प्रभारी जिलाधिकारी की अध्यक्षता में 22 मार्च बिहार दिवस पर कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए जिला स्तरीय पदाधिकारियों के साथ गुरुवार को समीक्षा बैठक आयोजित की गई । प्रभारी डीएम समीर सौरभ ने आगामी बिहार दिवस समारोह के अवसर पर जिला, अनुमंडल, प्रखंड स्तर पर विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु संबंधित पदाधिकारी को उन्होंने आवश्यक दिशा निर्देश दिए । बिहार दिवस पर कई कार्यक्रम आयोजित किए जायेंगे। इस अवसर पर मैराथन दौड़ प्रात 600 बजे गांधी मैदान से चांदनी चौक से वापस गांधी मैदान तक आयोजित होगा । जिला अंतर्गत शहरी क्षेत्र व अनुमंडल स्तर पर स्थापित महापुरुषों की प्रतिमा की साफ-सफाई सुनिश्चित की जाए । सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालयों की साफ-सफाई एवं विद्यालय के दीवार पर बिहार का मानचित्र तथा बिहार के गौरव को बढ़ाने वाले नारों को अंकित किया जाए । गांधी संग्रहालय, मोतिहारी में पूर्वाहन 1100 बजे से स्कूली बच्चों के बीच पेंटिंग प्रतियोगिता व अपराह्न 100 से 300 तक बिहार के गौरव में इतिहास के परिप्रेक्ष्य में भाषण एवं क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा। समाहरणालय परिसर में अपराहन 300 बजे से 600 बजे तक रंगोली प्रतियोगिता एवं दीप प्रज्जवलन कार्यक्रम होगा। बिहार दिवस के अवसर पर संध्या 600 से 800 तक बिहार के गौरव गाथा पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन ऑडिटोरियम में किया जायेगा। जिला ,प्रखंड, ग्रामीण स्तर पर खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।

शहर में स्वछंद विचरण करने वाले आवारा पशु लोगों के लिए परेशानी का सबब बने हुए हैं। एक तो इनकी चपेट में आने से आये दिन कई लोग दुर्घटना का शिकार हो जाते हैं। वहीं, दूसरी इनके कारण जाम की समस्या भी खड़ी हो जाती है। शहर के सड़कों के किनारे कूड़ा डंपिंग वाले स्थलों पर अक्सरहां इनका जमावड़ा रहता है। इनकी चपेट में आने से महिलाएं व बच्चे कई बार चोटिल व घायल हो जाते हैं। इन पर किसी तरह का कोई नियंत्रण नहीं है। अक्सरहां आवारा पशु सड़कों के बीच में ही बैठे रहते हैं। जिससे ट्रैफिक की समस्या खड़ी हो जाती है। इस पर रोकथाम के लिए नगर निगम को ठोस पहल करने की जरूरत है। नगर निगम को चाहिए कि आवारा कुत्तो पर नकेल कसने के लिए आवश्यक पहल करें। नगर निगम आवारा कुत्तों को पकड़ने का काम करें। जिससे कि शहर वासियों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो। अभी लोगों में खौफ है। उक्त बातें समाज के विभिन्न वर्ग से वाट्सएप संवाद में उभर कर सामने आयी।

जिला ग्रामीण विकास अभिकरण पर अधिकारियों का कब्जा हो गया है। अभिकरण के मार्गदर्शिका में स्पष्ट है कि जिला ग्रामीण विकास अभिकरण का प्रशासन शासी निकाय द्वारा संचालित होगा तथा शासी निकाय का अध्यक्ष, जिला परिषद अध्यक्ष होंगे। ये बातें जिला परिषद अध्यक्षा ममता राय ने एक प्रेस वार्ता के दौरान कही। उन्होंने बताया कि ग्रामीण विकास विभाग के प्रधान सचिव ने भी अपने पत्रांक- 1403द्वारा स्पष्ट किया है कि अध्यक्ष, जिला परिषद्, जिला ग्रामीण विकास अभिकरण के अध्यक्ष है और उन्हे जिला ग्रामीण विकास अभिकरण द्वारा संचालित सभी योजनाओं की समीक्षा व निगरानी करनी है। इतना ही नहीं मुख्य सचिव, बिहार सरकार द्वारा ग्रामीण विकास विभाग, बिहार सरकार के आदेश में स्पष्ट आदेश निर्गत है कि ग्रामीण विकास विभाग का अध्यक्ष अध्यक्ष जिला परिषद् होगा । अध्यक्ष के नाते सभीशक्तियों व सुविधाओं का उपयोग जिला परिषद् अध्यक्ष द्वारा किया जायेगा।

