गोविन्दगंज थाना क्षेत्र के बलहा चौक पर वाहन जांच के दौरान बुधवार को पुलिस ने नशा पिलाकर वाहन लुटने वाले गिरोह के दो बदमाशों को पुलिस ने दबोच लिया। बदमाशों के पास से पिस्तौल, कारतूस व मादक पदार्थ बरामद किया गया है। गिरफ्तार बदमाशों में पश्चिम चम्पारण जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के आलोक कुमार उर्फ मुन्ना कुुमार व रक्सौल के राजु कुशवाहा शामिल है। इन दोनों बदमाशों के पास से पुलिस देसी पिस्तौल, कारतूस, डेढ़ किलोग्राम मादक पदार्थ चरस व तीन मोबाइल बरामद किया है। गिरफ्तार आलोक कुमार उर्फ मुन्ना कुमार के खिलाफ बेतिया के नगर थाने में चोरी, बेतिया मुफस्सिल में दो चोरी व एक डकैती, हरसिद्धि में डकैती व रामगढ़वा में डकैती का मामला पहले से दर्ज है। उसके खिलाफ छह मामला दर्ज है। राजु कुशवाहा के खिलाफ हरसिद्धि में डकैती व दूसरे में डकैती व आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज है। 

श्रीकृष्णनगर मोहल्ले में लीची पूरम उत्सव समिति के महासचिव सुदीश नारायण ठाकुर के घर से पचास हजार नगद समेत पांच लाख के आभूषण की हुई चोरी -गृहस्वामी अपने संबंधी के शादी समारोह में भाग लेने गए थे मुजफ्फरपुर

गुरुनानक की 555वीं जयंती को लेकर निकाली गई शोभा यात्रा -ज्ञानबाबू चौक स्थित श्री गुरुद्वारा सिंघ सभा के द्वारा बाजे-गाजे के साथ नगर में निकाली गई विशाल शोभा -कार्यक्रम में तलवार लिये आगे-आगे चल रहे जसकीरत सिंघ,जसनदीप सिंघ,हरउसतत सिंघ,गुरप्रीत सिंघ व सरबजीत सिंघ पंचप्यारे शोभा यात्रा की बढ़ा रहे थे शोभा

-वाहन की ठोकर से 18 वर्षीय युवक घायल -मेहसी एनएच की है घटना -युवक की पहचान नही हो सकी है -घायल युवक को डॉक्टरों ने किया रेफर

-महायज्ञ का निकला शोभा यात्रा -सेम्भुआपुर मेला गाछी में आयोजित नव दिवसीय लक्ष्मी नारायण महायज्ञ का हो रहा आयोजन -हजारों की संख्या में कुवारी कन्या व महिलाओं ने लिया भाग

-गायघाट चौक पर आटा चक्की मिल में हुई चोरी -दुकान के गल्ला तोड़ चोरी को दिया अंजाम -करीब 45 हजार रुपए की हुई है चोरी -पीड़ित दुकानदार है भोला साह मिल वाले

-ट्रक ने बाइक सवार को मारी ठोकर, एक कि हुई मौत -डुमरियाघाट के समीप एनएच की है घटना -मृत युवक सुल्तान कुरैशी व जख्मी युवक राजन नट बताए गए हैं केसरिया ताज पुर का

-बाइक सवार तीन बदमाशों ने घटना को दिया अंजाम -फिलहाल सीसीटीवी का फुटेज खंगाल रही पुलिस -व्यवसायी मिस्कॉट मोहल्ले के विक्की कुमार को चल रहा इलाज

-तालाब में डूबने से दो किशोरों की हुई मौत -गोविन्दगंज थाना क्षेत्र की मिश्रौलिया की है घटना -दोनों मिश्रौलिया पंचायत के ही वार्ड-10 के शौकत अली अंसारी के पुत्र मो. फैसल (16) व इब्राहिम अंसारी के पुत्र मो. इरसाद अंसारी (15) बताए गए हैं

दीपावली के अवसर पर भारत-नेपाल एसएसबी और नेपाल आर्म्ड फोर्स के जवानों ने आपस में दीपावली के मौके पर बांटी खुशियां  -रक्सौल बॉर्डर पर तैनात एसएसबी 47वीं बटालियन के जवानों ने नेपाल एपीएफ को खिलाई मिठाइया -पिलर संख्या 393 के पास जुटे दोनों देशों के सुरक्षा बल ने एक-दूसरे को खिलाई मिठाइयां