-विदेशी शराब के साथ एक बाईक सवार तस्कर गिरफ्तार -444 पीस शराब बरामद -मलाही पुलिस ने इमलिया टोला घाट से किया गिरफ्तार
-अनुमंडल अग्निशमन पदाधिकारी पटाखों के दुकान का किया निरीक्षण -राजा बाजार, बलुवा चौक में अस्थाई पटाखा पटाखा दुकान का किया निरीक्षण -निरीक्षण के दौरान एसडीओ सभी दुकानदार को अपने पटाखे के दुकान के आगे अग्निशमन यंत्र, बालू, दो ड्रम पानी रखनें का दिया निर्देश
-अपराधी को दो देशी कट्टा व एक अपाची बाइक के साथ किया गया गिरफ्तार -पकड़ीदयाल की है घटना -पकड़ा गया अपराधी राजा सहनी और बबलू कुमार बताया जाता है
-मुंशी दिलीप सिंह ने ही कुछ बदमाशों से मिलकर लूट की बनाई थी योजना -रामगढ़वा शिव शक्ति राइस मिल के मुंशी दिलीप सिंह की हत्या व लूट की सुलझी गुत्थी -लूट के बाद लूट की राशि में पचास प्रतिशत लौटाने की थी योजना -योजना तो बनी लेकिन साथियों ने दगा दे दिया कि लूट की आधी राशि कौन लौटायेगा इससे अच्छा है कर दी हत्या -पकड़े गए तीन अपराधियों ने किया खुलासा
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
सुगौली नये सत्र के ईख पेराई के लिए सुगौली चीनी मिल चालू। डीएम सौरभ जोरवाल एवं सांसद संजय जायसवाल ने शुभारंभ किया ।
-हत्या व लूट में शामिल सात बदमाश धराए -घोड़ासहन, राजेपुर, सुगौली व रामगढ़वा पुलिस ने बदमाशाें को किया गिरफ्तार -बदमाशों के पास से पिस्तौल, कारतूस,मादक पदार्थ,बाइक आदि सामान हुआ बरामद
-एक भारत श्रेष्ठ भारत के तहत नवोदय विद्यालय पीपराकोठी में एनसीसी कैम्प का हुआ आयोजन -इस दौरान वृक्षासन, सुखासन, ताड़ासन, पद्मासन तथा प्राणायाम की दी गई जानकारी -कैडेटों को सुयोग्य फिजिकल टीचर द्वारा बॉडी फिटनेस का सिखाया गया गुर -देश के कई राज्यों से शामिल हुए हैं एनसीसी कैडेट