खेत तक पानी पहुंचाने के लिए ड्रिप व स्प्रिंकलर सिंचाई वरदान साबित होगी। इस तकनीक से सिंचाई करना आसान होगा। दिनों सिंचाई सिस्टम का उपयोग करने वाले किसानों को सिंचाई में 60 प्रतिशत तक पानी की बचत होगी। ड्रिप सिंचाई से उर्वरक के साथ खेत में पटवन करने से 30-40 प्रतिशत तक उर्वरक की खपत कम होगी। ड्रिप व स्प्रिंकलर सिंचाई से उपज में 30 प्रतिशत वृद्धि ड्रिप व स्प्रिंकलर सिंचाई से फसल की सिंचाई करना काफी लाभदायक साबित होगा। इस तकनीक से सिंचाई करने पर उपज में 20-30 प्रतिशत तक वृद्धि होगी। इसके साथ उपजाए गए अनाज की क्वालिटी गुणवत्ता पूर्ण होगी।उद्यान विभाग को लक्ष्य से अधिक मिले आवेदन ड्रिप व स्प्रिंकलर सिंचाई के लिए इस वित्तीय वर्ष में 600 एकड़ का लक्ष्य निर्धारित है। इसके विरुद्ध करीब 650 किसानों ने ऑनलाइन आवेदन किया है। इसमें करीब 220 एकड़ के लिए किसानों को सामान मुहैया करा दिया गया है। ड्रप व स्प्रिंकलर सिंचाई पर 90 प्रतिशत अनुदान ड्रिप व स्प्रिंकलर सिंचाई पर 90 प्रतिशत अनुदान मिलेगा। इसमें कुल लागत का 10 प्रतिशत राशि व जीएसटी 12 प्रतिशत किसान को भुगतान करना होगा।

राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश पर ढाका नगर परिषद व केसरिया नगर निकाय में आसन्न चुनाव की तैयारी शुरू कर दी गई है। ढाका व केसरिया नगर निकाय में होने वाले चुनाव को लेकर मतदाता सूची तैयार करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। मतदाता सूची के फाइनल प्रकाशन की तिथि 3 मई निर्धारित की गई है। इसके पूर्व 24 मार्च को जिला के द्वारा सॉफ्टवेयर के माध्यम से मतदाता सूची का वार्ड वार विखंडन व विखंडीकृत मतदाता सूची के डेटाबेस की जांच होगी। 31 मार्च को मतदाता सूची का पीडीएफ तैयार कर मतदाता सूची के प्रारूप की प्रिंटिंग होगी। 5 अप्रैल को मतदाता सूची के प्रारूप का प्रकाशन किया जायेगा। 5 अप्रैल से 18 अप्रैल तक दावा व आपत्ति प्राप्त करने की तिथि निर्धारित की गई है। 6 से 24 अप्रैल तक दावा आपत्ति निष्पादन के बाद सॉफ्ट वेयर में इंट्री होगी। 25 अप्रैल से 2 मई तक मतदाता सूची का पीडीएफ तैयार कर अंतिम मतदाता सूची की प्रिंटिंग होगी। उल्लेखनीय है कि ढाका नगर परिषद में 25 वार्ड व केसरिया नगर पंचायत में 11 वार्ड का चुनाव होना है। जिला पंचायत राज अधिकारी सादिक अख्तर ने बताया कि ढाका व केसरिया नगर निकाय चुनाव को लेकर मतदाता सूची तैयार करने को लेकर निर्देश दिया गया

