीयू में रखना अनिवार्य होता है।अव्यवस्था के कारण डॉक्टर मरीजों को लगातार रेफर कर रहे हैं।

पटना से आदापुर बारात जा रहे बराती सवार एक इनोवो कार रक्सौल आदापुर सड़क खंड के नोनियाडीह साइफान मोड़ के पास सोमवार देर रात कुहासा धुंध के कारण नहर में 10 फीट पानी में गिर गया जिससे कार सवार बाराती चोटील हो गये। हालांकि कोई हताहत नहीं हुआ है

जिले के अस्पतालों में मरीजों को मुफ्त एक्सरे सुविधा एनजीओ के माध्यम से दिया गया है। यह सुविधा सदर अस्पताल से लेकर प्राथमिक चिकित्सा केंद्र पर दिया गया है। मगर अब इन एक्सरे संचालन की गुणवत्ता व मरीज सहित तकनीशियन की सेफ गार्ड के लिए की गई व्यवस्था व एक्सरे प्लेट लेकर मरीज को मिलने वाली अन्य सुविधाओं का हर महीने मॉनिटरिंग कर ऑन लाइन रिपोर्ट करने का निर्देश राज्य स्वास्थ्य समिति ने जारी किया है। रेडियेशन से सुरक्षा के लिए करनी है व्यवस्था बताते हैं कि एक्सरे मशीन एक बार में काफी रेडियेशन छोड़ता है। रेडियेशन इतना पावरफुल होता है कि पतली दीवाल को भी पार कर दीवाल के बगल में बैठे लोगों को भी प्रभावित कर देता है।

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

नेशनल हाईवे 27 पर खजुरिया से कोटवा जाने वाली मार्ग में सेंभुआपुर पंचायत स्थित बरहरवा खुर्द गांव के समीप एक अनियंत्रित ट्रक ने एक युवक को ठोकर मार दिया। जिससे घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गयी। मृतक हीरा सिंह(24) सेंभुआपुर पंचायत निवासी चंद्रिका सिंह का पुत्र है। वह सेंभुआपुर स्थित एक होटल में नाइट गार्ड का कार्य करता है।