motihari दवा की कीमत व जांच का दर बढ़ने से मरीजों की परेशानी बढ़ गयी है। जबकि सस्ती दर पर दवा के लिए जेनरिक व प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र की जिले में भारी कमी है। मात्र एक जेनरिक दवा की दुकान सदर अस्पताल में है। वहीं सदर अस्पताल में भी सभी प्रकार की दवायें उपलब्ध नहीं हैं। जांच की दर व दवाएं हुयीं महंगी जो जांच कुछ महीने पहले तक महज 40 रुपये से सौ रुपये तक हो जाता था, अब उसका रेट दोगुना से लेकर तीन गुणा तक बढ़ गया है। मसलन मधुमेह का जांच 40 रुपये में, यूरिन कल्चर 150 रुपये में, टीसीडीसी 150 रुपये में, ईएसआर 100 रुपये में इसी प्रकार अन्य जांच का रेट भी कम था। मगर अब यूरिन कल्चर हजार रुपये में, मधुमेह की जांच सौ रुपये में हो रहा है। इसी तरह अन्य जांच का रेट भी बढ़ गया है। स्थिति यह है कि इलाज में सामान्य परिवार को कर्ज लेना पड़ता है। 281 की जगह मिल रही मात्र 94 प्रकार की दवा बताते हैं कि सरकारी अस्पताल में जांच व 281 प्रकार की दवा देने की सूचना से मरीजो में राहत था। फिलहाल 94 प्रकार की दवा ही सदर अस्पताल में मिल रही है। मगर यह पर्याप्त नहीं है। जांच भी 17 प्रकार का होता है। मगर जांच की संख्या भी बढ़ाना जरूर हो गया है। ऐसे में मरीजों को महंगी दवा व महंगी जांच के लिए निजी दवा दुकान से लेकर निजी जांच घर में जाना पड़ता है। बताते हैं कि अभी के समय में सबसे अधिक बिकने वाली दवा मधुमेह, ब्लड प्रेशर, हार्ट की दवा के अलावे एंटीबायोटिक दवा है। साथ ही पेट की दवा व एलर्जी की दवा के साथ साथ टॉनिक की बिक्री अधिक है। इन दवाओं की कीमत अधिक होने से मरीजों को परेशानी हो रही है। जानकर बताते हैं कि जब अस्पताल में 281 प्रकार की दवा व जांच की सुविधा बढ़ जाएगी तो मरीजों को राहत मिलेगी।

मुम्बई में पोस्टेड कस्टम अधीक्षक आलोक कुमार के चिल्वनिया स्थित आवास पर कस्टम की निगारनी टीम पहुंची। आठ सदस्यीय निगरानी टीम बुधवार की सुबह एक घंटे तक रुकी।टीम कस्टम ऑफिसर की दादी व एक अन्य महिला रिश्तेदार से पूछताछ कर लौट गई । स्थानीय सूत्रों ने बताया कि कस्टम ऑफिसर के मुम्बई स्थित घर पर दो - तीन दिनों से किसी मामले को लेकर जांच चल रही है । मुम्बई में चल रही जांच के सिलसिले में एक टीम यहां भी पहुंची थी। जांच में क्या मिला इसका खुलासा नहीं किया गया है। कस्टम अधिकारी के पिता व मां मुम्बई में ही रहते हैं। डेरा पर सिर्फ उनकी दादी थी।कस्टम अधिकारी का पैतृक गांव पकड़ीदयाल थाना क्षेत्र के सुन्दरपटी में है। जांच टीम के डेरा पर पहुंचने के बाद घर वाले व आसपास के लोग भयभीत हो गये थे। टीम के सदस्यों ने उन्हें समझाया कि डरने की बात नहीं है। विभागीय जांच चल रही है।

मीरगंज की एक लड़की के अपहर्ता को पुलिस ने पीपराकोठी से धर दबोचा। स्थानीय पुलिस ने मीरगंज थाना पुलिस को सहयोग करते हुए उक्त थाना के काण्ड के फरार अभियुक्त को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अभियुक्त स्थानीय थाना क्षेत्र के मुर्दाचक गांव निवासी दिनेश कुमार साह बताया जाता है। थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि दिनेश पर लड़की के अपहरण का मामला मीरगंज थाना में दर्ज था।जिसकी गिरफ्तारी के लिए मीरगंज की पुलिस पीपराकोठी आई थी।जिसमें संयुक्त छापामारी में मुर्दाचक से गिरफ्तार कर लिया गया है। जिसे मीरगंज थाना पुलिस अपने साथ ले गई।