भारत सरकार की संस्था सीसीआरटी व मुंशी सिंह महाविद्यालय की संयुक्त साझेदारी में ‘कलेक्टिंग स्टोरीज अंडर डिजिटल डिस्ट्रिक्ट रिपोजिटरी प्रोजेक्ट ऑफ आजादी का अमृत महोत्सव’ विषय पर कार्यशाला का आयोजन संपन्न हुआ।प्रारंभ में नगर के उप महापौर डॉ. लालबाबू प्रसाद, सी.सी.आर.टी.के डिप्टी डायरेक्टर डॉ.राहुल कुमार, कॉलेज के प्राचार्य डॉ.अरुण कुमार, संस्कृति कर्मी अभय अनंत, प्रो.एकबाल हुसैन आदि ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया।अतिथियों का सम्मान प्राचार्य ने किया। मुख्य अतिथि उप महापौर डॉ. ललबाबू प्रसाद ने कहा कि आज उपनिवेशवादी दृष्टिकोण से रचे गए इतिहास में संशोधन व परिवर्धन की नितांत आवश्यकता है। सी. सी. आर. टी.के डिप्टी डायरेक्टर डॉ.राहुल कुमार ने पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से नए इतिहास लेखन के तकनीकी पक्षों से प्रतिभागियों को उन्मुख किया। प्राचार्य डॉ.अरुण कुमार ने कहा कि इतिहास का पुनर्लेखन नए भारत को परवाजी के पंख प्रदान करेगा। संचालन अनिल कुमार वर्मा ने किया। धन्यवाद ज्ञापन डॉ.राहुल कुमार ने किया। मौके पर समन्वयक अभय अनंत,साहित्यकार डॉ.विनय कुमार सिंह,डॉ.एकबाल हुसैन,हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ.रौशनी थीं।

मोतिहारी अभियंत्रण महाविद्यालय में रोबोटिक्स की पढ़ाई को लेकर ई यंत्रा लैब की स्थापना हो रही है। इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के प्रोफेसर डॉ. तबरेज के अंतर्गत विद्यार्थियों को रोबोटिक्स की शिक्षा के लिए इस प्रयोगशाला का निर्माण हो रहा है।इसका उद्देश्य छात्रों को रोबोट बनाना व उसकी तकनीक की जानकारी देना है। ई यंत्रा छात्रों में रोबोटिक्स की वास्तविक समझ विकसित करेगा। इसका मकसद कॉलेज में रोबोटिक्स की पढ़ाई के लिए आधारभूत ढांचा तैयार करना व शिक्षकों को प्रशिक्षित करने की व्यवस्था तैयार करना है। ई यंत्रा रोबोटिक्स परीक्षा हर वर्ष आयोजित होने वाला कार्यक्रम है। इसमें इंजीनियरिंग के छात्र भी भाग ले सकते हैं। परीक्षा में चयनित छात्रों को रोबोटिक्स पर आधारित कीट उपलब्ध कराए जाते हैं।

जिले में मनरेगा योजना से मजदूरों को रोजगार मुहैया कराया गया है। रोजगार के लिए जिले में 9 लाख 73 हजार 769 परिवारों को जॉब कार्ड निर्गत किया गया है। जिसमें 2 लाख 63 हजार 626 परिवारों को रोजगार का डिमांड किया गया। इसमें 2 लाख 96 हजार 376 परिवारों को जॉब ऑफर किया गया।इसके विरुद्ध 2 लाख 20 हजार 277 परिवारों को रोजगार मुहैया कराया गया। इसके बावजूद 33 हजार 349 परिवार रोजगार से वंचित रह गए हैं। इसके अलावा इस साल नए 36 हजार 537 मजदूरों को जॉब कार्ड मुहैया कराया गया है। मनरेगा से संचालित विभिन्न योजनाओं में मजदूरों को रोजगार मुहैया कराया जा रहा है। मनरेगा के डीपीओ अमित कुमार उपाध्याय ने बताया कि मनरेगा गरीब मजदूरों के लिए काफी कारगर साबित हो रही है। जिले में संचालित योजनाओं में रोजगार दिया जा रहा है।नगर निगम बोर्ड की पहली बैठक में बिहार सरकार को प्रस्ताव भेजा गया है। प्रस्ताव भेजकर निगम के उप महापौर डॉ. लालबाबू प्रसाद ने बिहार सरकार के उप मुख्यमंत्री सह नगर विकास मंत्री तेजस्वी यादव से मांग की है। मांग पत्र उप महापौर ने राजद के जिलाध्यक्ष सुरेश प्रसाद यादव को सौंपा । जिसमें बकाए टैक्स में छूट का भुगतान देने, महात्मा गांधी विश्वविद्यालय को 302 एकड़ भूमि उपलब्ध कराने, नगर निगम में आने वाले ग्रामीण क्षेत्र का टैक्स कम होने व कृषि योग्य भूमि पर टैक्स नहीं लगाने आदि की मांग की है।

पीपराकोठी थाना क्षेत्र के कुड़िया गांव में बुधवार को जिला पुलिस की टीम ने छापेमारी कर एके-47 व अन्य हथियारों के साथ कुख्यात बदमाश कुणाल सिंह को गिरफ्तार कर लिया। हत्या, लूट, रंगदारी, फायरिंग, पुलिस के साथ मुठभेड़ संबंधित विभिन्न थानों में उसके खिलाफ 17 मामले दर्ज हैं।एसपी कांतेश कुमार मिश्र का कहना है कि बेतिया कोर्ट में दिनदहाड़े पेशी के दौरान बबलू दुबे की हत्या व रक्सौल के कैम्ब्रिज स्कूल पर फायरिंग के अलावा कई गंभीर आरोप उस पर पहले से रहे हैं। वह अपने पांच साथियों के साथ किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिये षडयंत्र कर रहा था कि पुलिस टीम ने उसे दबोच लिया। उसके अन्य साथी फरार हो गये हैं, जिनकी तलाश में पुलिस टीम छापेमारी कर रही है।

गांधी मैदान मोतिहारी के ग्राउंड-1 पर पूर्वी चंपारण अंडर-19 टीम का कैम्प शुरू हो गया। सुबह 630 से 930 बजे तक यह कैम्प वरिष्ठ खिलाड़ी सह चयनसमिति सदस्य संजय कुमार टुन्ना व राशिद जमाल खान की देख-रेख में आयोजित हुआ। बीसीए टूर्नामेंट कमिटी के कन्वेनर सह सचिव इसीडीसीए सचिव ज्ञानेश्वर गौतम द्वारा दो दिन पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से कैम्प के लिए पू.चम्पारण अंडर-19 क्रिकेट खिलाड़ियों की सूची जारी कर दिया गया था।आज सभी खिलाड़ियों ने जमकर पसीना बहाया। 16 मार्च को भी यह कैम्प निर्धारित समयानुसार संचालित होगा।आज के सत्र में बीसीए टूर्नामेंट कमिटी कन्वेनर सह इसीडीसीए सचिव ज्ञानेश्वर गौतम ने भी खिलाड़ियों के साथ शिरकत की। उन्होंने खिलाड़ियों को खेल से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण मूल-मंत्र दिये व खिलाड़ियों के साथ स्वयं भी योगाभ्यास किया।वरीय चयनकर्ता रामप्रकाश सिन्हा के हवाले से मीडिया प्रभारी सह चयनसमिति सदस्य प्रीतेश रंजन ने बताया कि दो दिवसीय कंडीशनिंग कैम्प के बाद इन खिलाड़ियों को तीन टीम में बांटकर 16 से 19 मार्च के बीच 50-50 ओवर के तीन मैच कराए जाएंगे। कंडीशनिंग कैम्प व मैच में खिलाड़ियों द्वारा दिखाए गए प्रदर्शन,अनुशासन,टीमवर्क, टेम्परामेंट व उनके पूर्व ट्रैक-रिकॉर्ड के आधार पर इन खिलाड़ियों में से 25 खिलाड़ियों की सूची चयन समिति द्वारा 20 मार्च को प्रकाशित किया जाएगा।