मोतिहारी जिले के एलएनडी कॉलेज में बीएड विभाग के सौजन्य से 13-14 मार्च, 2023 को भारतीय दार्शनिक अनुसंधान परिषद् द्वारा संपोषित दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन किया जाएगा। इस राष्ट्रीय सेमिनार के अध्यक्ष-सह-प्राचार्य प्रो.(डॉ.) अरुण कुमार के अनुसार राष्ट्रीय संगोष्ठी का विषय है ‘राष्ट्रीय शिक्षा नीति के संदर्भ में दर्शन, विज्ञान और प्रौद्योगिकी’। आयोजन सचिव-सह-बीएड विभागाध्यक्ष डॉ.परमानंद त्रिपाठी ने बताया कि इस राष्ट्रीय सेमिनार में अभी तक कुल 41 फैकल्टीज, शोधार्थी व विद्यार्थियों ने पंजीकरण कराकर अपना शोध पत्र समर्पित किया है। हिंदी व अंग्रेजी दोनों ही माध्यमों में शोध पत्र समर्पित किए गए हैं। मीडिया प्रभारी डॉ. कुमार राकेश रंजन के अनुसार इस सेमिनार के कुल चार सत्र निर्धारित हैं। 13 मार्च को उद्घाटन सत्र व प्रथम तकनीकी सत्र ,14 मार्च को द्वितीय तकनीकी सत्र व समापन सत्र का आयोजन किया जाएगा। प्रथम तकनीकी सत्र व द्वितीय तकनीकी सत्र में शोध पत्रों को प्रस्तुत किया जाएगा।

बिहार तलवारबाजी संघ के तत्वावधान में पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, कंकड़बाग, पटना में 10 से 11 मार्च तक आयोजित 26वीं सीनियर राज्य स्तरीय तलवारबाजी प्रतियोगिता के बालक श्रेणी में पूर्वी चम्पारण जिला टीम दो स्वर्ण व एक कांस्य पदक के साथ उपविजेता रही। पूर्वी चम्पारण तलवारबाजी संघ के संयुक्त सचिव अप्पु कुमार ने बताया कि पूर्वी चम्पारण से तलवारबाजी के फॉयल इवेंट में शिवम कुमार ने सेमीफाइनल में नालंदा के ऋषिकेश कुमार को 15-4 से हराकर फाइनल के लिए अपनी जगह बनाई। वहीं फाइनल मैच में पटना के कुश कुमार को 15-2 से हराकर स्वर्ण पदक हासिल किया। वहीं तलवारबाजी के ईपी स्पर्द्धा में सन्नी प्रकाश ने पटना के गोपाल कुमार को 15-4 से हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाई । सेमीफाइनल में पूर्वी चम्पारण के उत्कर्ष कुमार को 15-10 से हराकर फाइनल के लिए अपनी जगह बनाई। फाइनल मैच में पटना के सिद्धार्थ कुमार को 12-7 से हराकर स्वर्ण पदक हासिल किया। जबकि, उत्कर्ष कुमार को सेमीफाइनल में पूर्वी चम्पारण के ही सन्नी प्रकाश से हारने की वजह से कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा।राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में पदक प्राप्त करने वाले खिलाड़ी 24 मार्च से 28 मार्च तक महाराष्ट्र के पुणे में आयोजित सीनियर राष्ट्रीय तलवारबाजी प्रतियोगिता में बिहार का प्रतिनिधित्व करेंगे। मौके पर संघ के अध्यक्ष साज़दि रजा, उपाध्यक्ष जीवेश कुमार सिंह, सचिव अशफाक अहमद, कोषाध्यक्ष विकास कुमार, रवि कुमार थे।

एच3 एन 2 इंफ्लुएंजा वायरस को लेकर जिला को अलर्ट कर दिया है। अभी जिला में इसका कोई केस नहीं मिला है। इसके बावजूद स्वास्थ्य विभाग पूरी तैयारी में जुटा है। इसके लिए सारी व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त रखने का निर्देश दिया गया है। इस बीमारी से जुड़ी सभी दवा की व्यवस्था सदर अस्पताल से लेकर प्राथमिक चिकित्सा केंद्र पर रखने का निर्देश दिया गया है। विदित हो कि पिछले कुछ दिनों से सर्दी, खांसी व बुखार के मामले तेजी से बढ़े हैं। ़खास कर 15 साल के कम उम्र के बच्चे व 50 साल से अधिक उम्र के लोग अधिक प्रभावित हो रहे हैं। तीन दिन में बुखार नहीं उतरने पर इसकी जांच जरूरी है। यह एक से दूसरे में फैलने वाली वायरल बीमारी है। इससे बचाव के लिए मास्क लगाने की सलाह दी जा रही है। बताया जाता है कि खांसी ठीक होने में लंबा समय ले रहा है। जिसको लेकर डॉक्टरों ने लोगों से अपील की है कि बगैर डाक्टर से दिखाए एंटीबायोटिक दवा नहीं लें। क्योंकि बेवजह एंटीबायोटिक दवा खाने से शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता कम हो जाती है। जिससे वायरस की चपेट में ऐसे लोग जल्द आ जाते हैं।

हिंदू नवजागरण मंच का द्विवार्षिक जिला अधिवेशन भूमिहार ब्राह्मण छात्रावास के सभागार में सम्पन्न हुआ। जिसकी अध्यक्षता जिला प्रधान रमाकांत शर्मा शास्त्रत्त्ी ने की। कार्यक्रम की शुरुआत वैदिक मंत्रोच्चार व दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम में विगत दो वर्षों की संगठनात्मक समीक्षा तथा आगामी दो वर्षों के लिए जिला कार्यकारी मंडल का गठन एवं कार्ययोजना प्रस्तुत की गयी। जिला मुख्य कार्यकारी दिनेश कुमार ने कहा कि संगठन जिला के पांच सौ गांवों में मंगल मिलन केंद्र स्थापित करने का लक्ष्य लेकर कार्य करेगा। साथ ही संगठन विस्तार के लिए जिले के एक हजार गांवों में संपर्क स्थापित करने का लक्ष्य रखा गया है। मुख्य संरक्षक प्रो शोभाकांत चौधरी के द्वारा सत्र 2023-25 के जिला मंगल समिति के लिए जिला प्रधान रमाकांत शर्मा शास्त्रत्त्ी, जिला मुख्य कार्यकारी दिनेश कुमार, जिला उप प्रधान शम्भु प्रसाद जायसवाल एवं सुरेश नारायण पाण्डेय, कोषाध्यक्ष राजेश्वर प्रसाद सिंह, जिला कार्यकारी संजय कुमार तिवारी,शशि भूषण शर्मा,आन्नद मिश्र, कुन्दन कुमार, तुलसी प्रसार प्रमुख त्रिलोकी नाथ चौधरी, शास्त्रत्त् प्रसार प्रमुख उचित नारायण झा, शस्त्रत्त् प्रसार प्रमुख ओमप्रकाश सिंह, बौद्धिक प्रमुख रमेश यादव, मंगल यात्रा प्रमुख शैलेन्द्र तिवारी, कार्यालय प्रमुख राममनोहर, संरक्षक मंडल के सदस्य मुरारी शरण पांडे, अरविंद मिश्रा, जगदीश प्रसाद, सुरेश प्रसाद सिंह का प्रस्ताव रखा जिसे सदन द्वारा अनुमोदन किया गया। नवनियुक्त जिला प्रधान द्वारा मोतिहारी, ढाका, पताही,अरेराज, पकड़ीदयाल, केसरिया,पीपरा कोठी प्रखंडों में प्रखंड मंगल समिति एवं जिले के शेष सभी प्रखंडों के लिए संरक्षक एवं संयोजक की घोषणा की गई। धन्यवाद ज्ञापन मुरारी शरण पांडे एवं मंच संचालन संजय कुमार तिवारी ने किया।

जिले में पहली अप्रैल से मिनिमम वैल्युएशन रजिस्ट्रेशन(एमवीआर) लागू होगी। सभी निबंधन कार्यालयों में नये एमवीआर से जमीन की रजिस्ट्री होगी। सरकार के नये निर्देश के मुतलिक 32 प्रतिशत तक एमवीआर बढ़ाने की तैयारी है। नया एमवीआर लागू होने से जमीन की रजिस्ट्री महंगी हो जाएगी। इसको लेकर जिला अवर निबंधन कार्यालय ने तैयारी शुरू कर दी है। नया एमवीआर लागू होने पर जिला अवर निबंधन कार्यालय मोतिहारी, केसरिया, ढाका, छौड़ादानो, अरेराज,चकिया, पकड़ीदयाल व रक्सौल निबंधन कार्यालयों में बढ़े हुए निबंधन शुल्क पर जमीन की रजिस्ट्री होने लगेगी। ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में लागू होगा नया एमवीआर सरकार के निर्देशानुसार ग्रामीण व शहरी क्षेत्र के भूमि की खरीद बिक्री पर इसे लागू करने की तैयारी है। नया एमवीआर लागू होने पर ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में निबंधन शुल्क पहले की तुलना में अधिक भरना होगा। इससे जमीन की खरीद बिक्री करनेवालों को जेबें अधिक ढीली करनी पड़ेगी। उल्लेखनीय है कि ग्रामीण क्षेत्र में वर्ष 2013 व शहरी क्षेत्र में वर्ष 2016 में एमवीआर लागू किया गया था। उसके बाद से निबंधन शुल्क में वृद्धि का मामला जस का तस था।

एनएच 28 पर थाना क्षेत्र के बथना पेट्रोल पम्प के निकट से पुलिस ने रविवार को एक कंटेनर पर लदा तीन सौ कॉर्टून अंग्रेज़ी शराब जब्त किया है। जब्त शराब की कीमत लगभग एक करोड़ रुपया बताया जाता है। मामले में शराब व्यवसायी व कंटेनर के ड्राइवर को गिरफ्तार किया गया है।मिली जानकारी के अनुसार, उक्त कंटेनर शराब लोड कर हरियाणा से शनिवार की रात्रि में ही मेहसी के बथना पेट्रोल पम्प के निकट आकर खड़ी थी । सूत्रों ने बताया कि रविवार को दिन भर कंटेनर वहीं रहता शाम के समय इसको किसी बगल के गांव में तस्कर ले जाते। वहीं से माल छोटे छोटे शराब व्यवसाई के यहां होम डिलेवरी होना था। कंटेनर पर नीचे शराब का कार्टून था। ऊपर कबाड़ रखकर कॉर्टून को ढक दिया गया था ताकि किसी को पता नहीं चल सके। गिरफ्तार कारोबारी संदीप हरियाणा का रहने वाला है। वहीं कंटेनर का चालक मनोज कुमार हरियाणा का रहने वाला है। बरामद शराब में 750 एम एल का सौ कॉर्टून,375 एम एल का सौ कॉर्टून,180 एमएल का सौ कॉर्टून कुल 300 कॉर्टून मैगडोवेल शराब है जिसका कीमत करीब एक करोड़ बतायी गयी है।सूत्रों के अनुसार, कंटेनर कन्टेनर की सूचना किसी ने पटना की टीम को दिया।

पीपराकोठी में बंगरी गुमटी के समीप ओवर ब्रिज के निचे अचानक लगी आग में आधा दर्जनों लोगों के घर जलकर राख हो गए। वहीं देखते-देखते तीन दुकान भी स्वाहा हो गए। हालांकि आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। इस अगलगी की घटना में कपड़ा, अनाज, बर्तन सहित हजारों रुपए की संपत्ति का नुकसान हुआ है। तीन साइकिल भी जल गए। बताया जाता है कि हरपुर बंगरी ओवर ब्रिज के निचे शनिवार को अचानक आग लग गई। जिसमें विश्वनाथ महतो, सनीचर महतो, अनवत महतो, राजिन्द्र महतो, रामदेव महतो सहित आधा दर्जन लोगों के घर व झोपड़ी जलकर राख हो गई। स्थानीय लोगों ने आग को बुझाने का प्रयास किया और अग्निशमन विभाग की टीम को घटना की सूचना दी। हालांकि सूचना पर पहुंची अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया। तब तक पीड़ित परिवार के घर में रखे गए कपड़ा अनाज व बर्तन सहित हजारों रुपए की संपत्ति जलकर राख हो गई। चकिया सीओ हेमंत कुमार झा ने बताया कि क्षति का जायजा लिया जा रहा है।